डॉमिनिक द्वारा अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाने से लेकर कीथ ली के डेब्यू तक, इस हफ्ते WWE रॉ में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। वहीं अगले हफ्ते होने वाले WWE पेबैक पीपीवी के लिए भी कई बड़े मैच सामने आए हैं।साथ ही WWE थंडरडोम में रॉ की शुरुआत भी काफी शानदार रही। इस आर्टिकल में जान सकते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो हमें इस हफ्ते रॉ के जरिए पता चली।ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 24 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंएलिस्टर ब्लैक ने WWE में वापसी कर हील टर्न लियाStill feeling the effects of the #MondayNightMessiah...#WWERaw @WWEAleister pic.twitter.com/PYVPaapMj5— WWE (@WWE) August 25, 2020कुछ समय पहले सैथ रॉलिंस और मर्फी ने एलिस्टर ब्लैक की आँख को चोटिल कर दिया था, इसलिए इस हफ्ते रॉ में उन्होंने नए कैरेक्टर में वापसी की। KO शो में केविन, रॉलिंस को सबक सिखाने के लिए ब्लैक का साथ मांग रहे थे। दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बजाय उन्होंने केविन पर स्पिनिंग एल्बो से अटैक करते हुए हील टर्न ले लिया है।डॉमिनिक के रॉ डेब्यू में रेट्रीब्यूशन का दखलRaw is RETRIBUTION. #WWERaw pic.twitter.com/sEkWEkbfE7— WWE (@WWE) August 25, 2020WWE समरस्लैम में हुई स्ट्रीट फाइट में डॉमिनिक को सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार मिली थी। वहीं इस हफ्ते अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर उन्होंने रॉलिंस और मर्फी की टीम को चुनौती दी।डॉमिनिक ने एक बार फिर फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और यहाँ तक कि वो मैच को जीतने के बेहद करीब आ पहुंचे थे। लेकिन तभी रेट्रीब्यूशन ने पिता-पुत्र की जोड़ी पर अटैक कर दिया।बॉबी लैश्ले को आर्म रेसलिंग में हार लेकिन रॉ अंडरग्राउंड में जीत मिलीBut @HEELZiggler's supposed to fight @Ivar_WWE later?!#WWERaw @fightbobby pic.twitter.com/KiuiY5eeVZ— WWE (@WWE) August 25, 2020इस हफ्ते रॉ में WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपोलो क्रूज़ और बॉबी लैश्ले के बीच आर्म रेसलिंग मैच हुआ, जिसमें लैश्ले को हार मिली। लेकिन इस हार के बाद उन्होंने रॉ अंडरग्राउंड में जरूर अपने वर्चस्व को कायम रखा है।रॉ अंडरग्राउंड में डॉल्फ जिगलर और इवार का मैच होने वाला था, लेकिन मैच में द हर्ट बिजनेस वहाँ आ धमकी और जिगलर पर अटैक कर दिया। इससे पहले लैश्ले ने रॉ अंडरग्राउंड में सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराया था।ये भी पढ़ें: 7 चीजें जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताई