4 कारण क्यों द फीन्ड की WrestleMania 37 में चौंकाने वाली हार हुई

WWE
WWE

रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 की नाईट 1 में मिली सफलता के बाद दूसरी नाईट से भी काफी उम्मीदें थी। देखा जाए तो पीपीवी अच्छा रहा। इसके बावजूद WWE ने WrestleMania की शुरुआत में ही फैंस को सरप्राइज दे दिया। दरअसल, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और द फीन्ड (The Fiend) के बीच सिंगल्स मैच से शो की शुरुआत देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरुआत अनोखे तरीके से हुई थी।

द फीन्ड ने बॉक्स के अंदर से एंट्री की थी और वहीं से मुकाबले की शुरुआत हो गई थी। मैच में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड दोनों ने ही एक-दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। कई मौकों पर लगा कि मैच का अंत हो जाएगा लेकिन मुकाबला थोड़ा लंबा चला। अंत में फीन्ड ने ऑर्टन को सिस्टर एबीगेल में फंसा किया था और वो जीत के करीब थे।

ये भी पढ़ें:- द फीन्ड की WrestleMania में करारी हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्सा

इस दौरान एलेक्सा ब्लिस डिब्बे के ऊपर बैठी थी और फीन्ड उन्हें देखने लगे। इससे उनका ध्यान भटक गया और रैंडी ऑर्टन ने उनपर RKO लगाकर जीत दर्ज की। हर किसी के मन में सवाल होगा कि आखिर क्यों रैंडी ऑर्टन को फीन्ड पर बड़ी जीत मिली। इसलिए हम 4 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रैंडी ऑर्टन को बड़ी जीत मिली।

4- WrestleMania में द फीन्ड के इस कैरेक्टर का पूरी तरह से अंत करने के लिए

द फीन्ड ने कुछ समय पहले अपने नए लुक के साथ वापसी की थी। लग रहा था कि वो उस जले हुए लुक में ही WrestleMania के दौरान दिखाई देंगे। इसके बावजूद फीन्ड एक नए लुक के साथ WrestleMania के दौरान दिखाई दिए। खैर, पहले ही फीन्ड को काफी हार मिल चुकी हैं और अब कोई भी इस कैरेक्टर को सीरियस नहीं लेता।

ये भी पढ़ें:- द फीन्ड को WrestleMania में उनके साथी ने दिया 'धोखा', WWE दिग्गज ने 3 डीडीटी और 1 RKO मारकर किया धराशाई

ऐसे में WrestleMania एक अच्छी जगह रहती जहां वो इस जबरदस्त कैरेक्टर को पूरी तरह खत्म करते। साथ ही रैंडी ऑर्टन को भी WrestleMania में जीत के साथ इस कैरेक्टर को खत्म करने से फायदा मिलता। देखा जाए तो द फीन्ड की इस हार का कारण यही हो सकता है कि WWE अब आगे इस कैरेक्टर को उपयोग नहीं करना चाहता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- रैंडी ऑर्टन को ज्यादा अच्छा दिखाने के लिए

रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड की पूरी स्टोरीलाइन में हमेशा ही द वाईपर का पलड़ा भारी रहा है। WWE ने उन्हें ज्यादा बेहतर दिखाया है। उनके साथ माइंड गेम्स जरूर हुए हैं लेकिन मुकाबलों में इस दिग्गज ने ज्यादा बेहतर काम किया है। TLC 2020 में भी उन्हें ही फीन्ड पर एक बड़ी जीत मिली थी।

WrestleMania में रैंडी ऑर्टन को ज्यादा बेहतर दिखाने के लिए उन्हें फीन्ड पर जीत दिलाई गई। रैंडी ऑर्टन को इस जीत से जरूर ही फायदा हो सकता है और वो आगे वर्ल्ड टाइटल की स्टोरीलाइन या किसी भी दुश्मनी का हिस्सा बन सकते हैं। रैंडी ऑर्टन को WWE अच्छा दिखाने की कोशिश कर रहा है।

2- WrestleMania में सबसे बड़ा शॉक देने के लिए

WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में WWE हमेशा ही शॉक्स और सरप्राइज देता है। WrestleMania 37 की नाईट 1 को भी कंपनी ने कई सारे सरप्राइज दिए। उसी तरह नाईट 2 में भी अपने फैंस को चौंकाने के लिए उन्होंने द फीन्ड की हार बुक की। हर एक फैन उम्मीद कर रहा था कि फीन्ड की जीत होगी।

इसके बावजूद जब रैंडी ऑर्टन को द फीन्ड पर जीत मिली तो सबको बड़ा शॉक लगा। किसी को यकीन नहीं हो रहा था। साथ ही एलेक्सा ब्लिस की वजह से हार होने से फैंस को ज्यादा बड़ा शॉक लगा क्योंकि कोई WrestleMania में इस तरह के धोखे की उम्मीद नहीं कर रहा था। इसके चलते सबको सरप्राइज मिला।

1- द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस की दुश्मनी दिखाने के लिए

द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस लगभग पिछले एक साल से लगातार साथ दिखाई दे रहे हैं। उनकी जोड़ी ने कई सारे फैंस का ध्यान खींचा था। लग रहा था कि उन दोनों को अब पूरी तरह से अलग करना मुश्किल रहने वाला है। एलेक्सा ब्लिस की वजह से ही फीन्ड ने आग में जलने के बाद भी वापसी की थी।

इसके बावजूद उन्होंने ही दिग्गज को धोखा दे दिया। WWE ने WrestleMania में फीन्ड की हार बुक की क्योंकि इससे भविष्य में उनके बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती हैं। WWE ने इसके चलते ही ये बड़ा निर्णय लिया और देखा जाए तो दोनों ही सुपरस्टार्स की दुश्मनी की शरुआत Raw से ही हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE WrestleMania 37 नाईट 1 में देखने को मिली