4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank ब्रीफकेस नहीं जीतना चाहिए

WWE
WWE

WWE ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2021) के लिए अब तक जबरदस्त तरीके से बिल्डअप तैयार किया है। 2017 से मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स के लैडर मैचों का आयोजन किया जा रहा है। पिछले साल इस इवेंट का आयोजन WWE के हेडक्वार्टर में किया गया था। WWE के लिए Money in the Bank पीपीवी काफी ज्यादा अहम है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए था

ऐसे में अगर कोई सुपरस्टार इस लैडर मैच में जीत दर्ज करता है तो उसके करियर को काफी फायदा मिलता है। 2021 का Money in the Bank लैडर मैच अहम रहने वाला है। इसके बावजूद कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें इस मैच में जीत नहीं मिलनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें लैडर मैच नहीं जीतना चाहिए।

4- रिकोशे को WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट नहीं जीतना चाहिए

रिकोशे को Money in the Bank लैडर मैच में हिस्सा लेने के लिए शानदार विकल्प माना जाएगा। वो मौजूदा समय में WWE के सबसे शानदार हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। रिकोशे के पास अच्छा मोमेंटम नहीं है। उनकी अंतिम कुछ स्टोरीलाइंस खास साबित नहीं हुई है। रिकोशे मैच को खास बनाने में मदद कर सकते हैं लेकिन वो इस मैच में जीत दर्ज करने की स्थिति में नहीं है।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों जॉन सीना को वापसी के बाद Roman Reigns को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिए

WWE को अगर उन्हें एक बड़ी जीत दिलानी थी तो कंपनी को उन्हें काफी पहले से अच्छी स्टोरीलाइंस में हिस्सा लेने का मौका देना चाहिए था। इसके अलावा उन्हें कुछ बड़ी जीत मिलनी चाहिए थी। खैर, रिकोशे के पास अभी कोई तगड़ी स्टोरीलाइन नहीं है। ऐसे में उन्हें अभी मौका देना गलत निर्णय होगा। इसके बजाय फैंस की वापसी के बाद कंपनी रिकोशे को टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बनाने का निर्णय ले सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

3- जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन ने रैंडी ऑर्टन को पराजित करते हुए Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाई है। वो इस मैच में जरूर अपने शानदार मूव्स से प्रभावित कर सकते हैं। उनके साथी द मिज़ ने दो बार कॉन्ट्रैक्ट को जीता है। खैर, देखकर लग रहा है कि शायद ही जॉन मॉरिसन ब्रीफकेस जीत पाएंगे।

जॉन मॉरिसन के पास जरूर काफी टैलेंट है लेकिन अचानक से उन्हें पुश देना और ब्रीफकेस जिताना काफी अजीब चीज़ रहेगी। इससे मॉरिसन को नुकसान होगा क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन करने के चांस कम हो जाएंगे। ऐसे में WWE को उन्हें मौका नहीं देना चाहिए।

2- बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन ने हाल ही में अपना King of the Ring का ताज हारा है। देखकर लग रहा है कि अब वो बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में दिखाई देने वाले हैं। खैर, कॉर्बिन ने एक बार पहले Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था लेकिन वो उस समय कैश-इन करने में पूरी तरह असफल रहे थे।

अभी वो किसी भी स्टोरीलाइन में मौजूद नहीं है। ऐसे में WWE उन्हें लैडर मैच में शामिल कर सकता है। इस सुपरस्टार को एक बार फिर ब्रीफकेस नहीं देना चाहिए। यह काफी बड़ी गलती होगी। अब उनकी जगह किसी नए सुपरस्टार को मौका मिलना चाहिए।

1- ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर को WWE ने पिछले काफी समय से कई सारे मौके दिए हैं। वो WrestleMania 36 में WWE चैंपियन बनने के बाद से ही लगातार टॉप पर रहे हैं। हाल ही में उन्हें बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और शर्त के अनुसार लैश्ले के चैंपियन रहते हुए अब वो WWE टाइटल मैच नहीं लड़ पाएंगे।

WWE ने उन्हें पहले ही कई मौके दे दिए हैं। ऐसे में उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनाना एक खराब चीज़ रहेगी। पिछले कुछ महीनों से कई सारे फैंस ड्रू मैकइंटायर को अन्य रेसलर्स के मुकाबले ज्यादा मौके मिलने पर निराश थे। ऐसे में अगर उन्हें Money in the Bank ब्रीफकेस दे दिया जाएगा तो यह निराशाजनक चीज़ रहेगी। इस वजह से उन्हें विजेता नहीं बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जिनका कभी Roman Reigns से सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला

Quick Links