ब्रॉक लैसनर(Brock lesnar) का नाम प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में लिया जाएगा। हैवीवेट होते हुए भी के मूव्स में तेजी अविश्वसनीय है और मूव्स में तेजी ने ही उन्हें UFC हैवीवेट चैंपियन बनने में भी मदद की थी।
लैसनर के WWE करियर की शुरुआत साल 2000 में OVW(उस समय WWE की डेवलपमेंट ब्रांड) से हुई। शुरुआत से ही उन्हें द बीस्ट के रूप में प्रदर्शित किया जाता रहा है और आज भी उनकी फ़िजिक जस की तस बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए और 3 जिनके खिलाफ हमेशा जीत मिली
जर्मन सुपलेक्स को उनके सिग्नेचर मूव्स में से एक माना जाता है, जिसका प्रयोग वो अक्सर अपने प्रतिद्वंदी को थकाने के लिए करते हैं। ऐसा भी कई बार देखा गया है जब उन्होंने एक ही मैच में कई बार इस मूव का प्रयोग किया हो।
इसलिए आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब ब्रॉक लैसनर ने एक ही मैच में 5 से ज्यादा जर्मन सुपलेक्स लगाकर अपने प्रतिद्वंदी को अधमरा कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
WWE Summerslam 2019- ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस
WWE Wrestlemania 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर सैथ रॉलिंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। लेकिन द बीस्ट ने उसके बाद मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता, जिसे वो एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में कैशइन कर दोबारा चैंपियन बने।
लेकिन रॉलिंस ने उसके बाद एक 10-मैन बैटल रॉयल को जीतते हुए समरस्लैम 2019 में चैंपियनशिप मैच हासिल किया। दोनों के बीच जबरदस्त मैच लड़ा गया, जिसकी शुरुआत में सैथ ने लैसनर के कई मूव्स को काउंटर किया, जिनमें जर्मन सुपलेक्स भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे खेलों में चैंपियनशिप जीत चुके हैं
अभी थोड़ा ही समय बीता था, तभी लैसनर के जर्मन सुपलेक्स का सिलसिला शुरू हुआ। इस बीच उन्होंने एक ही बार में 3 सुपलेक्स भी लगाए। मैच में कुल 6 जर्मन सुपलेक्स लगे और अगर रॉलिंस शुरू में मूव्स को काउंटर ना करते तो ये संख्या 10 के पार भी जा सकती थी।
ये रॉलिंस की हिम्मत ही थी जो वो द बीस्ट के खिलाफ मजबूती से डटे रहे और अंत में उन्हें हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
WWE Fastlane 2016- रोमन रेंस vs डीन एम्ब्रोज़ vs ब्रॉक लैसनर
WWE Fastlane 2016 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और ब्रॉक लैसनर के बीच Wrestlemania 32 में चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए मैच लड़ा गया।
लैसनर की पिटाई करने के लिए रोमन और एम्ब्रोज़ ने साथ मिलकर काम किया। लेकिन जब रोमन और एम्ब्रोज़ ने एक-दूसरे पर अटैक करना शुरू किया तो लैसनर ने मौके का फायदा उठाते हुए जर्मन सुपलेक्स लगाने शुरू किए, जिसकी संख्या 8 पर जाकर रुकी।
इस दौरान उन्होंने 2 ओवर द हेड सुपलेक्स भी लगाए। द बीस्ट द्वारा इतनी कड़ी मेहनत के बाद भी रोमन रेंस को उस मैच में जीत मिली।
WWE Wrestlemania 31- रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस(MITB कैशइन)
WWE Wrestlemania 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पहली बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे। मैच के दौरान रोमन की इतनी बुरी हालत हो चुकी थी कि उनके मुंह से खून भी निकलने लगा।
मैच के अंतिम क्षणों में सैथ रॉलिंस का मनी इन द बैंक कैशइन भी देखने को मिला, लेकिन उससे पहले ही रोमन 10 जर्मन सुपलेक्स और 3 एफ-5 का प्रभाव झेल चुके थे। इससे द बीस्ट निराश हो चुके थे और बाद में यही निराशा उनकी हार का कारण बनी।
WWE Summerslam 2014- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर
WWE के सबसे एकतरफा मैचों में से एक Summerslam 2014 में लड़ा गया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए उस मैच के शुरुआती मिनट में ही द बीस्ट ने एफ-5 लगाने में सफलता पाई।
वहीं जब जर्मन सुपलेक्स का सिलसिला शुरू हुआ तो उसने अंत तक रुकने का नाम नहीं लिया। मैच में रिकॉर्ड तोड़ 16 जर्मन सुपलेक्स देखने को मिले थे। इस एकतरफा मुकाबले में शुरू से ही संकेत देखने को मिल चुके थे कि जॉन को इस मैच में हार मिलने वाली है और असल में भी वैसा ही कुछ देखने को मिला।