साल 2020 में WWE में कई सारी दिलचस्प और नई चीजें देखी गई हैं। साल के सबसे बड़े शो का खाली एरीना में आयोजित होना, रॉयल रंबल मैच में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज की वापसी और रोमन रेंस का पॉल हेमन के साथ आकर हील टर्न लेना इनमें मुख्य रहे।वहीं इस बात की भी किसी को उम्मीद नहीं थी कि अप्रैल में एक ही झटके में कंपनी से कई सारे सुपरस्टार्स और स्टाफ मेंबर्स को निकाल दिया जाएगा। आपको बता दें कि 2020 अभी समाप्त नहीं हुआ है और लाइव ऑडियंस की वापसी भी अभी कुछ दूर ही नजर आ रही है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स के बारे में जरूर जाननी चाहिएइसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE को लाइव क्राउड की वापसी से पहले नहीं करनी चाहिए।WWE में रेट्रीब्यूशन के लीडर का पता चलेगा View this post on Instagram A post shared by SLAPJACK (@shanethornewwe) on Sep 22, 2020 at 3:59pm PDTरेट्रीब्यूशन इन दिनों WWE में काफी सुर्खियां बटोर रहा है और हाल ही में इसके 3 मेंबर्स की पहचान सामने आई है। जिनके नाम टी-बार, स्लैपजैक और मेस हैं। साथ ही उन्होंने रॉ में द हर्ट बिजनेस के खिलाफ अपना पहला मैच भी लड़ा था।लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी ये है कि आखिर रेट्रीब्यूशन का लीडर कौन है क्या वो कोई मेन रोस्टर सुपरस्टार होगा या फिर कोई बड़ा सुपरस्टार वापसी करने वाला है जो आने वाले समय में रेट्रीब्यूशन का लीडर बन सकता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो बाद में कमेंटेटर बन गएरोंडा राउजी की WWE में वापसी View this post on Instagram Missed being this kind of sore!@ariel_teal_toombs @official_deimos @jtg121084 @diesl.king A post shared by Ronda Rousey (@rondarousey) on Sep 12, 2020 at 8:14am PDTजबसे पूर्व WWE रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी ने बताया है कि वो राउडी रॉडी पाइपर की बेटी के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं। तभी से इन खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था कि रोंडा जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं।रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच के हाथों हार मिलने के बाद ही पूर्व MMA स्टार WWE रिंग में नजर नहीं आई हैं। यहां तक कि WWE के गेम को खेलते हुए उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी कि आखिर उन्हें और बैकी को एक समान रेटिंग्स क्यों दी गई हैं। उनके इस बयान से उनकी रिंग में वापसी सुनिश्चित हो गई है।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाते-जाते रह गए