पॉल हेमन एक ज़बरदस्त मैनेजर हैं। उनके मैनेजमेंट स्किल्स और प्रोमोज के साथ साथ मैच के दौरान किए गए काम ने उन्हें काफी फायदा पहुंचाया है। इनके साथ रहकर ही ब्रॉक लैसनर ने कई चैंपियनशिप जीतीं। इन्होने अपने काम के दौरान ना सिर्फ ब्रॉक बल्कि 2012 और 2013 में सीएम पंक को भी मैनेज किया। ये उनके काम का कमाल ही था कि उस समय पंक ने 434 दिनों की टाइटल रन अपने नाम की थी। इन्होंने अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन को भी मैनेज किया है। ऑस्टिन उन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप रेसलिंग का हिस्सा थे और जब उन्होंने डेंजरस अलायंस ग्रुप ज्वॉइन किया, उस समय हेमन ही उन्हें मैनेज कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: रोमन रेंस पर 2 बार जानलेवा हमला करने वाले इंसान का हुआ खुलासा, खुद रेंस भी हो गए हैरान
अब चूंकि ब्रॉक इस समय चैंपियनशिप वाली कहानी से बाहर हैं तो समय है एक नए रेसलर का जो उनके साथ काम कर सके। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे चार नामों के बारे में बताने वाले हैं जो उनके साथ काम कर सकते हैं।
#4 बडी मर्फी
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस के साथ एक ज़बरदस्त मैच और इस हफ्ते डेनियल ब्रायन को पिन करने के बाद बडी मर्फी का नाम काफी बड़ा बन गया है। अब चूंकि इन्हें एक पुश दी जा सकती है तो हेमन इसके लिए अच्छा विकल्प होंगे। वो आकर इनको मैनेज करने की बात कर सकते हैं औरये हील हैं तो ये अच्छी बात है। मेन इवेंट में ना सही तो भी ये इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप तो जीत ही सकते हैं।
#3 एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक ने अपने मैच जीते हैं और वो प्रोमोज़ भी अच्छे ही कट करते हैं। ऐसे में ज़रूरी है कि उन्हें बेहतर प्रोमोज़ के साथ साथ अच्छे मौके भी मिले। ये पॉल हेमन के साथ आने से और आसान हो जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 शायना बैजलर
39 साल की शायना बैजलर कभी भी मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकती हैं। वो दो बार NXT विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और अगर ध्यान दिया जाए तो पहले रोंडा राउजी पॉल के साथ काम करने वाली थीं। इस समय वो एक्शन से बाहर हैं तो ये मुमकिन है कि शायना को उनकी जगह ये मौका दिया जाए। अगर पॉल आकर सबको बताएं कि कैसे शायना अपने विरोधियों को चित करेंगी तो उन्हें प्रसिद्धि वैसे ही मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
#1 ड्रू मैकइंटायर
पॉल हेमन और ड्रू मैकइंटायर का साथ आना ही ड्रू के लिए फायदेमंद है। ना केवल रेसलर में हुनर है बल्कि वो रिंग और माइक दोनों में धमाल करते हैं। अगर पॉल इनका साथ देने आते हैं तो उससे इनके करियर को फायदा मिलेगा।