4 WWE रेसलर्स जिन्हें विंस मैकमैहन कभी माफ नहीं करेंगे

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने अपने लंबे करियर में कई लोगों के साथ काम किया है। इस दौरान कुछ लोगों के साथ उनके अच्छे रिश्ते बने जबकि कुछ अन्य ऐसे भी रहे जो विंस कभी भी नहीं भूल सकेंगे। विंस मैकमैहन उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपने काम से WWE और रेसलिंग की दिशा बदलकर रख दी है।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

बदलते समय के साथ ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्होंने विंस और WWE के साथ अपने रिश्ते सही कर लिए जबकि कुछ अन्य ने इनपर कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी वजह से कई रेसलर्स WWE से हमेशा के लिए दूर हो गए हैं और इस आर्टिकल में हम आपको उन चार रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें विंस मैकमैहन कभी भी माफ नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है

#4 पूर्व WWE सुपरस्टार स्कॉट स्टाइनर

Ad

WWE से 2004 के Royal Rumble के बाद दूरी बनाने वाले स्कॉट स्टाइनर ने रेसलिंग में काम किया लेकिन उन्होंने WWE को जिस स्थिति में छोड़ा था उसके बाद विंस उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। दरअसल अपने आखिरी Royal Rumble के बाद स्कॉट ने स्टैफनी मैकमैहन पर शब्दों के माधयम से अटैक कर दिया था।

स्कॉट ने विंस और लॉकर रूम पॉलिटिक्स को लेकर काफी कुछ कहा जिसे विंस आज भी नहीं भूले होंगे। यही वजह है कि इन्हें उस अप्रिय घटना के बाद WWE में नहीं बुलाया गया है। विंस अपने काम पर फोकस करते हैं और अगर कोई उनसे अनप्रोफेशनल तरीके से बात कर ले तो वो उसे बर्दाश्त नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघी

#3 शेन डगलस

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार शेन डगलस उन लोगों में से हैं जिनके कारण एक्सट्रीम चैंपियनशिप रेसलिंग की शुरुआत हुई और ECW का ये नाम रखा गया। जब ECW बंद हुई तो ये WWE का हिस्सा बन गए लेकिन ये एक ऐसा फैसला है जिसको विंस मैकमैहन और WWE के तब के मैनेजर्स आज भी याद नहीं करना चाहेंगे।

WWE में आने के महज तीन महीने के बाद डगलस ने लोगों के बीच विंस के बारे में बुरी बातें कहीं। विंस अपनी बातचीतों को ऑफिस के अंदर और पर्सनल स्पेस में करना पसंद करते हैं लेकिन जिस तरह से शेन डगलस ने उनके बारे में बात की उसने विंस और WWE को काफी नुकसान पहुँचाया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#2 WWE सुपरस्टार लेक्स लूगर

youtube-cover
Ad

WWE में लेक्स ल्यूगर का काफी नाम था और लोग इन्हें बेहद पसंद करते थे। विंस भी इनके फैन थे और ऐसा लग रहा था कि SummerSlam 1993 में ये योकोजूना को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हरा देंगे। एक अच्छे मैच के बावजूद लेक्स इस मैच को केवल एक काउंटऑउट से जीत पाए थे।

इसके बाद इनके करियर का ग्राफ नीचे ही चलता चला गया और SummerSlam 1994 के बाद इन्होंने एक ऐसी गलती कर दी जिसे विंस कभी माफ नहीं करते हैं। दरअसल अपना मैच ना जीत पाने के बाद लेक्स Raw और Nitro के एपिसोड में नजर आए जो विंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और इसके बाद विंस ने इनसे कभी बातचीत नहीं की।

#1 सीएम पंक

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक और विंस मैकमैहन के बीच का रिश्ता काफी पुराना और परेशानियों से भरा हुआ है। दरअसल सीएम पंक ने विंस और उनकी मेडिकल टीम पर ये आरोप लगाया था कि विंस एंड कंपनी ने उन्हें बीमारी की हालत में भी रेसलिंग करने पर मजबूर किया था। इसके बाद ये मामला कोर्ट में भी गया था।

विंस मैकमैहन इस बात से काफी नाराज हुए थे और WWE के हेड कोच ने पंक पर मानहानि का मुकदमा भी किया था जिसे पंक जीत गए थे। पंक ने ये घोषणा की है कि वो रेसलिंग में वापसी नहीं करेंगे। अगर वो किसी समय रेसलिंग में वापसी करते भी हैं तो वो विंस और WWE में वापसी नहीं करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications