साल 2020 में WWE के कई धमाकेदार पीपीवी देखने को मिले हैं और अब फैंस को Hell in a Cell का शो देखने को मिलने वाला है। Hell in a Cell पीपीवी को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। 25 अक्टूबर 2020 (भारत में 26 अक्टूबर) को होने वाले इस शो के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं।
ये भी पढ़ें- WWE Hell in a Cell 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
जैसा की हम सभी जानते हैं कि Hell in a Cell को WWE से सबसे खतरनाक पीपीवी में गिना जाता है। इस बार Hell in a Cell का 12वां संस्करण होगा। 2009 से इसे पे-पर-व्यू के रूप में आयोजित किया जा रहा है। एरीना में फैंस की अभी वापसी नहीं हुई है तो इस बार इस पीपीवी का लाइव प्रसारण एमवे सेंटर से होगा।
WWE के हर पीपीवी में कई सारी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती है। ऐसे में फैंस को Hell in a Cell 2020 में भी कई धमाकेदार चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 धमाकेदार चीजों के बारे में बात करेंगे जो शो में देखने को मिल सकती हैं।
5. Hell in a Cell में स्मैकडाउन टाइटल रिटेन करेंगी बेली और साशा बैंक्स को घायल कर देंगी
Hell in a Cell पीपीवी में स्मकैडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स और बेली हैल इन ए सैल मैच में शामिल होंगी। साशा बैंक्स और बेली लंबे समय तक एक दूसरे की दोस्त रही हैं अब एक दूसरे की बड़ी दुश्मन बन गई हैं।
इस मैच में बेली की जीत की संभावना है और जीत के साथ वह टाइटल रिटेन कर सकती है। मैच खत्म होने के बाद बेली रिंग में साशा पर अटैक कर उन्हें घायल कर सकती है जिससे इनकी दुश्मनी आगे भी चलती रहेगी। हमारे ख्याल से WWE इनकी दुश्मनी को रेसलमेनिया 37 तक लेकर जाने का विचार कर रही है।
4. हार के बाद रोमन रेंस के साथ आ जाएंगे जे उसो
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने यूनिवर्सल टाइटल को एक बार फिर डिफेंड करने उतरेंगे। इससे पहले क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस अपने भाई जे उसो के खिलाफ टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर चुके हैं।
हैल इन ए सैल पीपीवी में इस बात की संभावना है कि जे उसो की हार होगी और रोमन एक बार फिर टाइटल रिटेन करेंगे। इसके बाद कंपनी फैंस को चौंकाते हुए रोमन रेंस और जे उसो को एक साथ टैग टीम के रूप में साथ लाने का फैसला कर सकती है।
3. रैंडी ऑर्टन बनेंगे नए WWE चैंपियन
हैल इन ए सैल में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन एक बार फिर WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं लेकिन रैंडी को हर बार हार सामना करना पड़ा है।
हैल इन ए सैल में WWE फैंस को चौंकाते हुए रैंडी ऑर्टन को नया चैंपियन बना सकती है। रैंडी की पिछले कई पीपीवी में लगातार हुई है और उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है। अब समय आ गया है कि कंपनी रैंडी को नया WWE चैंपियन बनाए।
2. ओटिस को हराकर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रै्क्ट अपने नाम करेंगे द मिज
हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए कंपनी ने ओटिस बनाम द मिज के बीच मैच बुक किया है। यह मुकाबला मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के लिए होगा। WWE ने हाल ही में हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में कंपनी ने इस मैच को बुक किया था।
मनी इन द बैंक जीतने के बाद ओटिस ने कभी ब्रीफकेस कैश-इन नहीं किया है ऐसे में यह संभावना है कि द मिज यहां पर जीत हासिल करेंगे और मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करेंगे।
1. WWE चैंपियनशिप मैच में रेट्रीब्यूशन का दखल
रेट्रीब्यूशन ने जब से WWE में एंट्री की है तब से लेकर अभी तक उन्होंने काफी धमाल मचाया है लेकिन कंपनी उन्हें पीपीवी से दूर रख रही है। हैल इन ए सैल पीपीवी रेट्रीब्यूशन के लिए बिल्कुल सही जगह है और कंपनी उन्हें यहां जरूर बुक करेगी।
अफवाहों के मुताबिक रैंडी ऑर्टन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मुकाबले में रेट्रीब्यूशन का दखल देखने को मिल सकता है। ऐसी संभावना है कि रेट्रीब्यूशन के इस मैच में दखल से ड्रू मैकइंटायर की हार हो सकती है।