5 सुपरस्टार्स जिनकी बड़ी हार से हो सकता है WWE को बड़ा नुकसान

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) प्रो रेसलिंग बिजनेस पर राज करती है और अभी वो समय बहुत दूर है जब कोई इस कंपनी को मात दे सकेगी। कंपनी नियमित रूप से दुनिया के बेस्ट रेसलर्स को साइन करती रहती है और इसी का नतीजा है कि आज WWE रोस्टर उम्मीद से ज्यादा भर चुका है।

इतने बड़े रोस्टर के होने का सीधा प्रभाव सुपरस्टार्स पर पड़ने लगा है क्योंकि हर किसी को पुश दे पाना संभव नहीं है। अधिकांश समय नए चेहरे बड़े सुपरस्टार्स के पीछे छिपे रह जाते हैं और उनका करियर कभी आगे बढ़ ही नहीं पाता।

ये भी पढ़ें: 5 मैच जो रेसलमेनिया 36 में तबाही मचा सकते हैं

हालांकि बहुत से ऐसे रेसलर्स भी होते हैं जो मौका मिलते ही कंपनी छोड़ बाहर चले जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी हार WWE किसी कीमत पर नहीं झेल सकती। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें रेसलमेनिया 36 में WWE बिल्कुल नहीं हारने देगी।

# ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा समय में सबसे लोकप्रिय प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं। WWE में आने के बाद उन्हें कई बड़े मौके मिले लेकिन जैसे ही वो सफलता के करीब आते उन्हें उससे दूर कर दिया जाता।

कुछ समय पहले ही उन्होंने WWE में अपना पहला सिंगल्स टाइटल जीता था लेकिन रेसलमेनिया से तुरंत पहले उन्हें वो भी गंवाना पड़ गया है। इससे द मॉन्स्टर अमंग मेन के कैरेक्टर को ठेस पहुंची है।

अब अगर उन्हें हार मिलती है तो उनके द्वारा रिलीज़ की मांग के लिए स्ट्रोमैन को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं होगा, क्योंकि जिस पुश के वो हकदार रहे हैं वो उन्हें कभी मिला ही नहीं है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

रे मिस्टीरियो आज रेसलिंग फैंस द्वारा सबसे पसंद किए जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं। ब्रॉक लैसनर के साथ फ्यूड की समाप्ति के बाद वो फिलहाल एंड्राडे और एंजेल गार्ज़ा के खिलाफ हम्बर्टो कारिलो का साथ निभा रहे हैं।

आपको याद दिला दें कि मिस्टीरियो का कॉन्ट्रैक्ट इस साल समाप्त हो रहा है। अब अगर उन्हें किसी वर्ल्ड टाइटल फ्यूड में शामिल नहीं किया जाता है तो ये WWE के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान होगा।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 के बाद चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

# सैमी ज़ेन

सैमी ज़ेन
सैमी ज़ेन

सैमी ज़ेन ने हाल ही में सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा की मदद से ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर मेन रोस्टर में अपना पहला टाइटल जीता है। उनकी इन रिंग स्किल्स के साथ-साथ माइक स्किल्स भी अच्छी हैं और ऐसे सुपरस्टार्स को आमतौर पर ज्यादा तवज्जो दी जाती है।

सैमी एक चैंपियन के रूप में WWE के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं इसलिए कुछ समय तक उन्हें ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने रहना चाहिए।

# इलायस

इलायस
इलायस

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इलायस एक कम्पलीट पैकेज हैं लेकिन WWE अभी तक उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर पाई है। आने वाले कुछ महीनों में क्रिएटिव टीम द्वारा उन्हें बड़ी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

इलायस ना केवल चैंपियन बनने के हकदार हैं बल्कि उस चैंपियनशिप के भार को अपने मजबूत कंधों पर संभाल भी सकते हैं। उन्हें केवल म्यूजिक सैगमेंट्स का हिस्सा बनाए जाने के बजाय अच्छे तरीके से बुक किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं

# रुसेव

रुसेव
रुसेव

रुसेव-लाना-बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन से चाहे WWE को यूट्यूब पर लाखों व्यूज़ मिल रहे थे लेकिन इस स्टोरीलाइन से सबसे ज्यादा नुकसान रुसेव को पहुंचा है। रुसेव को जब भी मौका मिला है वो खुद को एक बेहतर रेसलर के रूप में साबित करते आए हैं लेकिन पुश कभी नहीं मिला।

अगर चीजें इसी तरह से जारी रहीं तो उनके द्वारा रिलीज़ की मांग करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। बिना कोई संदेह वो एक फ्री एजेंट के रूप में ज्यादा सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

Quick Links