4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा

WWE
WWE

हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में कई शानदार मैचों का आयोजन देखने को मिल रहा है। ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell मैच का आयोजन देखने को मिलेगा। दोनों ही Raw ब्रांड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे Hell in a Cell में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता है

WWE ने उनके बीच मैच बुक करके जरूर फैंस का ध्यान खींचा है। वो हमेशा ही रोचक मैच देते हैं लेकिन सभी के मन में सवाल होगा कि किन कारणों से उनके बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन देखने को मिल रहा है। इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से उनके बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन देखने को मिलने वाला है।

4- ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच पीपीवी में एकमात्र Hell in a Cell मैच देखने को मिल सकता है

WWE ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया कि रे मिस्टीरियो और रोमन रेंस के बीच SmackDown के एपिसोड में मैच देखने को मिलेगा। इस मैच का आयोजन Hell in a Cell में होने वाला था लेकिन अचानक से उनके बीच SmackDown में मैच तय कर दिया गया। अभी पीपीवी में सिर्फ एक Hell in a Cell मैच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- 5 बातें जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि ब्रॉक लैसनर की WWE Hell in a Cell में वापसी होगी

WWE ने इस बार Hell in a Cell मैच को अनोखा बनाने के लिए यह निर्णय लिया है। पिछले साल 3 Hell in a Cell मैचों का आयोजन हुआ था और इससे फैंस पीपीवी के दौरान बोर हो गए थे। WWE ने इस वजह से बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच इस तरह का मैच तय किया ताकि इसपर सभी का ध्यान जाए और दूसरे Hell in a Cell मैच को लेकर उतनी चर्चा न हो।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

3- बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी को सही तरह से खत्म करने के लिए

बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी काफी समय से जारी है। WrestleMania 37 से पहले वो स्टोरीलाइन का हिस्सा थे और अब लगभग दो महीने बाद भी Raw में वो दुश्मनों के रूप में दिखाई दे रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर के पास बॉबी लैश्ले के चैंपियन रहते हुए टाइटल के लिए चैलेंज करने का अंतिम मौका रहेगा।

ऐसे में उनकी इतनी लंबी दुश्मनी का अंत करने के लिए यह सही मैच रहता। अगर उनके बीच एक साधारण सिंगल्स मैच का आयोजन होता तो शायद फैंस उतने उत्साहित नहीं रहते क्योंकि पहले भी वो मैच लड़ चुके थे। इसके बावजूद अब इस तरह के मैच से दुश्मनी खत्म करने का निर्णय लेकर WWE ने अच्छा काम किया है।

2- WWE चैंपियनशिप का कद बढ़ाने के लिए

WWE सही मायने में पिछले कुछ सालों से सोच समझकर सुपरस्टार्स को चैंपियन बना रहा है। वर्तमान रोस्टर में सभी टैलेंटेड सुपरस्टार्स के पास टाइटल मौजूद है। बतौर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने अबतक शानदार काम किया है। अक्सर WWE चैंपियनशिप मैच को रोचक और ज्यादा अच्छा दिखाने के लिए Hell in a Cell मैचों का आयोजन किया जाता है।

WWE ने पिछले साल Hell in a Cell में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का WWE टाइटल मैच तय किया था। उनके जबरदस्त मुकाबले से WWE चैंपियनशिप का कद बढ़ा और टाइटल चेंज से यह सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया। कुछ ऐसा ही WWE एक बार फिर करने की कोशिश कर रहा है।

1- दोनों Raw के सबसे बड़े सुपरस्टार्स माने जाते हैं

WWE अक्सर स्टीप्यूलेशन का उपयोग सिर्फ बड़े मैचों में करता है। WWE के पास इस समय Raw में सिर्फ चुनिंदा बड़े सुपरस्टार्स मौजूद है। ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले उनमें शामिल है। ऐसे में दो ताकतवर और प्रसिद्ध सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell मैच जरूर ही देखने को मिलना चाहिए।

इसी वजह से WWE ने उन्हें Hell in a Cell मैच में आमने-सामने लाने का निर्णय लिया। वो दोनों ही Raw ब्रांड को बेहतर दिखाने की कोशिश करेंगे और जीत दर्ज करने के अलावा मुकाबले द्वारा सभी का ध्यान भी खींचना चाहेंगे। WWE को Raw से कोई तगड़ा Hell in a Cell मैच तय करना था और इसलिए उनके मुकाबले को चुना गया।

ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE Hell in a Cell 2021 में हो सकती हैं