कंपनी में कई रेसलर्स साथ काम कर रहे हैं जिनमें सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच, जॉनी गार्गानो और कैंडिस लेरे तथा नेओमी और जिम्मी उसो शामिल हैं। इन सबके अलावा इनकी विरोधी कंपनी में भी कई कपल काम करते हैं जिनमें ब्रैंडी और कोडी रोड्स शामिल हैं। वहीं डब्लू डब्लू ई (WWE) में शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे के अलावा साराह लोगन और एरिक हैं तथा जैलीना वेगा तथा एलिस्टर ब्लैक की जोड़ी शामिल है।ये वो कपल हैं जो एक ही कंपनी में हैं और साथ काम कर रहे हैं लेकिन ऐसे भी कपल हैं जो दोनों कंपनियों के बीच में हैं। इस आर्टिकल में हम उनके बारे में ही बात करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाले मौके जब शॉन माइकल्स ने WWE में सुपरकिक मारी#4 सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और बिग स्वोल View this post on Instagram Thank you all for my birthday wishes and love! This was the best birthday I've ever had. Thank you to my wonderful husband @cedricalexander1 for planning and executing a perfect day for me. I love you dearly. . And a big special thanks to my best friends @clara_sinclare & @mrgentlemanjack for my party yesterday. It was quite a surprise and I'll cherish every moment of it. You're both amazing friends! . #DirtyThirty #PrimeTimeBaby #ILoveMyFamily A post shared by Big Swole (@dabigswole) on Jul 12, 2019 at 6:33am PDTबिग स्वोल जहां AEW का हिस्सा हैं तो वहीं सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर WWE का हिस्सा हैं। इसको देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये दोनों अलग अलग होकर भी अपने सपने पूरे करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपना एक अलग स्थान बना लिया है और कई सालों से रेसलिंग कर रहीं बिग स्वोल जल्द ही कंपनी में एक बड़ा नाम बनाएंगी। वहीं सेड्रिक भी अपनी मेहनत से एक बेहतर मुकाम बनाने में कामयाब होंगे।#3 एडम कोल और ब्रिट बेकर View this post on Instagram 3 years ago we started our journey together...and now I can’t imagine my life without you in it. Thanks for always being my number one supporter, for loving me with you whole heart, and letting me love you back. I’m the luckiest man in the world, and I realize that every single day...especially today...Happy Anniversary @realbrittbaker A post shared by adamcolepro (@adamcolepro) on Mar 3, 2020 at 7:46pm PSTएडम कोल कई सालों से रेसलिंग कर रहे हैं और ब्रिट ने शायना बैज़लर से भी लड़ाई की है। उसके बाद उन्हें AEW बेहतर लगा और वो वहां चली गईं। वो काफी अच्छा काम कर रहीं हैंं जबकि एडम इस समय NXT चैंपियन हैं। ये काफी अच्छी और बड़ी बात है कि दो अलग कंपनियों में होने के बाद भी ये दोनों एक दूसरे और रेसलिंग को पसंद करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं