WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने अपने लंबे करियर में कई लोगों के साथ काम किया है। इस दौरान कुछ लोगों के साथ उनके अच्छे रिश्ते बने जबकि कुछ अन्य ऐसे भी रहे जो विंस कभी भी नहीं भूल सकेंगे। विंस मैकमैहन उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपने काम से WWE और रेसलिंग की दिशा बदलकर रख दी है।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएबदलते समय के साथ ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने विंस और WWE के साथ अपने रिश्ते सही कर लिए जबकि कुछ अन्य ने इनपर कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से कई रेसलर्स WWE से हमेशा के लिए दूर हो गए हैं और इस आर्टिकल में हम आपको उन चार रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन कभी भी माफ नहीं कर सकेंगे।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#4 पूर्व WWE सुपरस्टार स्कॉट स्टाइनरPlease welcome the man with the largest arms and the shortest fuse! "The Big Bad Booty Daddy", "Freakzilla", "The Genetic Freak" @ScottSteiner 💪🚨Officially signed on the up-coming Professional Wrestling Game "The Wrestling Code®". #twc #wrestling #indiedev #UE4 pic.twitter.com/ly5XvSO3p0— Virtual Basement® (@VirtualBasement) February 3, 2021WWE से 2004 के Royal Rumble के बाद दूरी बनाने वाले स्कॉट स्टाइनर ने रेसलिंग में काम किया लेकिन उन्होंने WWE को जिस स्थिति में छोड़ा था उसके बाद विंस उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। दरअसल अपने आखिरी Royal Rumble के बाद स्कॉट ने स्टैफनी मैकमैहन पर शब्दों के माधयम से अटैक कर दिया था।स्कॉट ने विंस और लॉकर रूम पॉलिटिक्स को लेकर काफी कुछ कहा जिसे विंस आज भी नहीं भूले होंगे। यही वजह है कि इन्हें उस अप्रिय घटना के बाद WWE में नहीं बुलाया गया है। विंस अपने काम पर फोकस करते हैं और अगर कोई उनसे अनप्रोफेशनल तरीके से बात कर ले तो वो उसे बर्दाश्त नहीं करते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघी#3 शेन डगलसपूर्व WWE सुपरस्टार शेन डगलस उन लोगों में से हैं जिनके कारण एक्सट्रीम चैंपियनशिप रेसलिंग की शुरुआत हुई और ECW का ये नाम रखा गया। जब ECW बंद हुई तो ये WWE का हिस्सा बन गए लेकिन ये एक ऐसा फैसला है जिसको विंस मैकमैहन और WWE के तब के मैनेजर्स आज भी याद नहीं करना चाहेंगे।WWE में आने के महज तीन महीने के बाद डगलस ने लोगों के बीच विंस के बारे में बुरी बातें कहीं। विंस अपनी बातचीतों को ऑफिस के अंदर और पर्सनल स्पेस में करना पसंद करते हैं लेकिन जिस तरह से शेन डगलस ने उनके बारे में बात की उसने विंस और WWE को काफी नुकसान पहुँचाया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।