WWE समेत पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में कोई युवा रेसलर जब भी किसी प्रोमोशन को जॉइन करता है, तो उसे साथी रेसलर्स से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। WWE की बात करें तो उदाहरण के तौर पर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने प्रो रेसलिंग के गुर सीखने में बहुत मदद की थी।
दूसरी ओर द शील्ड (The Shield) के तीनों मेंबर्स के सिर पर ट्रिपल एच (Triple H) का हाथ रहा, वो अलग बात है कि डीन एम्ब्रोज़/जॉन मोक्सली (Jon Moxley) अब WWE का साथ छोड़ चुके हैं। इसी तरह अलग-अलग दिग्गज सुपरस्टार्स साथी रेसलर्स को सफलता दिलाने में मदद करते आए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
लेकिन आपको बता दें कि द शील्ड मेंबर्स ही अकेले सुपरस्टार्स नहीं थे, जिन्हें ट्रिपल एच ने बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखेंगे, जिन्हें द गेम ने WWE में बड़े मुकाम तक पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन शेमस
शेमस को WWE में उम्मीद से पहले ही बड़ा पुश मिलना शुरू हो गया था, उन्हें ना अच्छा मोमेंटम प्राप्त था और ना ही क्राउड उनके प्रति कोई खास दिलचस्पी जाहिर कर रहा था। इसलिए द सेल्टिक वॉरियर को पुश देने की जिम्मेदारी खुद ट्रिपल एच ने अपने हाथों में ली।
इनके बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई और Wrestlemania 26 में शेमस को हार झेलनी पड़ी, लेकिन उससे एक महीने बाद शेमस ने Extreme Rules में अपना बदला पूरा किया। Wrestlemania जैसे इवेंट में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच मिलना ही आयरिश स्टार के लिए बहुत बड़ा पुश था।
ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली
उस समय शेमस को फैंस से जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा था, उसे ध्यान में रखते हुए अगर ट्रिपल एच ने बागडोर अपने हाथों में ना संभाली होती तो द सेल्टिक वॉरियर शायद इतने बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाते।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
सैथ रॉलिंस
वैसे तो तीनों शील्ड मेंबर्स को ट्रिपल एच का साथ मिलता रहा, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले सैथ रॉलिंस रहे। NXT के दिनों से ही रॉलिंस के सिर पर ट्रिपल एच का हाथ रहा, इसी कारण वो WWE NXT इतिहास के सबसे पहले चैंपियन भी बने।
मेन रोस्टर में आने के बाद 2014-2015 में द गेम ने रॉलिंस को द अथॉरिटी से जोड़ कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बनने में मदद की। इसी समय में सैथ WWE चैंपियन भी बने। ये एक ऐसा दौर रहा जिसे शायद सैथ रॉलिंस कभी नहीं भुला पाएंगे।
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन जब अपने WWE करियर के शुरुआती दौर से गुजर रहे थे, तब ट्रिपल एच ने Evolution नाम के फैक्शन की शुरुआत की। इसमें रिक फ्लेयर और ट्रिपल एच के अनुभव से रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को बहुत फायदा पहुंचा और आगे चलकर दोनों वर्ल्ड चैंपियन सुपरस्टार्स बने।
ट्रिपल एच की मदद का ही नतीजा था कि द वाइपर साल 2004 में WWE इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने। वहीं द गेम कई बार ऑर्टन के खिलाफ भी रिंग में उतरे और इन्हीं स्टोरीलाइंस की मदद से आज ऑर्टन कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं।
शार्लेट
कई सालों से WWE डेवेलपमेंट ब्रांड्स की जिम्मेदारी ट्रिपल एच के हाथों में रही। पिछले 10 सालों से द गेम लगातार NXT में युवा रेसलर्स को तैयार करने का काम करते रहे हैं, उनमें से कुछ मेन रोस्टर में आकर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स भी बने।
इन्हीं में से एक दिग्गज रेसलर रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट भी रहीं। शार्लेट NXT के इतिहास की केवल दूसरी चैंपियन बनीं। वो यहां तक कि Wrestlemania 30 में ट्रिपल एच के आइकॉनिक एंट्रेंस का हिस्सा भी रहीं। शार्लेट को शायद इसलिए भी पुश मिला क्योंकि ट्रिपल एच और रिक फ्लेयर के असल जिंदगी में भी संबंध काफी अच्छे हैं।