एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2021 पीपीवी काफी ज्यादा खास रहने वाला है। WWE ने इसके लिए कई बड़ी घोषणाएं कर दी है। कई सालों बाद फैंस इस इवेंट के लिए ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच होने वाला है। इसके साथ ही स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के लिए भी मैच होगा।SmackDown के अंतिम एपिसोड में बड़ी घोषणा हुई। इस दौरान पता चला कि SmackDown ब्रांड के सुपरस्टार्स के बीच Elimination Chamber मैच होगा और विजेता को उसी इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलेगा। Elimination Chamber मैच में डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस, जे उसो, सिजेरो, सैमी जेन और किंग कॉर्बिन मौजूद है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें;- 5 धमाकेदार Elimination Chamber मैच जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगेकई लोगों का मानना है कि सिजेरो को मैच में जीत मिलनी चाहिए। कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि सिजेरो को Elimination Chamber मैच जीतना चाहिए और फिर रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए। इसलिए हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह रोमन रेंस और सिजेरो के बीच Elimination Chamber में मैच होना चाहिए।4- रोमन रेंस के साथ Elimination Chamber में मैच लड़ने के लिए सिजेरो के पास काफी अच्छा मोमेंटम हैCesaro gon win the Chamber match, he prob gonna have the most eliminations. Then have a decent length match with Reigns to prove he has heart and that drive to be champion. Reigns will double Spear him for good measure and pick up the win. And that’s the start of Cesaro’s push pic.twitter.com/ohEJzenV8N— ⏳Brotha Monty🏹 (@BrothaMonty) February 14, 2021Elimination Chamber में 6 सुपरस्टार्स मौजूद है। इस दौरान सबसे अच्छा मोमेंटम सिजेरो के पास ही है। डेनियल ब्रायन को कुछ हफ्ते से हार मिल रही है। इसके साथ ही सैमी जेन और किंग कॉर्बिन भी अपनी अंतिम दुश्मनी में हारकर आए हैं। केविन ओवेंस को भी अपने अंतिम कुछ बड़े मुकाबलों में हार मिली है।ये भी पढ़ें:- WWE Elimination Chamber इतिहास के 5 सबसे खतरनाक पलजे उसो काफी समय से मैच ही नहीं लड़े हैं। ऐसे में सिजेरो ही एक ऐसे सुपरस्टार है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही मैच में जीत दर्ज करते जा रहे हैं। पिछले हफ्ते उनका फेस टर्न भी हुआ था और इसके चलते उनके पास काफी अच्छा गति है। ऐसे में रोमन के खिलाफ वो सबसे बेहतर विकल्प रहेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।