साल 2020 अब अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चला है और कुछ ही हफ्तों में 2020 के समाप्त होने के साथ ही WWE के भी नए सीजन की शुरुआत हो जाएगी। जैसा कि हर बार होता है, रॉयल रंबल पीपीवी में कई नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत होगी और कई नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आएंगे।
साल 2020 पर गौर किया जाए तो बिना कोई संदेह ड्रू मैकइंटायर साल में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार रहे हैं, जो अब कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं। वहीं विमेंस डिविजन में सबसे पहला नाम साशा बैंक्स का नाम सामने आता है, जो बेली का साथ छोड़ अब बेबीफेस चैंपियन बन चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में हील टर्न लेकर सभी को चौंकाया
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्होंने साल 2020 में बेबीफेस टर्न लिया है और जानिए उनके ऐसा करने का कारण।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन को गलत साबित किया
मर्फी WWE में क्यों बने बेबीफेस
साल 2020 की शुरुआत में मर्फी, सैथ रॉलिंस के फैक्शन में शामिल हुए। जिसमें ऑस्टिन थ्योरी और AOP(एकम और रेज़ार) भी शामिल रहे। जैसे-जैसे समय बीता एक-एक कर सभी सुपरस्टार्स रॉलिंस का साथ छोड़ते चले गए।
अंत में उन्हें केवल मर्फी का साथ मिल रहा था। अप्रैल में रॉलिंस की रे मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी शुरू हुई और आगे चलकर पूरा मिस्टीरियो परिवार रॉलिंस के खिलाफ एकजुट हो चला था। ये स्टोरीलाइन अभी भी जारी है लेकिन एक नया और दिलचस्प मोड़ ले चुकी है।
मर्फी, रे मिस्टीरियो की बेटी अलाया के प्यार में पड़ चुके हैं, यही कारण रहा कि उन्होंने रॉलिंस को धोखा देकर मिस्टीरियो फैमिली का साथ देने का फैसला लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉलिंस जल्द ही WWE से ब्रेक लेने वाले हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा की ये दुश्मनी किस तरह से समाप्त होती है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी चीजें जो सीएम पंक WWE में कभी हासिल नहीं कर पाए