WWE सीजन 2021 के पहले पीपीवी यानी Royal Rumble के धमाकेदार आयोजन के लिए तैयार है, जिसके लिए मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के अलावा कई दिलचस्प मैचों का ऐलान किया जा चुका है। WWE ने सभी को चौंकाते हुए कई सुपरस्टार्स को Royal Rumble मैच से बाहर रखने का फैसला लिया है।And Badder than ever!!! #NoOnesSafe https://t.co/BAPwe5v17W— Braun Strowman (@BraunStrowman) January 30, 2021इस बीच ऐज(Edge) और ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की Royal Rumble में सरप्राइज़ एंट्री करवाने के बजाय उससे पहले ही वापसी करवा दी गई है। अभी तक समझ पाना मुश्किल रहा है कि WWE अधिकारियों ने साल 2021 के पहले पीपीवी के लिए आखिर क्या बड़े प्लान तैयार किए हैं।ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 से जुड़ी 5 रोचक चीजें जो आपको जाननी चाहिएस्मैकडाउन(SmackDown) के हालिया एपिसोड में स्ट्रोमैन की वापसी हुई, जहां उन्होंने सैमी जेन(Sami Zayn) और सिजेरो(Cesaro) की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों से अवगत कराएंगे जो बताते हैं कि क्यों स्ट्रोमैन की वापसी Royal Rumble 2021 से पहले ही करवा दी गयी।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकते हैंWWE Royal Rumble 2021 पीपीवी को दिलचस्प बनाने के लिएThe Strowman Express rolled in to the blue brand on a WILD Friday Night #SmackDown! @BraunStrowman Full results 👉 https://t.co/VAxXJVzfQh pic.twitter.com/EIpNl5PNcz— WWE (@WWE) January 30, 2021WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी को दिलचस्प बनाना ही ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी का सबसे बड़ा मकसद नजर आता है। मेंस Royal Rumble मैच के 70% प्रतिभागियों के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं। जिसमें रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ऐज और जैफ हार्डी जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।द मॉन्स्टर अमंग मेन ने SmackDown में हील सुपरस्टार्स पर अटैक किया, जो दर्शाता है कि उन्होंने बेबीफेस कैरेक्टर में वापसी की है। संभावनाएं अत्यधिक हैं Royal Rumble 2021 के बाद उन्हें किसी बड़े हील सुपरस्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है।ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Royal Rumble मैचों में सबसे ज्यादा बार एलिमिनेट कियास्ट्रोमैन मौजूदा रोस्टर के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए Royal Rumble मैच में उनकी मौजूदगी ही कंपनी को काफी फायदा पहुंचा सकती है। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वो कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।