WWE का रॉ (Raw) एपिसोड काफी खराब था। जी हाँ, इस बात को हम नहीं, बल्कि खुद फैंस भी मान चुके हैं कि अब Raw को देखने का मतलब है किसी शो की रिपीट टेलीकास्ट को हर हफ्ते टीवी पर देखना और इस बात की उम्मीद करना कि परिणाम अलग होंगे। हाल फिलहाल में शो की रेटिंग्स ने भी इस बात को सच साबित किया है।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे
रेसलिंग जगत में एक समय पर बेहद शान के साथ और लोगों को क्रिएटिव प्रेरणा देने वाला शो अब काफी बुरा हो चला है। इसके पीछे वजह चाहे जो भी हो लेकिन फैंस को तो अंतिम प्रोडक्ट से मतलब होता है। क्रिएटिव ने गलत लिखा, या विंस ने गलत फैसला लिया, हर बात इस जगह पर रुक जाती है कि क्या किसी सुपरस्टार की कमी से शो को नुकसान हुआ। अगर आप भी ये सोच रहे है तो आइए आपको बताते है उन दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में जिनके ना होने से Raw को नुकसान हुआ।
#4 WWE सुपरस्टार शायना बैजलर
शायना बैजलर जब NXT में थीं तो इन्हें काफी शक्तिशाली माना जाता था और इन्होंने डेब्यू भी उसी प्रकार से ही किया था। उसके बाद इनके लिए कहानी बदलने लगी और हालात यहाँ तक आ गए कि इन्हें रेजीनल्ड से लड़ना पड़ रहा था। पूर्व NXT विमेंस चैंपियन और पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन के किरदार का पतन हो चला था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया है
इसके बाद इन्हें कोई खास अच्छे मौके नहीं मिले और इस हफ्ते के शो में इनकी अनुपस्थिति में टीवी शो को काफी नुकसान हुआ। कंपनी में जब तक अच्छे रेसलर्स को सही मौके नहीं मिलेंगे तब तक कोई बदलाव नहीं आएगा। विंस इस बात को मान चुके हैं कि उनका क्रिएटिव डिपार्टमेंट कमजोर है और वो उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
#3 आर ट्रुथ
कॉमेडी के लिए मशहूर आर ट्रुथ के आने से शो में एंटरटेनमेंट का स्तर बढ़ जाता है। ये भले ही रिंग में या टीवी पर महज दो मिनट के लिए आ जाएं पर उससे शो का स्तर अच्छा हो जाता है। आर ट्रुथ के पास कॉमेडी का हुनर है और वो उसको हमेशा ही दिखाते आए हैं। इन्होंने ऐसे पल किए हैं जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होगी।
Royal Rumble में Money In The Bank वाले तरीके का काम करना हो या फिर 24/7 चैंपियनशिप को बचाने के लिए रिंग के नीचे टेबल के साथ खुद को बाँध देना हो, इन्होंने हर वो काम किया है जिससे फैंस के चेहरे पर हँसी आ जाए। फैंस के अलावा खुद विंस मैकमैहन भी इनके फैन हैं।
#2 जैफ हार्डी
जैफ हार्डी को हाल में Main Event में देखा गया था लेकिन ये Raw में नहीं नजर आए हैं। इनके जैसे हाई फ्लाइंग डेयरडेविल को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। इस एक्शन के महारथी को रिंग में देखना हर किसी को पसंद है पर कंपनी ने इन्हें तो अब रिंग और टीवी से दूर कर दिया है।
इसके पीछे क्या कारण है ये तो कोई नहीं जानता है लेकिन एक बात तय है कि जैफ के होने से शो को काफी फायदा होता। एक्शन, एंटरटेनमेंट और मूव्स के कारण इन्हें कैरिज्मैटिक एनिग्मा कहा जाता है। ये अलग बात है कि इस कैरिज्मैटिक सुपरस्टार को रिंग में लड़ने का मौका ही नहीं मिल रहा है।
#1 रैंडी ऑर्टन
अगर कोई रेसलर इन सबमें से अधिक प्रभावशाली है और उसका होना ही कहानी को अच्छा कर देता तो वो हैं रैंडी ऑर्टन। प्रोमो हो या रिंग वर्क, परफॉर्मेंस हो या कहानी को आगे बढ़ाना, ये सबमें महारथ रखते हैं। रिंग से दूर चल रहे रैंडी पिछले दो हफ्ते से टीवी से नदारद हैं। रैंडी ऑर्टन का ना होना एक नुकसानदेह बात है।
रैंडी को वापस लाने के लिए कंपनी को कोई अलग प्रयास नहीं करना है। उनके पास एक कहानी पहले से मौजूद है। वो जैसे ही रिंग में आ जाएंगे या सिर्फ टीवी पर भी आ जाएंगे तो उसी समय से रेसलिंग का स्तर बढ़ जाएगा। रैंडी को उनके वाइपर वाले काम के लिए जाना जाता है जो काफी यादगार है।