मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस का WWE में काफी महत्व है। इसकी वजह से कई सारे सुपरस्टार्स को WWE में टॉप स्टार बनने में मदद मिली है। काफी सारे सुपरस्टार्स ने इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने के बाद दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़कर WWE चैंपियनशिप जीती है। बहुत सारे सुपरस्टार्स अपने कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन करने में सफल रहे थे।
ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिल
इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो इस कॉन्ट्रैक्ट को कभी सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए हैं। WWE में चुनिंदा सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को एक से ज्यादा बार जीता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 2 बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता है।
4- दो बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं WWE दिग्गज सीएम पंक
सीएम पंक ने अपने WWE करियर में दो बार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया है। उन्होंने WrestleMania 24 में कार्लिटो, क्रिस जैरिको, जॉन मॉरिसन, MVP, मिस्टर कैनेडी और शेल्टन बेंजामिन जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराकर ब्रीफकेस जीता था। इसके बाद 2008 में Raw के एक एपिसोड के दौरान उन्होंने ऐज के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली है
इसके एक साल बाद सीएम पंक एक बार फिर Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा बने। उन्होंने इस बार भी अन्य दिग्गज सुपरस्टार्स को हराकर कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया। उन्होंने 63 दिनों तक कॉन्ट्रैक्ट अपने पास रखा और उन्होंने जैफ हार्डी पर अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके एक बार फिर टाइटल को अपने नाम कर लिया था।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
3- द मिज़
द मिज़ ने Money in the Bank 2010 में कई सारे सुपरस्टार्स को लैडर मैच में हराकर ब्रीफकेस जीता था। द मिज़ ने इसके बाद कॉन्ट्रैक्ट को 127 दिनों तक अपने पास रखा और फिर नवंबर 2010 को उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर अपने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश-इन किया। साथ ही WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
द मिज़ ने लगभग 10 सालों बाद दूसरी बार कॉन्ट्रैक्ट जीता। उन्होंने Hell in a Cell 2020 में ओटिस को हराकर Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था। इसके बाद उन्होंने इसे 119 दिनों तक अपने पास रखा और फिर Elimination Chamber 2021 में ड्रू मैकइंटायर पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
2- ऐज
ऐज ने WWE इतिहास के सबसे पहले Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पर कब्जा किया था। उन्होंने WrestleMania 21 में अन्य दिग्गजों को हराकर ब्रीफकेस अपने नाम किया था। उन्होंने 280 दिनों तक इसे अपने साथ रखा और फिर New Year's Revolution 2006 में कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके WWE चैंपियनशिप जीत ली।
इसके बाद उन्होंने एक बार फिर कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम किया। WrestleMania 23 में मिस्टर कैनेडी ने Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था। इसके बावजूद मई 2007 में Raw के एपिसोड में ऐज ने ब्रीफकेस के लिए कैनेडी का एक सिंगल्स मैच में सामना किया। ऐज ने इस दौरान दिग्गज को हराकर ब्रीफकेस फिर जीता और इसके बाद उन्होंने द अंडरटेकर के खिलाफ कैश-इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती।
1- कार्मेला
कार्मेला ने 2017 में सबसे पहले विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जीत दर्ज की थी। उन्हें जेम्स एल्सवर्थ की मदद से जीत मिली थी। देखा जाए तो यह ब्रीफकेस कार्मेला ने नहीं निकाला था जबकि जेम्स ने उन्हें यह दिया था। ऐसे में WWE ने कार्मेला से कॉन्ट्रैक्ट छीना और फिर SmackDown में एक बार फिर लैडर मैच हुआ।
इस बार कार्मेला ने अपने दम पर शानदार काम किया और ब्रीफकेस को जीता। उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को 287 दिनों तक अपने पास रखा और फिर अप्रैल 2018 में शार्लेट फ्लेयर पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करके SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी। उन्होंने दो बार इस कॉन्ट्रैक्ट को लैडर मैच में जीता था।
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर Money in the Bank जीतने के बाद पूरी तरह बदल गया