WWE में ढेरों सुपरस्टार्स काम करते हैं। इस दौरान कई ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें हर हफ्ते मैच लड़ने का मौका मिल जाता है। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स हर महीने मैच लड़ लेते हैं। WWE में कई सारे पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स काम करते हैं। इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो सिर्फ बड़े मौकों पर अपनी वापसी कर लेते हैं। इसके चलते WWE के अंदर पर समय-समय पर पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स दिखाई दे जाते हैं।7 years ago since The Undertaker's Streak ended, but people still ask:Was Brock Lesnar truly the right guy to break it? pic.twitter.com/lMGpaxeLrA— Cʀᴀғᴛ (@ClaymoreSZN) April 6, 2021ये भी पढ़ें:- WWE ने दिग्गज समोआ जो सहित अचानक 10 बड़े रेसलर्स को बाहर निकाल कर मचाया बवाल, कंपनी में मची अफरातफरीइसके बावजूद कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिन्होंने काफी समय से मैच नहीं लड़ा है। कई टॉप स्टार्स ऐसे भी है जिन्हें WWE के अंदर मुकाबला लड़े हुए एक साल या उससे ज्यादा समय हो गया है। इसलिए हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने WWE के अंदर लगभग एक साल से कोई भी मकाबला नहीं लड़ा है।4- WWE दिग्गज द अंडरटेकरWrestleMania 25. The Undertaker vs Shawn Michaels. 12 years ago today. pic.twitter.com/bdtyz1Q695— Randy Cruz (@randyjcruz) April 5, 2021द अंडरटेकर को WWE में मैच लड़े हुए लगभग एक साल से ज्यादा समय हो गया है। उन्होंने अपना अंतिम मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद उनके इस मुकाबले की काफी तारीफें हुई थी। लग रहा था कि वो आगे भी रेसलिंग करेंगे। इसके बावजूद उन्होंने रिटायर होने का निर्णय लिया।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें रिलीज करके WWE ने अच्छा निर्णय लिया और 2 जिन्हें बाहर करना बड़ी गलती थीइसके बाद Survivor Series में उनका फेयरवेल देखने को मिला। इसके बाद लगभग तय हो गया कि टेकर कभी भी एक्शन में दिखाई नहीं देंगे। सबको लग रहा था कि अंडरटेकर फिर वापसी करेंगे। इसके बावजूद उन्हें अपना अंतिम मैच लड़े हुए एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है। अब शायद ही इस दिग्गज रेसलर की कभी वापसी देखने को मिलेगी। उनका इन-रिंग करियर अब खत्म हो गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।