समरस्लैम पीपीवी की गिनती WWE के बड़े पीपीवी के रूप में की जाती है। रेसलमेनिया की तरह सुपरस्टार्स इस शो का हिस्सा बनने के लिए बेताब रहते हैं। इसके अलावा अगर किसी नए रेसलर को इस बड़े इवेंट में डेब्यू करने का मौका मिल जाए तो फिर क्या ही कहने।
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
इस साल होने जा रहे समरस्लैम पीपीवी में रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का रिंग में डेब्यू होने जा रहा है। डेब्यू मैच में वह WWE के दिग्गज सैथ रॉलिंस के खिलाफ मुकाबला लड़ेंगे। फैंस इस मुकाबले के लिए वाकई अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी WWE रेसलर्स को समरस्लैम में डेब्यू करने का मौका मिल रहा हो। इससे पहले भी WWE ने समरस्लैम पीपीवी में रेसलर्स के डेब्यू कराए हैं। इस ऑर्टिकल में हम उन 4 WWE स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने समरस्लैम पीपीवी से रिंग में डेब्यू किया।
4. ईवा मैरी (WWE SummerSlam 2013)
ईवा मैरी ने 2013 में रॉ के एपिसोड से डेब्यू किया था जहां वह एक बैकस्टेज सैगमेंट का हिस्सा थीं, लेकिन उनका WWE रिंग में डेब्यू समरस्लैम 2013 में हुआ। समरस्लैम 2013 में नतालिया और ब्री बेला के मुकाबले में वह निकी के साथ टीम के रूप ब्री का साथ दे रही थीं।
हालांकि इस मैच में नतालिया जीत हासिल करने में कामयाब रही थीं। नतालिया की ओर से कैमरून और नेओमी मौजूद थी। ईवा मेरी का WWE करियर कुछ खास नहीं रहा। उनके ऐसे मुकाबले नहीं देखने को मिले जिन्हें फैंस यादगार कह सकें।
3. डैरेन यंग (WWE SummerSlam 2010)
समरस्लैम से पहले डैरेन यंग WWE में NXT के पहले सीजन से डेब्यू कर चुके थे जहं वह सीएम पंक की लीडरशिप में काम करे थे। समरस्लैम 2010 में वह टीम WWE बनाम टीम नेक्सस के बीच हुए 7 ऑन 7 एलिमिनेशन टैग टीम मुकाबले में नेक्सस की ओर से शामिल थे।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE को SummerSlam 2020 में डॉमिनिक के डेब्यू में नहीं करनी चाहिए
हालांकि यह मुकाबले डैरेन के लिए कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस मैच में सबसे पहले उन्हें ही एलिमिनेट किया गया था। वर्तमान में डैरेन कंपनी का हिस्सा नहीं हैं।
2. स्टीफेन ऐमल (WWE SummerSlam 2015)
स्टीफेन ऐमल का रेसलिंग करियर इतना छोटा रहा है कि शायद ही उनके WWE सफर के बारे में किसी को याद हो। ओलिवर क्वीन टीवी शो से मशहूर हुए स्टीफेन ने समरस्लैम 2015 में रिंग डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam से जुड़ी 3 अफवाहें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
स्टीफेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया है कि वह एक बड़े रेसलिंग फैन हैं और रॉ में एक गेस्ट के रूप में जाना चाहते हैं। समरस्लैम में स्टीफेन और नेविल ने टैग टीम के रूप में किंग बैरेट और स्टारडस्ट को मात दी थी।
1. द फीन्ड- WWE SummerSlam 2019
द फीन्ड की गिनती वर्तमान में सबसे खतरनाक सुपरस्टार के रूप में होती है। ब्रे वायट के कैरेक्टर को फैंस ने जितना पसंद किया उससे कहीं ज्यादा द फीन्ड को पसंद किया गया। WWE में द फीन्ड एक अलग कैरेक्टर है और उसे ब्रे वायट के साथ जोड़कर नहीं देख जा सकता है।
ऐसे में अगर द फीन्ड के WWE रिंग डेब्यू की बात जाए तो वह समरस्लैम 2019 में देखने को मिला। समरस्लैम 2019 में द फीन्ड ने डेब्यू करते हुए फिन बैलर को मात दी थी। इस साल होने वाले समरस्लैम में वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मुकाबला लड़ते हुए नज़र आएंगे।