4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank 2021 में जीत जरूर मिलनी चाहिए

WWE चैंपियन
WWE चैंपियन

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये पीपीवी इसलिए भी खास होगा क्योंकि इसमें लाइव क्राउड की वापसी हो चुकी होगी। इससे पहले आखिरी बार रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में लाइव ऑडियंस को देखा गया था।

मेंस और विमेंस MITB लैडर मैचों के अलावा कार्ड में अभी तक 4 अन्य मुकाबलों को जगह मिली है। जिनमें WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल टाइटल, रॉ (Raw) विमेंस और Raw टैग टीम टाइटल्स भी दांव पर लगे होंगे। लैडर मैच में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे बड़े सुपरस्टार्स दावेदारी पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे WWE Money in the Bank में रोमन रेंस vs ऐज मैच समाप्त हो सकता है

इनके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और एजे स्टाइल्स-ओमोस भी अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स का बचाव करने की कोशिश करेंगे। आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़े सुपरस्टार्स पर जिन्हें Money in the Bank पीपीवी में जीत जरूर मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें MITB ब्रीफ़केस जीत की सख्त जरूरत है

4)WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले
WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले इसी साल मार्च के एक Raw एपिसोड में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। इस बीच कई महीनों तक ड्रू मैकइंटायर उनके सबसे बड़े दुश्मन बने रहे, जिन्हें अब चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से दूर कर दिया गया है। अब Money in the Bank पीपीवी में कोफी किंग्सटन उन्हें चैलेंज कर रहे होंगे।

मैकइंटायर के खिलाफ चली उम्मीद से अधिक लंबी स्टोरीलाइन के कारण लैश्ले के चैंपियनशिप सफर को ठेस पहुंची है। किंग्सटन पूर्व WWE चैंपियन रहे हैं और मौजूदा चैंपियन के खिलाफ स्टोरीलाइन भी दिलचस्प रही है। एक पूर्व चैंपियन के खिलाफ बड़ी जीत से जाहिर तौर पर लैश्ले एक बार फिर अच्छा मोमेंटम प्राप्त कर लेंगे, जिसकी Summerslam से पहले उन्हें सख्त जरूरत है।

ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank 2021 से जुड़ी 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

3)एरिक और 2)ईवार - द वाइकिंग रेडर्स

द वाइकिंग रेडर्स
द वाइकिंग रेडर्स

पिछले साल ईवार की चोट के कारण द वाइकिंग रेडर्स के दूसरे मेंबर एरिक को ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल पा रहा था। आखिरकार अप्रैल 2021 में दोनों की वापसी हुई और रिटर्न के तुरंत बाद उन्हें बड़ा पुश देने का प्रयास किया गया। इसी पुश का नतीजा है कि WWE Money in the Bank 2021 में वो एजे स्टाइल्स और ओमोस को Raw टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि Raw टैग टीम चैंपियन रहते स्टाइल्स के कैरेक्टर को बहुत ठेस पहुंची है। फिलहाल Raw रोस्टर की सिंगल्स स्टोरीलाइंस को उनकी सख्त जरूरत है, इसलिए अगले पीपीवी में द वाइकिंग रेडर्स का नया टैग टीम चैंपियन बनना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

अगले पीपीवी में बॉबी लैश्ले को कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना है, जिसमें लैश्ले की जीत की संभावनाएं अधिक हैं। अगर ऐसा हुआ तो स्टाइल्स WWE चैंपियन के अगले चैलेंजर बनकर उभर सकते हैं। एक तरफ ओमोस, MVP को कोई बेईमानी करने से रोक रहे होंगे, वहीं स्टाइल्स और लैश्ले की इन रिंग स्किल्स उनके मुकाबलों को यादगार बना रही होंगी।

1)लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन

WWE विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में प्रवेश पाने के लिए लिव मॉर्गन को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। आखिरकार SmackDown के एक एपिसोड सोन्या डेविल ने कार्मेला को लिव मॉर्गन से रिप्लेस कर MITB लैडर मैच में जगह दी है। इस तरह की कड़ी परीक्षा उन्हीं सुपरस्टार्स की ली जाती है, जिन्हें बहुत बड़ा पुश मिलने वाला होता है।

इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि मॉर्गन अभी तक सभी की उम्मीदों पर खरी उतरती आई हैं। पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने अपनी इन रिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है। उनके मिल रहे बड़े पुश को ध्यान में रखते हुए WWE उन्हें इस बार मिस Money in the Bank बना सकती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications