ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। लैसनर ने अपने WWE करियर में कई शानदार मैच दिए हैं। साथ ही उन्होंने ढेरों चैंपियनशिप भी जीती हैं। लैसनर ने WWE में आते ही जबरदस्त काम करना शुरू कर दिया था। साथ ही वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत ली थी और नए सुपरस्टार के लिए ये बड़ी बात होती हैं।Brock Lesnar 🔥🔥🔥#BrockLesnar #wwe pic.twitter.com/w84Za10OXp— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) March 18, 2021ये भी पढ़ें:- 5 खतरनाक दिखने वाले फिनिशर्स जिनसे WWE सुपरस्टार्स को काफी कम चोट पहुंचती हैब्रॉक लैसनर ने अपने शुरुआती WWE करियर में कुछ ऐसे WWE सुपरस्टार्स को पराजित किया था, जिनसे उन्हें टॉप स्टार बनने में मदद मिली थी। लैसनर ने कई सारे दिग्गजों का सामना किया था। इस दौरान कई सुपरस्टार पर उन्हें जीत मिली। खैर, 5 ऐसे दिग्गज WWE सुपरस्टार्स है जिनके खिलाफ जीत से लैसनर टॉप स्टार बनने में सफल रहे।4- ब्रॉक लैसनर ने WWE दिग्गज हल्क होगन को हराया हैWWE Smackdown 2002 Brock Lesnar vs Hulk Hogan - The Beast vs HulkamaniaWWE Smackdown 2002 Brock Lesnar vs Hulk Hogan – The Beast vs Hulkamaniasourcehttps://t.co/PIEmiS3faU pic.twitter.com/s9YBUdoxJk— Hausa Television (@hausatelevision) June 25, 2018ब्रॉक लैसनर और हल्क होगन के बीच एक ही बार मैच हुआ है। वो मैच काफी ज्यादा खास रहा था। दरअसल, ब्रॉक लैसनर उस समय काफी नए थे। अगस्त 2002 में SmackDown के एक एपिसोड में हल्क होगन और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला हुआ। इस मैच के विजेता को द रॉक के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिलता। ऐसे में मुकाबले का काफी महत्व था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर को जीत मिली थी।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर समेत 4 WWE सुपरस्टार्स जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में सफलता हासिल कर चुके हैंउन्होंने मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। मैच के अंत में लैसनर ने होगन को F5 लगाया और फिर बेयर हग में जकड़ लिया। इसके चलते होगन कुछ नहीं कर पाए और वो सबमिशन का जवाब भी नहीं दे पाए। इसके चलते लैसनर को जीत मिली थी। साथ ही मैच के बाद भी लैसनर ने दिग्गज पर जबरदस्त तरीके से हमला किया था। इस मैच की वजह से ब्रॉक लैसनर फैंस की निगाहों में आए थे और उनका कद बढ़ा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।