4 कारण क्यों रोमन रेंस ने Hell in a Cell में जीत दर्ज करके सबको चौंकाया

WWE
WWE

WWE के Hell in a Cell पीपीवी का समापन देखने को मिल गया है। इस शो की शुरुआत ही शानदार तरीके से देखने को मिली थी। दरअसल, रोमन रेंस और जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए Hell in a Cell 'आई क्विट' मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स ने पिछले पीपीवी में अच्छा मैच दिया था और इस बार ज्यादा उम्मीदें थी।

इस वजह से दोनों सुपरस्टार्स के बीच Hell in a Cell मैच रोचक रहने वाला था। दोनों सुपरस्टार्स ने यहां उम्मीदों के अनुसार अच्छा मैच दिया। शानदार मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। साथ ही अंत सबसे ज्यादा शॉकिंग था। दरअसल, जे उसो को चेक करने के लिए उनके भाई जिमी आए थे। इस दौरान रोमन रेंस ने जिमी उसो को अपने सबमिशन में फंसा लिया। इस वजह से जे उसो को अपने भाई को बचाने के लिए 'आई क्विट' बोलना ही पड़ा।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के अपने भाई को अधमरा करने के बाद छलके आंसू, मैच के दौरान मचा जबरदस्त बवाल

हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर रोमन रेंस के मैच का अंत चौंकाने वाला क्यों था। इसलिए हम रोमन रेंस की Hell in a Cell 'आई क्विट' मैच में जीत के कारणों पर नजर डालेंगे।

4- Hell in a Cell मैच में जीत से रोमन रेंस तगड़े हील बन सकते थे

रोमन रेंस को हील बने ज्यादा समय नहीं हुआ है फिर भी वो जबरदस्त काम कर पा रहे हैं। द बिग डॉग ने क्लैश ऑफ चैंपियंस में जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज की थी और इसके बाद उन्हें बतौर हील काफी ज्यादा फायदा हुआ था। उनके Hell in a Cell मैच की स्टीप्यूलेशन खतरनाक थी और इससे रोमन को फायदा मिल रहा था।

साथ ही मैच के इस अंत में रोमन रेंस को और बड़ा हील बना दिया है। उन्होंने मैच में दोनों सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर दी थी और इस वजह से ही हर कोई उन्हें बू कर रहा था। देखा जाए तो रोमन रेंस को फायदा जरूर हुआ है।

ये भी पढ़ें:- 141 किलो के फेमस WWE सुपरस्टार को उसके दोस्त ने दिया चौंकाने वाला धोखा, फैंस भी हुए बुरी तरह हैरान

3- रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन को और आगे लेकर जाने के लिए

रोमन रेंस की इस तरह से जीत ने संकेत दे दिए हैं कि भाइयों के बीच की ये स्टोरीलाइन आगे भी जारी रहने वाली हैं। दरअसल, मैच में जे उसो ने अपनी मर्जी से 'आई क्विट' नहीं बोला था।

रोमन रेंस ने जिमी उसो को अपने जाल में फंसा लिया था और इसके चलते उन्हें मैच हारना पड़ा।मैच के बाद जे और जिमी दोनों ही रोमन को घूर रहे थे। इससे साफ हो गया कि स्टोरीलाइन का अंत करने के लिए इस तरह से रोमन को जीत मिली।

2- रोमन रेंस के टाइटल रैन को लंबा बनाने के लिए

रोमन रेंस ने अभी यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद तीन बार टाइटल को डिफेंड किया है। तीनों ही मौकों पर उन्हें रोकना मुश्किल रहा है। ऐसे में अगर Hell in a Cell में जे उसो इस तरह हार नहीं मानते तो मैच ज्यादा लंबा चलता।

साथ ही रोमन रेंस बतौर हील कमजोर पड़ जाते। इस तरह से मैच के अंत और रोमन की जीत से पता चल गया कि आने वाले कई महीनों तक रेंस को रोक पाना मुश्किल है और वो लंबे समय के लिए यूनिवर्सल टाइटल को अपने पास रखेंगे।

1- रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच भविष्य में दुश्मनी टीज़ करने के लिए

WWE भविष्य के लिए रोमन रेंस और द रॉक के बीच रेसलमेनिया मैच प्लान कर रहा है। इस वजह से उनके परिवार के दो प्रसिद्ध WWE सुपरस्टार्स पहले ही एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।

अगर रॉक वापस आने वाले हैं तो WWE को रेसलमेनिया तक स्टोरीलाइन को आगे लेकर जाना होगा। ऐसे में जे उसो के साथ स्टोरीलाइन खत्म होने के बाद रोमन का सामना जिमी से हो सकता है। अभी वो फिट नहीं है और भविष्य के लिए स्टोरीलाइन टीज़ करने के लिए रोमन रेंस को इस तरह जीत मिली।

ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स LIVE: 25 अक्टूबर, 2020

Quick Links