ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) के पहले शो 'Double or nothing' को प्रसारित हुए अभी 2 ही साल पूरे हुए हैं, इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि शो काफी सफल साबित हुआ है। अब AEW ने केवल अमेरिकी राज्यों से ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों से भी रेसलर्स को साइन करना शुरू कर दिया है।
क्रिस जैरिको (Chris Jericho), कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और मैट हार्डी जैसे बड़े WWE सुपरस्टार्स AEW के साथ बने हुए हैं। दिग्गज प्रो रेसलर डस्टिन रोड्स (Dustin Rhodes) को भी AEW में विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन से ज्यादा ऑन स्क्रीन टाइम मिल पा रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में साथ काम कर रहे हैं
एक तरफ AEW, WWE के सुपरस्टार्स को लगातार साइन करती रही है, वहीं कुछ ऐसे AEW सुपरस्टार्स भी रहे जिन्हें विंस ने ऑफर दिया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 मौजूदा AEW सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड से मिले ऑफर को ठुकरा दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा
कैनी ओमेगा AEW से जुड़ने वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय और सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक रहे। 2019 से ही ओमेगा टोनी खान के प्रोमोशन से जुड़े रहे हैं, उस समय एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें WWE के बजाय AEW को क्यों चुनना पड़ा।
ओमेगा ने कहा, "मैं ये नहीं कह रहा कि WWE का ऑफर बेकार था, उन्होंने जितना हो सकता था उतना प्रोफेशनल तरीके से मेरे सामने ऑफर को प्रदर्शित किया। लेकिन एक ऐसी चीज भी रही, जिसमें वो AEW की बराबरी नहीं कर सके, क्योंकि यहां मेरे बेस्ट फ्रेंड्स भी काम कर रहे हैं और यहां मुझे क्रिएटिव कंट्रोल भी मिला हुआ है।"
ये भी पढ़ें: 7 WWE ड्रीम मैच जिन्हें पूरी दुनिया देखना चाहती है
ओमेगा कुछ महीने पहले Dynamite के स्पेशल एपिसोड में जॉन मोक्सली को हराकर AEW के इतिहास के केवल तीसरे वर्ल्ड चैंपियन बने और अभी भी चैंपियन बने हुए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।