जब भी बात WWE इतिहास के सबसे खतरनाक इन रिंग परफॉरमर्स की आती है, उनमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का नाम हमेशा लिया जाता है। उनके करियर की शुरुआत साल 2002 में हुई और कुछ महीने बाद ही उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हो चुका था।
उसी समय उन्हें द बीस्ट के नाम से पुकारा जाने लगा था, क्योंकि उनकी ताकत और मूव्स की तेजी के सामने बड़े और अनुभवी सुपरस्टार्स भी नहीं टिक पा रहे थे। उनका आक्रामक स्वभाव बहुत बार अन्य रेसलर्स के लिए नुकसानदेह भी साबित हुआ है और कई बार वो रिंग में असली में सुपरस्टार्स को चोटिल कर बैठे थे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए और 3 जिनके खिलाफ हमेशा जीत मिली
साल 2012 में वापसी के बाद उन्हें कई बार किमूरा लॉक लगाते भी देखा गया और इन्हीं में से कुछ मौकों पर उनके प्रतिद्वंदी की हाथ की हड्डी भी टूट गई थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे, जब ब्रॉक लैसनर ने वाकई में साथी रेसलर्स के हाथ को तोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर का हाथ तोड़ा
2002 वही साल रहा जब ब्रॉक लैसनर WWE में 25 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बने थे। अक्टूबर के महीने में No Mercy पीपीवी से ठीक पहले एक SmackDown एपिसोड में अंडरटेकर का मैट हार्डी के साथ फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच हुआ, जिसमें द बीस्ट ने द डेड मैन पर हमला कर दिया था।
लैसनर ने अंडरटेकर के दायें हाथ पर गैस के सिलेंडर से वार किया, जिससे महान प्रो रेसलर की उंगली की हड्डी को क्षति पहुंची थी। इसके बावजूद द डेड मैन हाथ पर पट्टी बांधकर No Mercy पीपीवी में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच के लिए रिंग में उतरे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
2012 में शॉन माइकल्स का हाथ तोड़ा
ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी की, जहां उनके पहले दुश्मन जॉन सीना बने। सीना को सबक सिखाने के बाद Summerslam 2012 के लिए ट्रिपल एच ने उन्हें चैलेंज किया। इस मैच से पहले शॉन माइकल्स अपने दोस्त ट्रिपल एच को इस मुकाबले से दूर रहने की सलाह दे रहे थे।
उस बैकस्टेज सैगमेंट में लैसनर ने दखल दिया और माइकल्स को अपने कंधों पर उठाकर रिंग में ले आए। द बीस्ट ने ऐसा किमूरा लॉक लगाया कि माइकल्स के हाथ की हड्डी टूट गई थी, यहां तक कि पॉल हेमन भी विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि लैसनर ने वाकई में माइकल्स का हाथ तोड़ दिया है।
ट्रिपल एच
जिस स्टोरीलाइन में ब्रॉक लैसनर ने शॉन माइकल्स का हाथ तोड़ा था, उसी में उन्होंने ट्रिपल एच को भी क्षति पहुंचाई थी। इनके बीच दुश्मनी की शुरुआत अप्रैल 2012 के एक Raw एपिसोड से हुई, जहां द बीस्ट ने ट्रिपल एच पर पीछे से अटैक करते हुए उनके बाएं हाथ को तोड़ दिया था।
वहीं Summerslam 2012 में ट्रिपल एच अपने दोस्त माइकल्स पर हुए अटैक का बदला लेने रिंग में उतरे, लेकिन एक बार फिर ब्रॉक लैसनर ने द गेम के उसी हाथ पर किमूरा लॉक लगाकर उन्हें क्षति पहुंचाई थी।
मार्क हेनरी
साल 2013 के आखिरी Raw एपिसोड यानी 30 दिसंबर के दिन ब्रॉक लैसनर ने कहा कि उनका अगला टारगेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना है। इसी बीच मार्क हेनरी ने एंट्री ली, जिन्हें द बीस्ट ने अनाउंस टेबल पर जोरदार एफ-5 लगाया था।
वहीं साल 2014 के पहले Raw एपिसोड में हेनरी ने बदला लेने के लिए एंट्री ली। लैसनर ने पहले मार्क हेनरी को कई खतरनाक नी-स्ट्राइक्स लगाईं और उसके बाद किमूरा लॉक लगाकर उनके हाथ को तोड़ा।