4 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर Money in the Bank जीतने के बाद पूरी तरह बदल गया

WWE सुपरस्टार्स
WWE सुपरस्टार्स

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) ब्रीफकेस का काफी ज्यादा महत्व है। सुपरस्टार्स लैडर मैच में हिस्सा लेकर कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं और बाद में फिर अपने अनुसार किसी भी वर्ल्ड चैंपियन पर इसे कैश-इन करके टाइटल मैच पा सकते हैं। कई सारे सुपरस्टार्स ने अबतक इस कॉन्ट्रैक्ट को अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली है

इस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जो कॉन्ट्रैक्ट को सफलतापूर्वक कैश-इन नहीं कर पाए। हालांकि, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने और उसे सफलतापूर्वक कैश-इन करने से जबरदस्त फायदा हुआ। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका करियर Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने के बाद पूरी तरह बदल गया।

4- WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। उन्हें अपने शुरुआती सिंगल्स करियर में Money in the Bank ब्रीफकेस की वजह से जबरदस्त फायदा हुआ था। Money in the Bank 2014 के लैडर मैच में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे और रॉलिंस भी इसमें शामिल थे। उन्होंने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए केन की मदद लेकर मैच में जीत अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिल

इसके बाद उन्होंने काफी समय तक कॉन्ट्रैक्ट अपने साथ रखा। बाद में उन्होंने इसे काफी सही मौके पर कैश-इन किया और इसने उनकी किस्मत बदल दी। दरअसल, वो WrestleMania 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के मुकाबले के दौरान आए और अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया। वो यहां पर नए WWE चैंपियन बन गए। इसके बाद वो एक टॉप स्टार माने जाने लगे और आज उनके ढेरों प्रशंसक मौजूद है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

3- बेली

बेली को मौजूदा समय में WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में गिना जाता है। इसके बावजूद एक समय आया जब उनका करियर पूरी तरह रुक गया। उन्होंने काफी समय तक चैंपियनशिप नहीं जीती थी और फैंस भी उन्हें नापसंद करने लगे थे। इसके बावजूद Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट ने उनकी किस्मत बदल दी।

2019 में उन्होंने विमेंस Money in the Bank लैडर मैच जीता। साथ ही पीपीवी के दौरान ही उन्होंने शार्लेट फ्लेयर पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके विमेंस चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद उन्होंने टाइटल को काफी समय तक अपने पास रखा। बीच में वो इसे हार गई थीं लेकिन उन्होंने फिर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इसके बाद उन्होंने सबसे लंबे समय तक विमेंस चैंपियन रहने का रिकॉर्ड बनाया।

2- ऐज

ऐज ने WrestleMania 21 में सबसे पहले Money in the Bank लैडर मैच में जीत दर्ज की। ऐज के पास टॉप स्टार बनने का बड़ा मौका था। इसके पहले वो टैग टीम सुपरस्टार के रूप में काम किया करते थे। New Year's Revolution 2006 में जॉन सीना ने एक जबरदस्त मैच के बाद अपने WWE टाइटल को रिटेन किया था।

इसके बाद ऐज ने आकर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए अपने करियर की पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और कई सारे टाइटल्स को अपने नाम कर लिया। ऐज को मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े दिग्गजों में गिना जाता है और उन्हें यह सफलता Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट की वजह से मिली है।

1- डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन ने 2011 में Money in the Bank लैडर मैच के अंदर जगह बनाई थी। उन्होंने शानदार काम किया और ब्रीफकेस जीत लिया था। इसके बाद ब्रायन WWE के अहम सुपरस्टार्स में से एक बन गए। उन्होंने कुछ समय तक कॉन्ट्रैक्ट को अपने पास रखा। इसके बाद TLC 2011 पीपीवी में उनके लिए खास पल आया।

उन्होंने बिग शो पर अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। इसके बाद ब्रायन WWE का अहम हिस्सा बन गए और उन्होंने कई सारे मेन इवेंट्स किये। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद भी जबरदस्त वापसी की थी और सभी का दिल जीता था। Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट की वजह से उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गई।

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज को Money in the Bank मैच में Brock Lesnar के साथी ने दिया था धोखा, फैंस भी हो गए थे हैरान

Quick Links