4 चौंकाने वाली गलतियां जो इस हफ्ते RAW में हुई 

मनी इन द बैंक इस साल का सबसे चौंकाने वाला पे-पर-व्यू था। इस शो में हमें कई ऐसी चीज़ें दिखी जिसकी उम्मीद फैंस ने कभी नहीं की होगी। मनी इन द बैंक के मेन इवेंट मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने अपनी वापसी की और आठवें रैसलर के तौर पर ब्रीफ़केस को अपने नाम किया। मंडे नाइट रॉ भी कुछ इस तरह की ही रही थी और इस शो में भी हमें कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली।

इस हफ्ते रॉ में लैसनर भी मौजूद थे और उनकी वापसी कराने के पीछे सिर्फ एक कारण था: रेटिंग्स को बढ़ाना। आईये जानें ऐसे 4 चौंकाने वाले काम जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिले।

#4 द आइकॉनिक्स की एक बार फिर से हार हुई

youtube-cover

द आइकॉनिक्स इस समय WWE की विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं। उन्होंने इस टाइटल को रैसलमेनिया 35 में बेली और साशा बैंक्स को हराकर जीता था। हालाँकि इसके बाद से ही पेटन रॉयस और बिली के ने ज्यादा कुछ नहीं किया है।

मनी इन द बैंक में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले लेकिन इस शो में एक भी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड नहीं हुई थी। रॉ में हमें मोमेंट ऑफ़ ब्लिस का एक सेगमेंट देखने को मिलता है जिसके बाद द आइकॉनिक्स और लेसी इवांस का मैच बैकी लिंच, निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस के साथ बुक हो जाता है।

ये मैच एक नॉन टाइटल मैच था लेकिन ये काफी हैरान करने वाला था कि चैंपियन होने के बावजूद द आइकॉनिक्स को हार मिली। हालाँकि पूरे मैच के दौरान पेटन और बिली ने लेसी के साथ मिलकर लिंच और क्रॉस के खिलाफ एक हैंडीकैप मैच ही लड़ा था। इस बड़ी हार से दोनों रैसलर्स को काफी नुकसान हुआ है और अब लगता नहीं है कि WWE के पास इन दोनों के लिए कोई बड़े प्लान्स भी है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3 सैमी जेन का मोमेंटम ख़त्म हो गया

youtube-cover

सैमी जेन ने WWE में अपनी वापसी करने के बाद एक शानदार प्रोमो दिया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। जेन माइक और रिंग दोनों ही जगहों पर अच्छा काम करते हैं और एक हील रैसलर होते हुए उन्हें फैंस की तरफ से हीट भी मिल रही थी। WWE ने भी जेन को अच्छे से बुक किया था लेकिन अब ऐसा लगता है कि प्लान्स में बदलाव हो चुके हैं।

जेन इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ दुश्मनी कर रहे हैं और आखिर हफ्ते उन्होंने स्ट्रोमैन को मैच में हराया भी था। हालाँकि मनी इन द बैंक ने उन्हें लड़ने का मौका नहीं मिला क्योंकि उनकी जगह ब्रॉक लैसनर ने ले ली थी।

इस हफ्ते जेन और स्ट्रोमैन के बीच एक बार फिर मैच हुआ और इस मैच को द मॉन्स्टर अमंग मैन ने बड़ी ही आसानी से जीत लिया था। हालाँकि इस जीत के बावजूद स्ट्रोमैन को फायदा नहीं हुआ है क्योंकि ऐसा लगता है कि WWE उनके किरदार को बढ़ाना नहीं चाहती है। जेन के साथ भी ऐसा ही हुआ। अबतक उन्होंने स्ट्रोमैन के हाथों कई बड़े मुकाबले हारे हैं और इससे उनके मोमेंटम को काफी नुकसान हुआ है।

#2 ड्रू मैकइंटायर को द मिज़ के खिलाफ जीत तो मिली लेकिन इसका तरीका अच्छा नहीं था

youtube-cover

ड्रू मैकइंटायर का द मिज़ को हराना नहीं बल्कि हराने का तरीका काफी चौंकाने वाला था। मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद WWE उन्हें मुकाबले डिसक्वॉलिफिकेशन या फिर किसी और सुपरस्टार की मदद से जितवाती है।

इस हफ्ते शेन मैकमेहन ने मैकइंटायर की मदद की ताकि उन्हें मिज़ के खिलाफ जीत मिल सके। इस मैच में मिज़ पहले की तरह एक अंडरडॉग रैसलर नहीं लग रहे थे क्योंकि उन्होंने स्कॉटिश सुपरस्टार को कड़ी टक्कर दी थी।

भले ही इस मैच में मैकइंटायर को जीत मिली है लेकिन इससे उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ। फैंस उन्हें WWE के सबसे शानदार हील रैसलर्स में से एक मानते हैं लेकिन उनके मुक़ाबलों के ख़त्म होने का तरीका काफी चौंकाने वाला है। मैकइंटायर को अपने मुकाबले सीधे जीतने चाहिए।

#1 लेजेंड्स से लेकर अब लूचा हाउस पार्टी

youtube-cover

लार्स सुलिवन ने WWE में आते ही तबाही मचा दी थी। उन्होंने बड़े सुपरस्टार्स को अपना टारगेट बनाया था और इस हफ्ते उन्हें एक नया दुश्मन मिला। हालाँकि ये कोई WWE लेजेंड नहीं बल्कि लूचा हाउस पार्टी थी। ये टीम WWE के लोअर मिड कार्ड में अपनी जगह बनाए हुए हैं और काफी चौंकाने वाला है कि सुलिवन जैसे सुपरस्टार की दुश्मनी इनसे करवाई जा रही है।

एक समय पर तो ये अफवाहें भी आ रही थीं कि सुलिवन रैसलमेनिया 35 में जॉन सीना के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने वाले थे। अगर ऐसा हो जाता तो उन्हें एक बड़ा पुश मिलता। हालाँकि सुलिवन की तबियत ठीक होने के कारण ऐसा ना हो सका। जब द फ्रिक ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया तो WWE ने इनसे कर्ट एंगल, जैफ हार्डी और आर-ट्रुथ जैसे रैसलर की धुलाई करवाई लेकिन अब ऐसा लगता है कि सुलिवन का करियर भी मिड कार्ड में अटका रह जाएगा।

Quick Links