5 पल जो SmackDown के इतिहास में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है

स्मैकडाउन
स्मैकडाउन

1999 में शुरू हुआ स्मैकडाउन अब शुक्रवार (भारत में शनिवार) को प्रसारित होगा। इस शो ने अपने सफर में पहले एक रिकॉर्डेड शो के बाद तीन साल पहले एक लाइव शो के तौर पर शुरुआत की और ये मंगलवार (भारत में बुधवार) को दिखाया जाने लगा। इन तीन सालों में कंपनी ने काफी अच्छा काम किया जिसकी वजह से सबको फायदा मिला। अच्छे एक्शन और बेहतरीन स्टोरीलाइन्स के साथ इस शो ने फैंस के दिल में एक अलग जगह बनाई।

एक कंपनी के तौर पर डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस शो के दिनों में बदलाव किया लेकिन जितना रोमांच और एक्शन पिछले तीन साल में देखने को मिला है उतना शायद ही पहले कभी मिला था। यही वजह है कि फैंस हैरान हैं कि कंपनी ने ये बदलाव क्यों किया। वैसे ये फैसला बिजनेस से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस बात में शक नहीं कि कंपनी ने इस शो को काफी अच्छा बनाने की कोशिश कर दी है।

यहीं वजह है कि फॉक्स पर डेब्यू एपिसोड में कंपनी ने केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन वाला लैडर मैच और WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम कोफी किंग्सटन वाले मैच की घोषणा की हुई है।

ये भी पढ़ें: स्वर्गीय रेसलर क्रिस बैन्वा के बेटे ने WWE को लेकर दिया बड़ा बयान, रेसलिंग करने की जताई इच्छा

इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने स्मैकडाउन लाइव को अच्छा बनाया है:

#5 यूनाइटेड किंगडम में अद्भुत जीत

जिंदर महल को हराकर एजे स्टाइल्स दूसरी बार WWE चैंपियन बने
जिंदर महल को हराकर एजे स्टाइल्स दूसरी बार WWE चैंपियन बने

अबतक सिर्फ विंस और ब्रॉक ही स्मैकडाउन के वीकली एपिसोड में चैंपियन बने थे, लेकिन इन सबको पीछे करते हुए 2017 में जब कंपनी यूके के टूर पर थी तब स्टाइल्स ने महल को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया था। ये एक यादगार पल था क्योंकि सर्वाइवर सीरीज में स्टाइल्स और लैसनर के बीच अच्छा मैच हुआ था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 कार्मेला पहली मिस मनी इन द बैंक बन गई थीं

मिस मनी इन द बैंक
मिस मनी इन द बैंक

सैंटिनो के किरदार संतीना ने बैथ फीनिक्स को रेसलमेनिया 25 में एक लैडर मैच में हराया था। इसकी वजह से कंपनी को काफी बुरे रिएक्शन मिले थे। 2017 में कंपनी ने मिस मनी इन द बैंक वाले लैडर मैच की वापसी के साथ कार्मेला को इसका विजेता बनाया। जेम्स एल्सवर्थ की वजह से ये मैच उतना यादगार नहीं था लेकिन कंपनी ने 9 दिन बाद इस मैच को दोबारा कराकर फिर से कार्मेला को विजेता बना दिया।

youtube-cover

ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह

#3 डेनियल ब्रायन को इन रिंग एक्शन के लिए मंजूरी मिलना

youtube-cover

डेनियल ब्रायन जब चोट की वजह से रिंग से बाहर हुए तो हर रेसलिंग फैन काफी निराश था। उन्होंने 20 मार्च वाले स्मैकडाउन में रेसलिंग में वापसी की घोषणा की, और तुरंत ही फैंस ने रेसलमेनिया कहना शुरू कर दिया था।

#2 सर्वाइवर सीरीज से पहले अंडरटेकर का वापस आना

डेडमैन की चेतावनी से सब हैरान थे
डेडमैन की चेतावनी से सब हैरान थे

डैडमैन के नाम से जाने जानेवाले द अंडरटेकर ने जब 2016 के सर्वाइवर सीरीज के पहले वापसी की तो हर रेसलर हैरान था। यहीं वजह थी कि जब टेकर ने आकर अपनी टीम को ये बताया कि अगर उन्होंने रॉ को मैच में नहीं हराया तो उन्हें डैडमैन के गुस्से का सामना करना होगा।

youtube-cover

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से इस साल Survivor Series में Raw बनाम SmackDown नहीं होना चाहिए

#1 रॉ ने स्मैकडाउन लाइव पर वार किया

youtube-cover

स्मैकडाउन ने 2017 में रॉ पर वार किया और उसके बाद उम्मीद से हटकर रॉ ने स्मैकडाउन पर वार नहीं किया। ये काफी हैरान कर देने वाला था क्योंकि ऐसा अमूमन होता नहीं है। सर्वाइवर सीरीज से पहले वाली स्मैकडाउन के दौरान रॉ ने अपने विरोधियों पर जबरदस्त अटैक किया जिससे शो का रोमांच बढ़ गया था।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications