कंपनी में कई रेसलर्स साथ काम कर रहे हैं जिनमें सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच, जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे तथा नेओमी और जिम्मी उसो शामिल हैं। इन सबके अलावा इनकी विरोधी कंपनी में भी कई कपल काम करते हैं जिनमें ब्रैंडी और कोडी रोड्स शामिल हैं। वहीं डब्लू डब्लू ई (WWE) में शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे के अलावा साराह लोगन और एरिक हैं तथा जैलीना वेगा तथा एलिस्टर ब्लैक की जोड़ी शामिल है।
ये वो कपल हैं जो एक ही कंपनी में हैं और साथ काम कर रहे हैं लेकिन ऐसे भी कपल हैं जो दोनों कंपनियों के बीच में हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाले मौके जब शॉन माइकल्स ने WWE में सुपरकिक मारी
#4 सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और बिग स्वोल
बिग स्वोल जहां AEW का हिस्सा हैं तो वहीं सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर WWE का हिस्सा हैं। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये दोनों अलग अलग होकर भी अपने सपने पूरे करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपना एक अलग स्थान बना लिया है और कई सालों से रेसलिंग कर रहीं बिग स्वोल जल्द ही कंपनी में एक बड़ा नाम बनाएंगी। वहीं सेड्रिक भी अपनी मेहनत से एक बेहतर मुकाम बनाने में कामयाब होंगे।
#3 एडम कोल और ब्रिट बेकर
एडम कोल कई सालों से रेसलिंग कर रहे हैं और ब्रिट ने शायना बैज़लर से भी लड़ाई की है। उसके बाद उन्हें AEW बेहतर लगा और वो वहां चली गईं। वो काफी अच्छा काम कर रहीं हैंं जबकि एडम इस समय NXT चैंपियन हैं। ये काफी अच्छी और बड़ी बात है कि दो अलग कंपनियों में होने के बाद भी ये दोनों एक दूसरे और रेसलिंग को पसंद करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 पेटन रॉयस और शॉन स्पीयर्स
शॉन कुछ वक्त पहले तक WWE का हिस्सा थे लेकिन सही मौके ना मिलने पर उन्होंने रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी को छोड़कर खुद के लिए कुछ करने की सोची और वो AEW का हिस्सा बन गए। वो काफी अच्छी कहानी और बेहतर मौके पा रहे हैं जो एक अच्छी बात है। ये देखना होगा कि क्या शॉन कभी कंपनी में वापसी करेंगे या फिर ये दोनों इसी तरह से काम करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जेलिना वैगा ने एक नए हील ग्रुप को Raw का हिस्सा बनाया
#1 डीन एम्ब्रोज़ और रैने यंग
रैने यंग अब भी कंपनी के बड़े शोज़ के साथ-साथ बैकस्टेज का भी हिस्सा हैं जबकि डीन एम्ब्रोज़ अब AEW का हिस्सा हैं। इन दोनों के बीच रिश्ता बरकरार है भले ही इनके बीच कंपनी की दूरियां हैं। रैने एक बेहद सुलझे हुए तरीके से इसको लेती हैं और इसका पता हमें तब चला था जब बैकस्टेज के एक सैगमेंट में सीएम पंक ने उनसे शील्ड से पसंदीदा रेसलर चुनने को कहा और इन्होंने सभी को अच्छा कहकर बात खत्म कर दी थी।