4 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर का मैच 25 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला

ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर
ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर

कोई फैन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को पसंद करता हो या ना, लेकिन यही सबसे बड़ी सच्चाई है कि उनका नाम हमेशा WWE इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में गिना जाएगा।

WWE के साथ अपने पहले सफर(2002-2004) तक लैसनर को 'The Next Big Thing" कहा जाता था और उस समय वो ऐसे कई मुकाबलों का हिस्सा रहे जो 15 मिनट से भी ज्यादा समय तक चलते रहे थे।

ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गए

वहीं जब साल 2012 में द बीस्ट की WWE में वापसी हुई तो उनके लंबे मैचों की संख्या में थोड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन एथलेटिक एबिलिटी में बिल्कुल नहीं। वापसी के तुरंत बाद उनका जॉन सीना(John Cena) के साथ भी एक जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसकी समयसीमा काफी लंबी रही।

ब्रॉक लैसनर के करियर को ध्यान में रख इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनके खिलाफ द बीस्ट का मैच 25 मिनट से भी ज्यादा समय तक चलता रहा था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन के संबंध अच्छे नहीं थे

ब्रॉक लैसनर vs सीएम पंक- WWE Summerslam 2013

youtube-cover

WWE Summerslam 2013 को एक तरफ रैंडी ऑर्टन द्वारा डेनियल ब्रायन पर मनी इन द बैंक कैशइन के लिए जाना जाता है। लेकिन उसी इवेंट में एक ऐसा मुकाबला लड़ा गया, जो संभव ही पिछले दशक के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक रहा।

इस नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैच को 'द बीस्ट vs द बेस्ट" की संज्ञा दी गई थी। दोनों के बीच 25 मिनट और 19 सेकंड तक कांटेदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें अंत में लैसनर ने एफ-5 मूव लगाकर जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

पंक को चाहे इस मैच में हार मिली हो लेकिन क्राउड ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए खूब तालियां बजाईं और उन्हें चीयर भी किया।

ब्रॉक लैसनर की जीत ने उन्हें असल में द बीस्ट साबित किया, वहीं दूसरी ओर पंक के प्रदर्शन ने उन्हें द बेस्ट साबित किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल- 13 सितंबर, 2003 SmackDown

youtube-cover

अक्सर जब भी ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल की यादगार स्टोरीलाइन को याद किया जाता है तो Wrestlemania 19 का मेन इवेंट ही सबसे पहले दिमाग में आता है। Wrestlemania का वो मैच 21 मिनट 7 सेकेंड तक चला।

लेकिन उनका सबसे लंबा मैच सितंबर 2003 के एक SmackDown एपिसोड में आया, जब दोनों की भिड़ंत एक 60-मिनट आयरन मैन मैच में हुई। एक घंटे तक चले उस मैच में द बीस्ट ही विजयी रहे थे।

ब्रॉक लैसनर vs एडी गुरेरो- WWE No Way Out 2004

youtube-cover

WWE No Way Out 2004 में ब्रॉक लैसनर का सामना एडी गुरेरो से हुआ, जो एक क्लासिक मैच रहा। लैसनर को इस मैच में अपनी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना था।

दोनों के बीच 29 सेकेंड और 55 सेकंड तक चला जबरदस्त मुकाबला देखा गया। जिसके अंत में गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर के एफ-5 को काउंटर कर फ्रॉग स्प्लैश लगाया और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत प्राप्त की।

ब्रॉक लैसनर vs द अंडरटेकर- WWE No Mercy 2002

youtube-cover

WWE No Mercy 2002 पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को द अंडरटेकर के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। लैसनर सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक थे और उस समय द डेड मैन अपने करियर के चरम पर थे।

दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जो 27 मिनट 15 सेकेंड तक चला। इस हैल इन ए सैल मैच में दोनों ने एक-दूसरे को खूब क्षति पहुंचाई।

इसके अलावा दोनों के बीच Wrestlemania 30 का मैच भी 25 मिनट से ज्यादा समय तक चला, जिसमें द डेड मैन की ऐतिहासिक स्ट्रीक का अंत हुआ था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications