WWE WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स ने ओमोस के साथ मिलकर रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप मैच में न्यू डे का सामना किया था। आपको बता दें, इस मैच के जरिए ही ओमोस का इन-रिंग डेब्यू हुआ था। इस मैच के दौरान न्यू डे ने लंबे वक्त तक स्टाइल्स द्वारा ओमोस को टैग देने नहीं दिया क्योंकि न्यू डे यह चीज अच्छे से जानते थे कि वह ओमोस का सामना नहीं कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो SmackDown में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के मैच में दखल दे सकते हैं
इसके बाद स्टाइल्स ने किसी तरह ओमोस को टैग दिया और ओमोस ने रिंग में आने के बाद तहलका मचा दिया। आपको बता देंं, न्यू डे के कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स, ओमोस के सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाए और ओमोस & स्टाइल्स की टीम यह मैच जीतकर नई चैंपियन बनी। हालांकि, चैंपियन बनने के बाद से ही एजे स्टाइल्स & ओमोस Raw में नजर नहीं आए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE टैग टीम्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस की वापसी के बाद उन्हें चैलेंज कर सकते हैं।
4- WWE सुपरस्टार्स द मिज & जॉन मॉरिसन
![जॉन मॉरिसन & द मिज](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/6e840-16196848696600-800.jpg 1920w)
द मिज और जॉन मॉरिसन WrestleMania 35 में बैड बनी & डैमियन प्रीस्ट के खिलाफ टैग टीम मैच का हिस्सा थे और इस मैच में मिज & मॉरिसन को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद भी मिज & मॉरिसन को टैग टीम के रूप में बुक किया जा रहा है और ऐसा लग रहा है कि WWE इस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में नहीं बुक करना चाहती है़।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके WWE चैंपियन बनने पर फैंस ने उन्हें काफी चीयर किया था
यही कारण है कि ये दोनों सुपरस्टार्स, Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस की वापसी के बाद उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। मिज & मॉरिसन काफी मनोरंजक सुपरस्टार हैं इसलिए अगर इन दोनों सुपरस्टार्स को स्टाइल्स & ओमोस के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका मिलता है तो फैंस को यह फ्यूड देखने में जरूर मजा आएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
3- WWE सुपरस्टार्स जैक्सन राइकर & इलायस
![जैक्सन राइकर & इलायस](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/e465e-16196856163350-800.jpg 1920w)
जैक्सन राइकर को इलायस के साथ WWE में टैग टीम बनाए हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन एक टैग टीम के रूप में इन दोनों सुपरस्टार्स की उतनी ज्यादा बेहतर बुकिंग नहीं की गई है। अब जबकि, एजे स्टाइल्स & ओमोस नए Raw टैग टीम चैंपियंस बने हैं इसलिए ये दोनों सुपरस्टार्स इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे।
इसलिए संभव है कि रेड ब्रांड में Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस के वापसी के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप मैच में मौका मिल भी जाता है तो इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए वर्तमान चैंपियंस को हराना काफी मुश्किल होगा।
2- वाइकिंग रेडर्स
![वाइकिंग रेडर्स](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/68906-16196861747184-800.jpg 1920w)
वाइकिंग रेडर्स ने WrestleMania 37 के बाद हुए Raw के जरिए WWE में लंबे समय बाद वापसी करते हुए सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को हराया था। आपको बता दें, वाइकिंग रेडर्स को WWE के सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक माना जाता है और अतीत में ये दोनों सुपरस्टार्स Raw टैग टीम चैंपियंस रह चुके हैं।
इसलिए संभावना है कि एजे स्टाइल्स & ओमोस के वापसी के बाद यह टैग टीम टाइटल हासिल करने के लिए वर्तमान चैंपियन एजे स्टाइल्स & ओमोस को चैलेंज कर सकते हैं। वाइकिंग रेडर्स काफी ताकतवर सुपरस्टार्स हैं इसलिए मैच के दौरान ये दोनों एजे स्टाइल्स & ओमोस को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
1- WWE सुपरस्टार्स रैंडी ऑर्टन और रिडल
![रैंडी ऑर्टन और रिडल](https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2021/04/50e05-16196865291843-800.jpg 1920w)
इस हफ्ते Raw में WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने रिडल के साथ टैग टीम बनाने के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन को मात दी थी। इसी के साथ ऐसा लग रहा है कि ये दोनों WWE सुपरस्टार्स आने वाले लंबे समय तक टैग टीम के रूप में काम करने वाले हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि रैंडी ऑर्टन & रिडल के टैग टीम बनाने की वजह से टैग टीम डिवीजन में काफी रोमांच बढ़ गया है और फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि आगे क्या होने वाला है।
रैंडी ऑर्टन & रिडल एक हाई- प्रोफाइल टैग टीम हैं इसलिए एजे स्टाइल्स & ओमोस की वापसी के बाद यह टीम वर्तमान चैंपियंस को Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकती है। ऑर्टन & रिडल अपने पहले ही टैग टीम मैच में यह दर्शा चुके हैं कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच केमिस्ट्री कितनी अच्छी है इसलिए अगर इन दोनों टीम्स के बीच फ्यूड शुरू होता है तो ऑर्टन & रिडल के नया Raw टैग टीम चैंपियंस बनने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।