अन्य रेसलर्स से मिल रहा कम्पटीशन ही WWE सुपरस्टार्स को लगातार आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित करता है। अन्य सुपरस्टार्स को मात देकर ही वो वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतने के करीब पहुंच पाते हैं। WWE में ऐसा कई बार देखा गया है जब एक रेसलर ने सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए अपने ही साथी को धोखा दे दिया हो।दूसरी ओर कुछ ऐसे मौके भी आए जब WWE सुपरस्टार्स ने किसी दूसरे रेसलर को अच्छा दिखाने के लिए उनकी जगह रिंग में परफॉर्म किया था। इस तरह की चीजें दर्शाती हैं कि वो दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का साथ कितना पसंद करते होंगे। इस आर्टिकल में आप उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जान सकते हैं जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से अपने साथी की जगह मैच लड़ा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका जीत प्रतिशत 2021 में सबसे ज्यादा हैWWE MITB लैडर मैच में रैंडी ऑर्टन को जगह दिलाने के लिए रिडल ने 2 मैच लड़े"THAT WAS FOR YOU, RANDY!"#WWERaw pic.twitter.com/4lhZtcsJsA— WWE (@WWE) June 29, 2021Money in the Bank लैडर मैच में पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुके रिडल ने Raw के हालिया एपिसोड में आरकेब्रो टीम में अपने पार्टनर रैंडी ऑर्टन की जगह मैच लड़ा था। लैडर मैच में जगह बनाने के लिए ऑर्टन का सामना ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स से होने वाला था।RKO!!!!!!#WWERaw pic.twitter.com/NCrxMTMSpx— WWE (@WWE) June 29, 2021किसी कारणवश द वाइपर Raw में इस हफ्ते नजर नहीं आए, इसलिए उनका रिप्लेसमेंट चुनने के लिए बैटल रॉयल हुआ। एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से रिडल ने बैटल रॉयल में फाइट करने की मांग की और आगे चलकर उन्होंने इस मैच को जीता भी।ये भी पढ़ें: 8 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रेसलिंग के बाहर भी अवॉर्ड मिल चुके हैंRaw के मेन इवेंट में उन्होंने ऑर्टन की जगह लेकर स्टाइल्स और मैकइंटायर का सामना किया। अगर ओमोस ने मैच में दखल ना दिया होता तो रिडल मैच को जीतने वाले थे। अंत में मैकइंटायर ने रिडल को पिन कर जीत हासिल की थी, यानी द किंग ऑफ ब्रोज़ अपने साथी को लैडर मैच में प्रवेश नहीं दिला पाए।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जल्द ही रिंग में वापसी करनी चाहिएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।