COVID-19 ने पूरी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को बहुत नुकसान पहुंचाया है जिसमें WWE भी शामिल हैं। पिछले करीब 5-6 महीनों में WWE ने खुद में कई बदलाव किए हैं। इसका एक कारण ये भी रहा कि कई बड़े सुपरस्टार्स ने कोरोनावायरस के चलते कुछ समय रिंग से दूर रहने का फैसला लिया था।इसी का नतीजा है कि काफी संख्या में नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आए हैं। अपोलो क्रूज़ से लेकर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस साल सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ रोमन रेंस कभी नहीं हारेइसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने 2020 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया है।बियांका ब्लेयर ने फरवरी में किया था WWE मेन रोस्टर डेब्यूBe a Superstar this September, and join us for Pediatric Cancer Awareness Month by walking or running any distance, any time and any place, as you raise funds for pediatric cancer research. Support Tomorrow's Superstars Today: https://t.co/kJJVgJEph7 @ConnorsCure pic.twitter.com/hLtSPFCWEf— Bianca Belair (@BiancaBelairWWE) September 10, 2020मौजूदा समय में WWE विमेंस डिविजन की सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक बियांका ब्लेयर ने रेसलमेनिया 36 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। जब उन्होंने ज़ेलिना वेगा के फैक्शन से द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को बचाया और उसके बाद से ही वो रॉ रोस्टर का हिस्सा बनी हुई हैं।कुछ समय के लिए उन्होंने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का साथ दिया और एक समय ऐसा भी प्रतीत होने लगा था कि वो ज़ेलिना वेगा के खिलाफ सिंगल्स स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाली हैं। लेकिन ये बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक समय NXT की टॉप सुपरस्टार रहीं ब्लेयर के पास अब कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं है।ये भी पढ़ें: 4 तरीके जिनसे ब्रॉक लैसनर की WWE में धमाकेदार वापसी हो सकती है मैट रिडलMatt Riddle officially makes his #WWE #Smackdown debut by confronting AJ Styles. pic.twitter.com/tXYQerITbO— NoDQ.com: #WWE #WWEClash 2020 news (@nodqdotcom) June 20, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मैट रिडल मौजूदा समय में WWE के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं, इसका श्रेय उनके MMA बैकग्राउंड को जाता है। इसी साल जून के एक WWE स्मैकडाउन एपिसोड में रिडल ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।खास बात ये है कि वो अभी तक जॉन मॉरिसन और शेमस जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को हरा चुके हैं। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन उन्हें बड़ा पुश देना चाहते हैं, जो इस बात के संकेत हैं कि WWE मेन रोस्टर में उनका भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े ड्रीम मैच जो WWE में कभी देखने को नहीं मिले