4 धमाकेदार चीजें जो Royal Rumble 2020 में जरूर होनी चाहिए

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

WWE के साल 2020 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का समय बाकी रह गया है। कंपनी ने इस पीपीवी के लिए एक बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है तो वहीं कुछ मुकाबलों का ऐलान होना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2020 में द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह

WWE साल के पहले पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। WWE चाहेगा की साल का पहला काफी हिट हो जिससे फैंस में आगे आने वाले पीपीवी के लिए दिलचस्पी बनी रही। 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को होने वाले इस पीपीवी को सफल करने के लिए WWE को कई बड़ी चीजें करनी की जरूरत है।

इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 बड़ी चीजों की जो WWE को रॉयल रंबल 2020 में जरूर करनी चाहिए। ये 4 चीजें पीपीवी को जरूर सफल बनाएंगी।

#4 डेनियल ब्रायन को हरा दें द फीन्ड

किसकी होगी जीत ?
किसकी होगी जीत ?

रॉयल रंबल 2020 में डेनियल ब्रायन यूनिवर्सल टाइटल के लिए द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में डेनियल ब्रायन, द मिज और किंग कॉर्बिन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

इस मुकाबले की शर्त यह थी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा वह रॉयल रंबल पीपीवी में 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करेगा। बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो यहां पर कंपनी को द फीन्ड को जीत के लिए बुक करना चाहिए क्योंकि रेसलमेनिया के ग्रेंड स्टेज पर ब्रायन के मुकाबले फीन्ड ज्यादा दमदार लगेंगे।

#3 30 मेंस रंबल मुकाबले में रोमन रेंस की जीत हो

रोमन रेंस
रोमन रेंस

ईमानदारी से कहें तो रॉयल रंबल पीपीवी में 30 मेंस रंबल मुकाबले में रोमन रेंस को जरूर जीतना चाहिए। बीमारी के बाद वापसी कर चुके रोमन रेंस अभी तक टाइटल से दूर हैं। रेसलमेलिया जैसे बड़े पीपीवी के मेन इवेंट में कई बार शामिल हो चुके रेंस कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

उनका लंबे समय तक टाइटल से दूर रहना WWE और उनके लिए भी सही नहीं रहेगा। WWE को चाहिए कि 30 मेंस रंबल मुकाबले में रोमन रेंस को विजेता बनाए और रेसलमेलिया 36 के मेन इवेंट में टाइटल मुकाबले के लिए उन्हें बुक करे।

#2 सीएम पंक की चौंकाने वाली वापसी

सीएम पंक
सीएम पंक

सीएम पंक जब से WWE बैकस्टेज में नज़र आए हैं तभी से उनकी कंपनी में वापसी को अफवाहों का दौर तेजी से शुरू हो गया है। फैंस पिछले काफी समय से सीएम पंक की WWE में वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और अगर रॉयल रंबल में उनकी चौंकाने वाली वापसी होती है तो यह एक यादगार रंबल पीपीवी होगा।

ये भी पढ़ें: 20 WWE रेसलर्स जिनकी शक्ल फेमस सेलिब्रिटी से मिलती है

रॉयल रंबल पीपीवी में हमें अक्सर बड़े सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिलती है ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी सीएम पंक को इस बार रंबल में वापसी कराने की पूरी कोशिश करेगी।

#1 ब्रॉक लैसनर बनाम केन वैलासकेज का मुकाबला हो

लैसनर बनाम केन
लैसनर बनाम केन

UFC में अपनी धाक जमा चुके केन वैलासकेज अब WWE में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। कंपनी में उन्हें अभी ज्यादा समय नहीं बीता है लेकिन उनके नाम की चर्चा चारों तरफ लगातार हो रही है। केन वैलासकेज ने अपना पहला WWE मैच क्राउन ज्वेल में लैसनर के खिलाफ लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: WWE के 7 सुपरस्टार्स जिनकी उम्र बेहद कम है

हमारे ख्याल से कंपनी को केन को एक बार फिर लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल करना चाहिए। रॉयल रंबल में अगर केन बनाम लैसनर का मुकाबला होता है तो यह वाकई शो का सबसे शानदार मैच हो सकता है।