पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने हाल ही में मेंस Royal Rumble मैच के दौरान लंबे समय बाद कम्पीट करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, स्ट्रोमैन यह मैच जीत नहीं पाए और इस मैच के बाद से वह एक बार फिर से स्क्रीन से गायब हो चुके हैं। आपको बता दें, स्ट्रोमैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर अपने अनुपस्थिति का कारण बताते है कहा कि वह इस वक्त खतरनाक इंफेक्शन से जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE लैजेंड्स जिन्हें ड्रू मैकइंटायर वापसी के बाद से हरा चुके हैं
उम्मीद है कि स्ट्रोमैन एक बार फिर स्वस्थ होकर WWE में वापसी करेंगे। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले कुछ समय में स्ट्रोमैन की लोकप्रियता में काफी गिरावट आई है और स्ट्रोमैन को फैंस के बीच लोकप्रिय बनाने का सबसे आसान तरीका यह है कि उन्हें एक बार फिर मॉन्स्टर की तरह बुक किया जाए। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE एक बार स्ट्रोमैन को मॉन्स्टर बना सकती है।
4- WWE लैजेंड्स के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला कराना
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लंबे वक्त से WWE टेलीविजन से गायब रहने की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है और इस वक्त मॉन्स्टर अमंग मैन को काफी मोमेंटम की जरूरत है। अगर इस वक्त स्ट्रोमैन का मुकाबला किसी लैजेंड सुपरस्टार के साथ कराया जाता है तो इससे उनके कैरेक्टर को काफी फायदा हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि WWE रोड टू WrestleMania 37 के दौरान गोल्डबर्ग का इस्तेमाल कर सकती है और अगर ऐसा है तो उनका मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से कराना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: Royal Rumble मैच में टॉप सुपरस्टार गलती से हुआ था एलिमिनेट, बड़े सुपरस्टार को पुश नहीं देने का कारण
हालांकि, WrestleMania 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हो चुका है लेकिन उस वक्त स्ट्रोमैन को इस मैच में बिना किसी बिल्ड-अप के अचानक ही शामिल किया गया था इसलिए मैच जीतने के बाद स्ट्रोमैन को कोई फायदा नहीं हुआ था। अगर WWE सही स्टोरीलाइन के साथ इन दोनों सुपरस्टार्स का एक बार फिर मैच कराती है और अगर स्ट्रोमैन इस मैच के दौरान गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार को डोमिनेंट करते हैं तो इससे स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को काफी फायदा हो सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।