डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस में अब कुछ ही समय रह गया है और कंपनी ने कई सारे अच्छे मैच बुक किए हैं। इस इवेंट में कुल 8 चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है और इसके अलावा हमें यहां किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का विजेता भी देखने को मिलेगा।
क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस अपने टैग टीम पार्टनर ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। इसके अलावा दोनों सुपरस्टार्स का रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डॉल्फ ज़िगलर और बॉबी रूड के खिलाफ मैच होगा। साशा बैंक्स का जबरदस्त वापसी के बाद बैकी लिंच के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को वापसी के बाद चैलेंज कर सकते हैं
WWE को इस इवेंट को खास जरूर बनाना होगा क्योंकि यह सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के पहले का अंतिम शो है। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए WWE को कुछ सुपरस्टार्स की वापसी करानी चाहिए। आइए नजर डालते हैं 4 सुपरस्टार्स पर जो क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में वापसी कर सकते हैं।
#4 ल्यूक हार्पर
हार्पर लंबे समय से WWE के एक्शन से दूर है। WWE के पास पिछले कुछ समय से उनके लिए क्रिएटिव प्लान्स नहीं थे। स्मैकडाउन के एपिसोड में हमने देखा की रोवन ने रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन पर अटैक किया था।
देखकर लग रहा है कि WWE ब्रायन और रेंस को साथ में लाने के बारे में विचार रह रहा है। अगर ऐसा कुछ होता है तो एरिक रोवन की मदद करने के लिए हमें ल्यूक हार्पर की वापसी देखने को मिल सकती है।
#3 रुसेव
हार्पर की तरह ही रुसेव भी कई महीनों से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। WWE ने कभी भी उन्हें सही तरह बुक नहीं किया है। कंपनी ने कुछ समय पहले से ही उनके टैग टीम पार्टनर शिंस्के नाकामुरा को सही तरह से बुक करना शुरू किया है।
अब रुसेव को काफी ज्यादा समय हो चुका है और लग रहा है कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी उनके लिए वापसी का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं