WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का अंत हो गया है। WWE ने काफी सारे बढ़िया चैंपियनशिप मैच तय किये थे। कहा जा सकता है कि WWE ने काफी बढ़िया काम किया और अच्छा शो देने की कोशिश की। WWE चैंपियनशिप के लिए शानदार एंबुलेंस मैच देखने को मिला। ड्रू मैकइंटायर का सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था।दोनों सुपरस्टार्स के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही थी। समरस्लैम में भी दोनों का सामना हुआ था और वहां पर मैकइंटायर का पलड़ा भारी रहा था। इसके बाद अब जाकर दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए। उन्होंने काफी अच्छा मैच दिया और शायद ही कोई इस मुकाबले से निराश होगा।LAST. CHAMP. STANDING.@DMcIntyreWWE shuts the door on @RandyOrton to retain the #WWEChampionship! #AmbulanceMatch #WWEClash pic.twitter.com/ranz3HfcYg— WWE (@WWE) September 28, 2020ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions रिजल्ट्स LIVE: 27 सितंबर, 2020मैच में ड्रू मैकइंटायर ने अंत में क्लेमोर किक लगाई और फिर रैंडी ऑर्टन की पंट किक का उपयोग करते हुए जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान कई सारे दिग्गज सुपरस्टार्स की इंटरफेरेंस देखने को मिली। साथ ही ये रैंडी ऑर्टन की हार का एक बड़ा कारण रहा। एंबुलेंस मैच में रैंडी ऑर्टन की किस्मत जरूर खराब रही। खैर, आइए नजर डालते हैं 4 दिग्गज सुपरस्टार्स पर जिन्होंने WWE चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर किया।4- WWE दिग्गज बिग शोPAYBACK TIME, @RandyOrton!@WWETheBigShow hasn't forgotten. #WWEClash #AmbulanceMatch pic.twitter.com/tIxK3Q16nV— WWE (@WWE) September 28, 2020WWE चैंपियनशिप मैच के शुरुआती पल में ही बिग शो की इंटरफेरेंस देखने को मिल गयी थी। रैंडी असल में ड्रू को पंट किक लगाने जा रहे थे लेकिन बिग शो ने ऑर्टन का पैर पकड़ा। साथ ही रिंग के बाहर लाकर बिग शो ने उन्हें टेबल पर चोकस्लैम दे दिया।बिग शो और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी रही है। रैंडी ऑर्टन ने कुछ महीने पहले बिग शो के खिलाफ मैच लड़ा था और उन्हें मैच में हराया था। साथ ही उन्होंने दिग्गज को बुरी तरह चोटिल कर दिया था और इसके बाद से वो WWE में नजर नहीं आए थे। अब बिग शो ने वापसी की और अपना बदला लिया।ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियनशिप मैच में 4 दिग्गजों की वापसी ने सभी को चौंकाया, लैजेंड किलर का किया बुरा हाल