4 बड़े कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन की WWE Royal Rumble 2021 से पहले ही वापसी करवा दी गई

ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस

WWE सीजन 2021 के पहले पीपीवी यानी Royal Rumble के धमाकेदार आयोजन के लिए तैयार है, जिसके लिए मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों के अलावा कई दिलचस्प मैचों का ऐलान किया जा चुका है। WWE ने सभी को चौंकाते हुए कई सुपरस्टार्स को Royal Rumble मैच से बाहर रखने का फैसला लिया है।

इस बीच ऐज(Edge) और ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की Royal Rumble में सरप्राइज़ एंट्री करवाने के बजाय उससे पहले ही वापसी करवा दी गई है। अभी तक समझ पाना मुश्किल रहा है कि WWE अधिकारियों ने साल 2021 के पहले पीपीवी के लिए आखिर क्या बड़े प्लान तैयार किए हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2021 से जुड़ी 5 रोचक चीजें जो आपको जाननी चाहिए

स्मैकडाउन(SmackDown) के हालिया एपिसोड में स्ट्रोमैन की वापसी हुई, जहां उन्होंने सैमी जेन(Sami Zayn) और सिजेरो(Cesaro) की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ कारणों से अवगत कराएंगे जो बताते हैं कि क्यों स्ट्रोमैन की वापसी Royal Rumble 2021 से पहले ही करवा दी गयी।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकते हैं

WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी को दिलचस्प बनाने के लिए

WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी को दिलचस्प बनाना ही ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी का सबसे बड़ा मकसद नजर आता है। मेंस Royal Rumble मैच के 70% प्रतिभागियों के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं। जिसमें रैंडी ऑर्टन, रे मिस्टीरियो, ऐज और जैफ हार्डी जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

द मॉन्स्टर अमंग मेन ने SmackDown में हील सुपरस्टार्स पर अटैक किया, जो दर्शाता है कि उन्होंने बेबीफेस कैरेक्टर में वापसी की है। संभावनाएं अत्यधिक हैं Royal Rumble 2021 के बाद उन्हें किसी बड़े हील सुपरस्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Royal Rumble मैचों में सबसे ज्यादा बार एलिमिनेट किया

स्ट्रोमैन मौजूदा रोस्टर के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए Royal Rumble मैच में उनकी मौजूदगी ही कंपनी को काफी फायदा पहुंचा सकती है। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वो कितने सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

सैथ रॉलिंस की गैरमौजूदगी में SmackDown को बड़े सुपरस्टार की जरूरत थी

पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस नवंबर 2020 से ही ब्रेक पर चल रहे हैं और अभी तक उनके इन रिंग रिटर्न को लेकर कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं। उनकी गैरमौजूदगी में SmackDown को एक बड़े सुपरस्टार की सख्त जरूरत थी।

हालांकि स्ट्रोमैन Raw रोस्टर का हिस्सा हैं, लेकिन जब तक एडम पीयर्स उनके सस्पेंशन को हटा नहीं देते वो रेड ब्रांड में नहीं जा सकते। हालांकि SmackDown में डेनियल ब्रायन, रे मिस्टीरियो और केविन ओवेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं, लेकिन केविन के अलावा कोई भी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है, इसलिए ब्रॉन की वापसी का महत्व और भी बढ़ जाता है।

रोमन रेंस से बदला लेने के लिए

WWE Summerslam 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs द फीन्ड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस का दखल ही द मॉन्स्टर अमंग मेन की चैंपियनशिप हार का कारण बना था। वहीं Payback 2020 में रोमन चैंपियन बने और अभी भी बने हुए हैं।

हालांकि उन्हें रीमैच मिला, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। मगर SmackDown की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्ट्रोमैन ही रोमन के सबसे बेहतर प्रतिद्वंदी नजर आते हैं। उनके Royal Rumble मैच में जीत की संभावना कम है, लेकिन वो रोमन vs ओवेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर आसानी से चैंपियन के दुश्मन बन सकते हैं।

Raw से ज्यादा SmackDown को उनकी जरूरत है

ये बात जगजाहिर है कि Raw से ब्रॉन स्ट्रोमैन को सस्पेंड कर दिया गया था। Raw, जहां मिड-कार्ड डिविजन का भार द मिज़, जॉन मॉरिसन, द हर्ट बिजनेस संभाल रहे हैं। वहीं रैंडी ऑर्टन-एलेक्सा ब्लिस-द फीन्ड की स्टोरीलाइन के अलावा ड्रू मैकइंटायर भी WWE चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं।

दुर्भाग्यवश SmackDown बड़ी स्टोरीलाइंस के मामले में पिछड़ता नजर आया है। स्ट्रोमैन के आने से WWE की ब्लू ब्रांड को जरूर हल्का सहारा मिला होगा और उम्मीद होगी कि वापसी के बाद उन्हें मिड-कार्ड डिविजन में शामिल किए जाने के बजाय बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाएगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications