5 बड़े सरप्राइज़ जो WWE को लाइव क्राउड की वापसी के लिए बचाकर रखने चाहिए

रोंडा राउजी और बैकी लिंच
रोंडा राउजी और बैकी लिंच

साल 2020 में WWE में कई सारी दिलचस्प और नई चीजें देखी गई हैं। साल के सबसे बड़े शो का खाली एरीना में आयोजित होना, रॉयल रंबल मैच में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज की वापसी और रोमन रेंस का पॉल हेमन के साथ आकर हील टर्न लेना इनमें मुख्य रहे।

Ad

वहीं इस बात की भी किसी को उम्मीद नहीं थी कि अप्रैल में एक ही झटके में कंपनी से कई सारे सुपरस्टार्स और स्टाफ मेंबर्स को निकाल दिया जाएगा। आपको बता दें कि 2020 अभी समाप्त नहीं हुआ है और लाइव ऑडियंस की वापसी भी अभी कुछ दूर ही नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स के बारे में जरूर जाननी चाहिए

इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE को लाइव क्राउड की वापसी से पहले नहीं करनी चाहिए।

WWE में रेट्रीब्यूशन के लीडर का पता चलेगा

Ad

रेट्रीब्यूशन इन दिनों WWE में काफी सुर्खियां बटोर रहा है और हाल ही में इसके 3 मेंबर्स की पहचान सामने आई है। जिनके नाम टी-बार, स्लैपजैक और मेस हैं। साथ ही उन्होंने रॉ में द हर्ट बिजनेस के खिलाफ अपना पहला मैच भी लड़ा था।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी ये है कि आखिर रेट्रीब्यूशन का लीडर कौन है क्या वो कोई मेन रोस्टर सुपरस्टार होगा या फिर कोई बड़ा सुपरस्टार वापसी करने वाला है जो आने वाले समय में रेट्रीब्यूशन का लीडर बन सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो बाद में कमेंटेटर बन गए

रोंडा राउजी की WWE में वापसी

Ad

जबसे पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने बताया है कि वो राउडी रॉडी पाइपर की बेटी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। तभी से इन खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था कि रोंडा जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं।

रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के हाथों हार मिलने के बाद ही पूर्व MMA स्टार WWE रिंग में नजर नहीं आई हैं। यहां तक कि WWE के गेम को खेलते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी कि आखिर उन्हें और बैकी को एक समान रेटिंग्स क्यों दी गई हैं। उनके इस बयान से उनकी रिंग में वापसी सुनिश्चित हो गई है।

ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाते-जाते रह गए

बेली को आखिरकार WWE स्मैकडाउन विमेंस टाइटल गंवाना पड़ेगा

Ad

बेली को चैंपियन बने जल्द ही एक साल पूरा होने वाला है और उन्हें WWE की पहली ग्रैंड स्लैम और ट्रिपल क्राउन चैंपियन होने का गौरव भी हासिल हो चुका है। इन दिनों बेली और साशा बैंक्स एक-दूसरे की दुश्मन बनी हुई हैं।

इस स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप इतना शानदार रहा है कि जैसे ही बेली को स्मैकडाउन विमेंस टाइटल मैच में हार मिलेगी। उस मोमेंट को क्राउड से जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलनी तय हैं।

WWE मनी इन द बैंक कैशइन

Ad

इस साल विमेंस और मेंस WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट विजेताओं का सफर काफी अलग रहा है। असुका चैंपियन बन चुकी हैं, वहीं ओटिस के बारे में अभी ये कह पाना भी मुश्किल है कि क्या वो ब्रीफकेस को कैश-इन कर भी पाएंगे या नहीं।

द मिज़ और जॉन मॉरिसन, ओटिस से उनके कॉन्ट्रैक्ट को चुराने का प्रयास कर रहे हैं। यहां तक कि मिज़ ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है। अभी कह पाना मुश्किल है कि ये स्टोरीलाइन किस दिशा की ओर अग्रसर है। लेकिन फैंस जरूर कैशइन के मोमेंट को टीवी के बजाय अपनी आँखों के सामने एरीना में बैठकर देखना चाहेंगे।

बैकी लिंच की WWE में वापसी

Ad

इसी साल मई में बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी और कहा था कि वो WWE से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने वाली हैं। इसी कारण उन्होंने अपने WWE रॉ विमेंस टाइटल को विमेंस मनी इन द बैंक विनर असुका को दे दिया था।

उस समय तक बैकी 398 दिनों तक लगातार चैंपियन बनी रही थीं। रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में चैंपियन बनने के बाद उन्होंने कई बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया। जब से प्रेग्नेंसी के कारण वो छुट्टी पर गई हैं, उन्होंने वापसी के कोई संकेत नहीं दिए हैं और ना ही सैथ रॉलिंस की ओर से कोई जानकारी सामने आ सकी है।

ये भी पढ़ें: जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचप आयडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया

हालांकि ट्विटर पर उन्होंने ये जरूर कहा था कि वो फिलहाल अपने नए राइटिंग प्रोजेक्ट पर फोकस कर रही हैं। अभी बैकी की वापसी के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन जब भी उनकी वापसी होगी तो क्राउड का रिएक्शन देखने लायक मोमेंट साबित होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications