समरस्लैम पीपीवी की गिनती WWE के बड़े पीपीवी के रूप में की जाती है। रेसलमेनिया की तरह सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं। इसके अलावा अगर किसी नए रेसलर को इस बड़े इवेंट में डेब्यू करने का मौका मिल जाए तो फिर क्या ही कहने।
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
इस साल होने जा रहे समरस्लैम पीपीवी में रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का रिंग में डेब्यू होने जा रहा है। डेब्यू मैच में वह WWE के दिग्गज सैथ रॉलिंस के खिलाफ मुकाबला लड़ेंगे। फैंस इस मुकाबले के लिए वाकई अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी WWE रेसलर्स को समरस्लैम में डेब्यू करने का मौका मिल रहा हो। इससे पहले भी WWE ने समरस्लैम पीपीवी में रेसलर्स के डेब्यू कराए हैं। इस ऑर्टिकल में हम उन 4 WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने समरस्लैम पीपीवी से रिंग में डेब्यू किया।
4. ईवा मैरी (WWE SummerSlam 2013)
ईवा मैरी ने 2013 में रॉ के एपिसोड से डेब्यू किया था जहां वह एक बैकस्टेज सैगमेंट का हिस्सा थीं, लेकिन उनका WWE रिंग में डेब्यू समरस्लैम 2013 में हुआ। समरस्लैम 2013 में नतालिया और ब्री बेला के मुकाबले में वह निकी के साथ टीम के रूप ब्री का साथ दे रही थीं।
हालांकि इस मैच में नतालिया जीत हासिल करने में कामयाब रही थीं। नतालिया की ओर से कैमरून और नेओमी मौजूद थी। ईवा मेरी का WWE करियर कुछ खास नहीं रहा। उनके ऐसे मुकाबले नहीं देखने को मिले जिन्हें फैंस यादगार कह सकें।