5 बातें जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि ब्रॉक लैसनर की WWE Hell in a Cell में वापसी होगी

WWE
WWE

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। वो काफी समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। इस सुपरस्टार ने अपना अंतिम मैच रेसलमेनिया (WrestleMania) 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद से ही वो दिखाई नहीं दिए हैं।

पिछले कुछ समय से उनकी वापसी के चांस काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। Hell in a Cell पीपीवी काफी ज्यादा करीब है और WWE ने इस इवेंट के लिए अबतक 4 मैच तय किये हैं। बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell मैच का आयोजन देखने को मिलने वाला है। सभी का मानना है कि इस मैच में ब्रॉक लैसनर की वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- 2 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2021 में रिटायर हो जाना चाहिए और 3 जिन्हें रिटायर नहीं होना चाहिए

इस समय कुछ चीज़ों को देखने पर लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी होने वाली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि ब्रॉक लैसनर की Hell in a Cell 2021 में धमाकेदार वापसी होगी।

5- रोमन रेंस का मैच WWEHell in a Cell से हटाना

रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच Hell in a Cell में मैच देखने को मिलने वाला था। WWE ने हाल ही में घोषणा करते हुए बताया कि इस मुकाबले का आयोजन SmackDown में देखने को मिलेगा। रोमन रेंस WWE के मुख्य सुपरस्टार माने जाते हैं और उनका मैच बड़े इवेंट से हटाना शॉकिंग रहा था।

ये भी पढ़ें:- 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने AEW में जाने के बाद अपना नाम नहीं बदला

किसी को इसका कारण समझ नहीं आ रहा है। अब इसके अलावा बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर का Hell in a Cell मुकाबला ही सबसे चर्चित विकल्प है। इस मैच के अंदर WWE जरूर कुछ खास करेगा और इस वजह से ही यूनिवर्सल टाइटल मैच पीपीवी में नहीं हो रहा है। अब Hell in a Cell पीपीवी का मुख्य मैच WWE चैंपियनशिप के लिए रहेगा और इसमें ब्रॉक लैसनर की वापसी के चांस रहेंगे।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- फैंस की वापसी के पहले ब्रॉक लैसनर का रिटर्न कराने के लिए

अब जल्द ही फैंस की वापसी देखने को मिलेगी। WWE को पिछले एक साल से फैंस की गैरमौजूदगी से काफी नुकसान हुआ है। इसी वजह से उन्होंने ज्यादातर मौकों पर बड़े सुपरस्टार्स का उपयोग नहीं किया। ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स को नहीं बुलाया गया क्योंकि फैंस मौजूद नहीं थे।

इसके बावजूद लगभग एक महीने बाद प्रशंसकों की वापसी देखने को मिलेगी। इसके पहले ब्रॉक लैसनर का रिटर्न कराया जा सकता है। इसके चलते लैसनर की Hell in a Cell में वापसी के चांस काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। वो मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं या इसके बाद भी आ सकते हैं।

3- ब्रॉक लैसनर पहले ही Hell in a Cell में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं

ब्रॉक लैसनर ने पहले भी इसी इवेंट में वापसी की थी। रोमन रेंस ने SummerSlam 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद लैसनर गायब हो गए थे। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच Hell in a Cell मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में लैसनर की धमाकेदार वापसी हुई।

उन्होंने मैच के बीच आकर सैल का गेट तोड़ा और फिर अंदर घुसकर दोनों सुपरस्टार्स पर हमला किया । वो यह चीज़ एक बार फिर Hell in a Cell 2021 में करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वो मैच में आकर बॉबी लैश्ले समेत ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं। एक बार फिर उनकी वापसी के संकेत मिल चुके हैं।

2- ड्रू मैकइंटायर के पास अंतिम मौका होगा और लैश्ले को नए विरोधी की जरूरत होगी

ड्रू मैकइंटायर के पास WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने का अंतिम मौका रहेगा। असल में बॉबी लैश्ले ने शर्त रखी थी कि अगर उनकी जीत होगी तो ड्रू मैकइंटायर उनके चैंपियन रहते हुए कभी भी WWE टाइटल के लिए चैलेंज नहीं करेंगे। सभी को लग रहा है कि बॉबी लैश्ले अपने टाइटल को रिटेन करेंगे।

शर्त के अनुसार ड्रू मैकइंटायर चैलेंज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में लैश्ले को बेहतर विरोधी की जरूरत रहेगी। उनकी नई स्टोरीलाइन की शुरुआत Hell in a Cell से हो सकती है जहां लैसनर आकर बॉबी लैश्ले को चैलेंज कर सकते हैं। WWE ने लास्ट चांस स्टीप्यूलेशन को जोड़कर लैसनर की वापसी के चांस बढ़ा दिए हैं।

1- ब्रॉक लैसनर का कुछ हफ्ते पहले WWE के टेलीविजन पर नाम लेना

ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania 36 के कुछ समय बाद WWE से खत्म हो गया था। इसके बाद से लैसनर का नाम ज्यादातर मौकों पर WWE में नहीं लिया जाता था और सुपरस्टार्स भी उनके नाम का उतना जिक्र नहीं करते थे। WWE काफी बड़ा प्रमोशन है और वो किसी भी ऐसे सुपरस्टार का नाम लेने के बारे में नहीं सोचता, जो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है।

WWE ने पिछले कुछ सालों में सीएम पंक, क्रिस जैरिको और डीन एम्ब्रोज़ जैसे बड़े सुपरस्टार्स से जुड़ी चीज़ों को मिटाने की कोशिश की है। लैसनर का नाम भी WWE में लिया नहीं गया था लेकिन कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर का नाम दूसरे सुपरस्टार्स द्वारा उपयोग होते हुए दिखाई दिया। इससे संकेत मिलते हैं कि लैसनर की जल्द ही वापसी होगी और Hell in a Cell बेहतर विकल्प रहेगा।

ये भी पढ़ें:- 3 धमाकेदार मुकाबले जो WWE को Hell in a Cell में जरूर बुक करने चाहिए