कोई फैन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को पसंद करता हो या ना, लेकिन यही सबसे बड़ी सच्चाई है कि उनका नाम हमेशा WWE इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में गिना जाएगा।
WWE के साथ अपने पहले सफर(2002-2004) तक लैसनर को 'The Next Big Thing" कहा जाता था और उस समय वो ऐसे कई मुकाबलों का हिस्सा रहे जो 15 मिनट से भी ज्यादा समय तक चलते रहे थे।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गए
वहीं जब साल 2012 में द बीस्ट की WWE में वापसी हुई तो उनके लंबे मैचों की संख्या में थोड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन एथलेटिक एबिलिटी में बिल्कुल नहीं। वापसी के तुरंत बाद उनका जॉन सीना(John Cena) के साथ भी एक जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसकी समयसीमा काफी लंबी रही।
ब्रॉक लैसनर के करियर को ध्यान में रख इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिनके खिलाफ द बीस्ट का मैच 25 मिनट से भी ज्यादा समय तक चलता रहा था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन के संबंध अच्छे नहीं थे
ब्रॉक लैसनर vs सीएम पंक- WWE Summerslam 2013
WWE Summerslam 2013 को एक तरफ रैंडी ऑर्टन द्वारा डेनियल ब्रायन पर मनी इन द बैंक कैशइन के लिए जाना जाता है। लेकिन उसी इवेंट में एक ऐसा मुकाबला लड़ा गया, जो संभव ही पिछले दशक के सबसे बेहतरीन मैचों में से एक रहा।
इस नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैच को 'द बीस्ट vs द बेस्ट" की संज्ञा दी गई थी। दोनों के बीच 25 मिनट और 19 सेकंड तक कांटेदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें अंत में लैसनर ने एफ-5 मूव लगाकर जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
पंक को चाहे इस मैच में हार मिली हो लेकिन क्राउड ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए खूब तालियां बजाईं और उन्हें चीयर भी किया।
ब्रॉक लैसनर की जीत ने उन्हें असल में द बीस्ट साबित किया, वहीं दूसरी ओर पंक के प्रदर्शन ने उन्हें द बेस्ट साबित किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।