डब्लू डब्लू ई (WWE) का ड्राफ्ट 2019 अब खत्म हो गया है। ऐसे में जहां कई बड़े स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ है तो कुछ बड़े स्टार्स अभी भी अपने पुराने ब्रांड का ही हिस्सा बने हुए हैं। इस दौरान कई स्टार्स इस ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। जिस वजह से फैंस को काफी ज्यादा निराशा का सामना करना पड़ा है।
स्मैकडाउन में शुरू हुए ड्राफ्ट में WWE ने कई बड़ी गलतियां की थी। जिसके बाद रॉ में उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश की लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इस बार ड्राफ्ट में कोई भी गलती नहीं की है। तो आइये जानते हैं कि WWE ने इस बार अपने ड्राफ्ट में कौन सी 5 बड़ी गलतियां की हैं।
#5 शिंस्के नाकामुरा को बहुत देर में ड्राफ्ट करना
इस बार के ड्राफ्ट में उम्मीद की जा रही थी कि शिंस्के नाकामुरा को शायद बड़ा पुश मिल सकता है। लेकिन ड्राफ्ट में उन्हें राउंड 3 में दूसरे स्टार के रूप में चुना गया था। जिससे साफ़ हो गया है कि WWE अभी भी उन्हें किसी भी तरह का कोई भी पुश नहीं देना चाहता है। वो इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं,लेकिन उनका टाइटल रन अभी तक कुछ ख़ास नही रहा है।
ये भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के बीच मैच नहीं होना चाहिए
उनका टाइटल रन अभी तक उनके यूएस चैंपियनशिप के टाइटल रन के जैसा ही रहा है। नाकामुरा के प्रोमो स्किल्स अच्छी ना होने की वजह से कई बार फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब जब WWE ने उन्हें सैमी जेन के साथ कर दिया है तो देखना दिलचस्प रहेगा कि वो रॉ में किस तरह से खुद को साबित करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं