WWE के साल 2020 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल को शुरू होने में अब बस कुछ हफ्तों का समय बाकी रह गया है। कंपनी ने इस पीपीवी के लिए एक बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया है तो वहीं कुछ मुकाबलों का ऐलान होना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2020 में द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन का टाइटल मैच बुक करने की 5 बड़ी वजह
WWE साल के पहले पीपीवी को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। WWE चाहेगा की साल का पहला काफी हिट हो जिससे फैंस में आगे आने वाले पीपीवी के लिए दिलचस्पी बनी रही। 26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को होने वाले इस पीपीवी को सफल करने के लिए WWE को कई बड़ी चीजें करनी की जरूरत है।
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 बड़ी चीजों की जो WWE को रॉयल रंबल 2020 में जरूर करनी चाहिए। ये 4 चीजें पीपीवी को जरूर सफल बनाएंगी।
#4 डेनियल ब्रायन को हरा दें द फीन्ड
रॉयल रंबल 2020 में डेनियल ब्रायन यूनिवर्सल टाइटल के लिए द फीन्ड के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में डेनियल ब्रायन, द मिज और किंग कॉर्बिन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
इस मुकाबले की शर्त यह थी कि जो भी सुपरस्टार इस मैच को जीतेगा वह रॉयल रंबल पीपीवी में 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबला करेगा। बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो यहां पर कंपनी को द फीन्ड को जीत के लिए बुक करना चाहिए क्योंकि रेसलमेनिया के ग्रेंड स्टेज पर ब्रायन के मुकाबले फीन्ड ज्यादा दमदार लगेंगे।