5 बड़ी चीज़ें जो WWE Raw में हो सकती है

T

पिछले सप्ताह रॉ में WWE ने काफी संख्या में चौंकाने वाले निर्णय लिए थे, क्योंकि मनी इन द बैंक धीरे-धीरे पास आ रही है। मगर पिछले सप्ताह की रॉ कुछ ऐसे सवाल भी अपने पीछे छोड़ गई है, जिनका जवाब पाने का रैसलिंग फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Ad

रैसलमेनिया 35 के बाद व्यूअरशिप में गिरावट के चलते क्रिएटिव टीम पर भार और भी बढ़ गया है। किस तरह दर्शकों के भीतर ऊब पैदा न होने दी जाए।

इस आर्टिकल में हम ऐसे पाँच सवालों पर चर्चा करने वाले हैं, जिनके जवाब इस सप्ताह रॉ में फैंस को मिल सकते हैं।

5) एलेक्सा ब्लिस मनी इन द बैंक मैचों के लिए किन सुपरस्टार्स का नाम सामने रखेंगी?

पिछले सप्ताह एलेक्सा ब्लिस ने यह जानकारी दी थी कि वो इस सप्ताह रॉ में मनी इन द बैंक मैचों के प्रतिभागियों के नाम सामने रखने वाली हैं।

Ad

फैंस काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं कि आख़िर मनी इन द बैंक लैडर मैचों में किन सुपरस्टार्स को जगह दी जाएगी।

क्योंकि प्रतिभागियों के नाम सामने आने के बाद ही स्थिति कुछ हद तक साफ हो जाएगी कि ब्रीफ़केस इस बार किसके हाथ लगने वाला है।

यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो मनी इन द बैंक में सबको हैरान कर सकती हैं

4) क्या है ब्रे वायट का भविष्य?

Will we see the Firefly FunHouse on RAW?

ब्रे वायट हाल ही में एक शो(Firefly Funhouse) के दौरान अपने नए लुक में नजर आए थे। इस नए लुक के बाद फैंस इंतज़ार नहीं कर पा रहे हैं कि इस सुपरस्टार के लिए कोई बड़ी स्टोरीलाइन इंतज़ार कर रही है, यदि नहीं तो आख़िर WWE उनके लिए क्या फ्यूचर प्लान बना रही है।

Ad

ब्रे वायट को रिंग से बाहर बैठे लम्बा अरसा बीत चुका है। इसलिए वो जिस भी किरदार में वापसी करेंगे उन्हें अच्छा सपोर्ट मिलना तय है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

3) क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के बीच होगी यूएस टाइटल के लिए भिड़ंत?

s

रैसलमेनिया 35 से अगली स्मैकडाउन में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन समोआ जो पर हमला करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

Ad

अब सुपरस्टार शेक-अप में समोआ जो को WWE की रॉ ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। इसलिए अब फैंस इस फ्यूड का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। दो हैवीवेट सुपरस्टार्स के बीच एक मिड-कार्ड डिवीज़न टाइटल फ्यूड, सोचकर ही रोंगटे खड़े हो रहे हैं। यह इन दोनों सुपरस्टार्स की नहीं बल्कि WWE की मिड-कार्ड डिवीज़न की जीत होगी।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े मुक़ाबले जो मनी इन द बैंक मैच कार्ड में डाले जा सकते हैं

2) क्या विकिंग रेडर्स का नाम एक बार फिर बदलने वाला है?

Ad

मौजूदा स्थिति को देखते हुए पता नहीं इस टीम को किस नाम से पुकारा जाए। NXT में उन्हें वॉर रेडर्स के नाम से पुकारा जाता था। मगर मेन रोस्टर डेब्यू से पहले विंस मैकमैहन ने इस टीम के नाम में में बड़ा बदलाव करते हुए उन्हें 'द विकिंग एक्सपीरियन्स' नाम देना ठीक समझा।

इस नाम को अच्छी प्रतिक्रियाएँ न मिलने के बाद, यानी पिछले सप्ताह टीम का नाम 'द विकिंग रेडर्स' कर दिया गया। अब कुछ नई रिपोर्ट्स के बाद एक बार फिर नाम बदलने पर चर्चा की जा रही है। इस बार नाम बदलकर 'द विकिंग वॉरियर्स' किया जा सकता है।

1) इस ड्रीम फ्यूड के लिए WWE के पास क्या है प्लान?

seth rollins and aj styles

सैथ रॉलिंस और एजे स्टाइल्स एक दूसरे के सामने हों और इसे ड्रीम मैच की उपाधि न दी जाए, तो यह इन दो बेहतरीन एथलीट्स के साथ नाइंसाफी होगी। मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस को एजे स्टाइल्स के खिलाफ़ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।

Ad

दुनिया भर में मौजूद करोड़ों रैसलिंग फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि WWE इस बेहतरीन फ्यूड के साथ कोई नाइंसाफी ना करे। पिछले कुछ समय में गलत रणनीतियों के कारण काफी मैचों को वे प्रतिक्रियाएँ नहीं मिल सकी हैं, जिनकी उम्मीद की जा रही थी।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस हफ्ते रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड को लेकर WWE क्या नई घोषणा करती है। दोनों में से किसी एक सुपरस्टार को हील टर्न लेना ही होगा। यदि हाँ, तो किसे विलन बनाने की तैयारी की जा रही है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications