WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी अब कुछ ही दिन की दूरी पर है। मैच कार्ड में बहुत कम मुकाबलों को जोड़ा गया है लेकिन हर एक मैच धमाकेदार रहने वाला है इसलिए ये पूरा इवेंट फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र होगा।मेन रोस्टर ने भी NXT की रणनीति को अपनाना शुरू कर दिया है, क्योंकि NXT टेकओवर के शोज के मैच कार्ड में कम ही मुकाबलों को शामिल किया जाता रहा है। हैल इन ए सैल पीपीवी में 3 चैंपियंस को अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है और ये तीनों ही मैच सैल के अंदर होने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा हैल इन ए सैल मैच जीते हैंइसके अलावा अच्छे हैल इन ए सैल मैचों के लिए मशहूर सुपरस्टार जैफ हार्डी के मैच को भी इवेंट में शामिल किया गया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE हैल इन ए सैल 2020 से जुड़ी 5 भविष्यवाणियां आपके सामने रख रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब हैल इन ए सैल मैचों में सुपरस्टार्स को गहरी चोट आईWWE हैल इन ए सैल में टकर, ओटिस को धोखा देंगे.@otiswwe's #MITB contract will be ON THE LINE this Sunday at WWE #HIAC! @mikethemiz https://t.co/6y1AyhSM70— WWE (@WWE) October 24, 2020हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में WWE हैल इन ए सैल पीपीवी के मैच कार्ड में ओटिस vs द मिज़ के मैच को भी जोड़ा गया है, जिसमें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट दांव पर लगा होगा। दुर्भाग्यवश मनी इन द बैंक विजेता बनने के बाद ओटिस को WWE में कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है।ओटिस फिलहाल स्मैकडाउन रोस्टर का हिस्सा हैं, इसलिए इस बात की संभावनाएं ना के बराबर हैं कि भविष्य में वो रोमन रेंस को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।Did @mikethemiz & @TheRealMorrison just bribe Judge @JCLayfield!?!#SmackDown pic.twitter.com/qM20h2kjsF— WWE (@WWE) October 24, 2020इसलिए हो सकता है कि विंस मैकमैहन MITB कॉन्ट्रैक्ट को द मिज़ के हाथों में सौंपने वाले हैं और इस बीच टकर, द मिज़ के साथ आकर अपने साथी ओटिस कोे धोखा दे सकते हैं। वैसे भी WWE ड्राफ्ट में द हैवी मशीनरी को अलग कर दिया गया है, इसलिए टकर द्वारा अपने साथी को धोखा देना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैं