अभी रोमन रेंस (Roman Reigns) को डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग से दूर रहते करीब 3 महीने हुए हैं लेकिन फैंस के नजरिए से ऐसा लगने लगा है जैसे द बिग डॉग कितने सालों से WWE में आए ही नहीं हैं। आपको याद दिला दें कि COVID-19 महामारी के बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला लिया था।पूरे WWE यूनिवर्स को रोमन की याद सताने लगी है और अब केवल इंतज़ार है तो उनकी वापसी का। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनसे रोमन का वापसी के बाद सामना हो सकता है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रिंग में मरते-मरते बचे'द फीन्ड' ब्रे वायट WWE यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल हैंNever meet you heroes kids, I have waited so long#Wrestlemania36 pic.twitter.com/sHQmTFPgZ9— Bray Wyatt (@WWEBrayWyatt) April 4, 2020ब्रे वायट (Bray Wyatt) इन दिनों मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा हैं। आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया 36 के बाद के लिए WWE ने रोमन और वायट के बीच यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड का प्लान तैयार किया था।वायट जिस तरह अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बने हुए हैं वो दर्शाता है कि कंपनी आने वाले समय में उन्हें द बिग डॉग के साथ फ्यूड में शामिल करने वाली है।शिंस्के नाकामुरा押して忍ぶ #押忍 #oss #Perseveranceunderdifficulties.— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) June 21, 2020इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मौजूदा समय में शिंस्के नाकामुरा WWE रोस्टर के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। हालांकि नाकामुरा को कभी रोमन जैसा पुश नहीं मिल सका है लेकिन वो थोड़े ही समय में मेन इवेंट सुपरस्टार बनने का सामर्थ्य भी रखते हैं।समरस्लैम 2020 के लिए नाकामुरा vs रोमन एक धमाकेदार मैच साबित हो सकता है लेकिन वो फिलहाल सिजेरो के साथ टैग टीम फ्यूड में शामिल हैं। इसलिए अभी इस मैच के होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए