मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस का WWE में काफी महत्व है। इसकी वजह से कई सारे सुपरस्टार्स को WWE में टॉप स्टार बनने में मदद मिली है। काफी सारे सुपरस्टार्स ने इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने के बाद दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़कर WWE चैंपियनशिप जीती है। बहुत सारे सुपरस्टार्स अपने कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन करने में सफल रहे थे।23 June 2008 @CMPunk and the money in the bank briefcase pic.twitter.com/6RZzJYyEFm— MelilovesMichelle (@MelissaSkyLove) July 9, 2015ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलइस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो इस कॉन्ट्रैक्ट को कभी सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए हैं। WWE में चुनिंदा सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को एक से ज्यादा बार जीता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2 बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता है।4- दो बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं WWE दिग्गज सीएम पंकOne week after joining the Raw roster, CM Punk cashed in his Money In The Bank briefcase and defeated Edge for the World Heavyweight Championship on this day in 2008. pic.twitter.com/nMXMCe4pom— MAIN EVENTS (@maineventsmcr) June 30, 2020सीएम पंक ने अपने WWE करियर में दो बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया है। उन्होंने WrestleMania 24 में कार्लिटो, क्रिस जैरिको, जॉन मॉरिसन, MVP, मिस्टर कैनेडी और शेल्टन बेंजामिन जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराकर ब्रीफकेस जीता था। इसके बाद 2008 में Raw के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने ऐज के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैइसके एक साल बाद सीएम पंक एक बार फिर Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बने। उन्होंने इस बार भी अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स को हराकर कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया। उन्होंने 63 दिनों तक कॉन्ट्रैक्ट अपने पास रखा और उन्होंने जैफ हार्डी पर अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके एक बार फिर टाइटल को अपने नाम कर लिया था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!