WWE और इसका रेसलिंग बिजनेस पिछले कुछ दशकों में कई बदलावों से गुज़रा है। शुरुआत में इस कंपनी को WWF के नाम से जाना जाता था। इस कंपनी की शुरुआत से लेकर अभी तक बहुत से बड़े रेसलर्स देखने को मिले है। इन रेसलर्स की लिस्ट में द रॉक, स्टोन कोल्ड, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस आदि का नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े पलों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE को पूरी तरह से बदल दिया।
5- WWE द्वारा विमेंस रेसलर्स को मौका देना
2015 में WWE के मेन रोस्टर में विमेंस रेसलर्स के बीच बहुत कम मैच देखने को मिले रहे थे। इसी समय एजे ली ने भी रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था और उस समय सभी प्रो रेसलिंग फैंस बैला ट्विन्स को और ज्यादा टीवी पर देखना नहीं चाहते थे। इस दौरान फैंस ने सोशल मीडिया पर एक हैशटैग चलाया था और इस हैशटैग के जरिए फैंस ने कंपनी से मांग की थी वह विमेंस रेसलर्स को अच्छे मैच देने के लिए मौका दें।
इसके बाद आखिरकार कंपनी को विमेंस डिवीजन में बदलाव करना पड़ा और डीवा शब्द को कंपनी ने इस्तेमाल करना कम कर दिया। कंपनी के इस फैसले के बाद से लेकर अभी तक फैंस को बहुत सी अच्छी स्टोरीलाइन और मैच देखने को मिले है।
ये भी पढ़ें: 9 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
4- मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब
WWE द्वारा 1997 में आयोजित सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंदर ब्रेट हार्ट अपने टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। 1997 में ब्रेट हार्ट WCW के लिए WWE छोड़ने वाले थे और विंस मैकमैहन की कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार यह मैच ब्रेट हार्ट को जीतना था लेकिन विंस नहीं चाहते थे कि ब्रेट हार्ट कंपनी के टाइटल को अपने साथ लेकर WCW में जाए। इस वजह से कंपनी ने जानबूझकर ब्रेट हार्ट को यह मैच हरा दिया था और इस घटना को मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब के नाम से जाना जाता है।
ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे लंबे सुपरस्टार्स