WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के 5 बड़े विरोधी

रोमन रेंस
रोमन रेंस

अभी रोमन रेंस (Roman Reigns) को डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग से दूर रहते करीब 3 महीने हुए हैं लेकिन फैंस के नजरिए से ऐसा लगने लगा है जैसे द बिग डॉग कितने सालों से WWE में आए ही नहीं हैं। आपको याद दिला दें कि COVID-19 महामारी के बीच उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने का फैसला लिया था।

पूरे WWE यूनिवर्स को रोमन की याद सताने लगी है और अब केवल इंतज़ार है तो उनकी वापसी का। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिनसे रोमन का वापसी के बाद सामना हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो रिंग में मरते-मरते बचे

'द फीन्ड' ब्रे वायट WWE यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल हैं

ब्रे वायट (Bray Wyatt) इन दिनों मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा हैं। आपको याद दिला दें कि रेसलमेनिया 36 के बाद के लिए WWE ने रोमन और वायट के बीच यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड का प्लान तैयार किया था।

वायट जिस तरह अभी भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में बने हुए हैं वो दर्शाता है कि कंपनी आने वाले समय में उन्हें द बिग डॉग के साथ फ्यूड में शामिल करने वाली है।

शिंस्के नाकामुरा

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मौजूदा समय में शिंस्के नाकामुरा WWE रोस्टर के सबसे बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। हालांकि नाकामुरा को कभी रोमन जैसा पुश नहीं मिल सका है लेकिन वो थोड़े ही समय में मेन इवेंट सुपरस्टार बनने का सामर्थ्य भी रखते हैं।

समरस्लैम 2020 के लिए नाकामुरा vs रोमन एक धमाकेदार मैच साबित हो सकता है लेकिन वो फिलहाल सिजेरो के साथ टैग टीम फ्यूड में शामिल हैं। इसलिए अभी इस मैच के होने की संभावनाएं बेहद कम हैं।

ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए

WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

रोमन रेंस द्वारा रेसलमेनिया 36 से नाम वापस लेने के कारण ही ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन पाए हैं। रोमन और ब्रॉन पहले भी एक-दूसरे के दुश्मन रह चुके हैं और अब अपने 2 पसंदीदा सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को देख फैंस गदगद हो जाएंगे।

रोमन वापसी के बाद ना केवल यूनिवर्सल टाइटल शॉट पर दांव खेलेंगे बल्कि उस सुपरस्टार से अपना बदला भी पूरा कर सकते हैं जिसने रेसलमेनिया 36 में उनकी जगह ले ली थी।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर के WWE करियर के 6 सबसे शानदार रिकॉर्ड्स

ओटिस के खिलाफ

डॉल्फ जिगलर, मैंडी रोज़ के साथ लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन ने ओटिस को ना केवल लोकप्रियता दिलाई बल्कि इसी स्टोरीलाइन के बलबूते वो मनी इन द बैंक विनर भी बने हैं।

किंग कॉर्बिन के साथ फ्यूड के बाद ओटिस आसानी से अपर मिड-कार्ड स्टोरीलाइंस में शामिल हो सकते हैं। अगर इस बीच फैंस उन्हें नापसंद करने शुरू भी करते हैं तो वो हील टर्न भी ले सकते हैं। वहीं हील ओटिस, वापसी कर रहे रोमन के टाइटल फ्यूड में शामिल होने से पहले उनकी स्किल्स को अच्छे से टेस्ट कर सकते हैं।

लार्स सुलिवन WWE में चोटों से घिरे रहे हैं

लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन

लार्स सुलिवन को WWE रिंग से दूर रहते करीब एक साल पूरा हो गया है। मेन रोस्टर में आने के बाद सुलिवन ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को भी कड़ी चुनौती दी थी लेकिन निरंतर चोटों से घिरे रहने के कारण उनका पुश कभी जारी रह ही नहीं सका।

वो अब अपने घुटने की सफल सर्जरी करा चुके हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में वो वापस आ सकते हैं। हालांकि WWE अधिकारियों से काफी समय से उनकी बात नहीं हुई है, अब अगर वो कंपनी छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं तो WWE उन्हें रोमन को ताकतवर दिखाने के लिए प्रयोग में ला सकती है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE लैजेंड जिनकी चोट के कारण सबसे ज्यादा बार सर्जरी हुई

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications