5 निराशाजनक चीजें जो Survivor Series 2019 में देखने को मिल सकती है

सैथ राॅलिंस & ट्रिपल एच
सैथ राॅलिंस & ट्रिपल एच

सर्वाइवर सीरीज 2019 शुरू होने में काफी कम समय रह गया है और पिछले 2 सालों के विपरीत इस साल सर्वाइवर सीरीज को लेकर काफी हाइप बिल्ड किया जा रहा है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इस पीपीवी में NXT के जुड़़ने के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।

WWE की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अगर वह इस बड़े शो को लेकर काफी हाइप बिल्ड करता है और वह शो काफी कम बार प्रभावित कर पाती है। वहीं दूसरी तरफ स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स और एक्सट्रीम रूल्स जैसे इवेंट्स जिनसे दर्शकों को काफी कम उम्मीदें थी लेकिन ये दोनों ही इवेंट्स काफी अच्छे रहे।

सर्वाइवर सीरीज WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी होने के नाते काफी लंबा पीपीवी होने वाला है और इसका मेन कार्ड ही 4 घंटे से ज्यादा चलने वाला है इसलिए उम्मीद है कि इस पीपीवी में कुछ निराशाजनक पल देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े:- WWE Survivor Series 2019: ब्रॉक लैसनर vs एडम कोल vs द फीन्ड का मैच न कराने की वजह का खुलासा

इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 निराशाजनक चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं।

#5 द विमेंस एलिमिनेशन मैच

विमेंस एलिमिनेशन मैच
विमेंस एलिमिनेशन मैच

यह कहना दुखद है लेकिन शायद विमेंस एलिमिनेशन मैच सर्वाइवर सीरीज के सबसे निराशाजनक पलों में से एक हो सकता है। जैसा कि 15 विमेंस एलिमिनेशन मैच पेपर पर दिख रहा है, शायद ही यह मैच वैसा परफॉर्म करने में कामयाब रहेगा।

उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में लगातार कई एलिमिनेशन देखने को मिलने वाले हैं जो कि मैच के नजरिए से सही नहीं है। भले ही इस मैच कुछ रेसलर्स अच्छा परफॉर्म करने में कामयाब रहते हैं लेकिन अगर इस मैच की अच्छे से बुकिंग नहीं होती है तो इसे बुरा मैच समझा जाएगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 एडम कोल को जल्दीबाजी में मैच का हिस्सा बनाया जाएगा

एडम कोल
एडम कोल

एडम कोल भी बाकी दो मेन चैंपियंस की ही तरह सर्वाइवर सीरीज में अपने ही ब्रांड के सुपरस्टार का सामना करते हुए नजर आएंगे।

अगर आप NXT देखते होंगे तो आपको पता होगा कि NXT टाइटल मैचों के दौरान एडम कोल का प्रदर्शन देखने लायक होता है और NXT में ऐसे काफी कम सुपरस्टार हैं जो कि उनके स्तर पर पहुंच पाए हैं।

अब जबकि NXT टेकओवर, सर्वाइवर सीरीज से ठीक एक दिन पहले होने वाला है, इसलिए इस बात की काफी कम उम्मीद है कि WWE के इस बड़े इवेंट में उन्हें सही तरीके से उनका NXT चैंपियनशिप डिफेंड करने का मौका मिले और वह बहुत भाग्यशाली होंगे अगर उन्हें इतनी बड़ी क्राउड के सामने उनका टैलेंट दिखाने के लिए 10 मिनट लंबा भी मैच लड़ने को मिलता है।

#3 रोंडा राउजी की वापसी नहीं होगी

रोंडा राउजी
रोंडा राउजी

पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में रोंडा राउजी और बैकी लिंच के मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे।दुर्भाग्यवश नाया जैक्स के पंच से लिंच चोटिल हो गई और उनकी जगह मैच में शार्लेट फ्लेयर को शामिल किया गया।

रोंडा और फ्लेयर के बीच हुआ यह मैच काफी शानदार मैच साबित हुआ और वहीं दूसरी तरफ चोट से वापसी करने के बाद बैकी लिंच काफी तेजी से टॉप पर पहुंच गई। इस साल बैकी एक बार फिर चैंपियन vs चैंपियन vs चैंपियन मैच का हिस्सा हैं जहां वह शायना बैजलर और बेली का सामना करेंगी।

अब जबकि अतीत में रोंडा और बैजलर एक टीम का हिस्सा रह चुकी है इसलिए कई लोगों का मानना है कि इस मैच के दौरान राउजी वापसी कर सकती हैं। हालांकि देखा जाए तो इस वक़्त रोंडा के इस मैच में वापसी की संभावना काफी कम है।

#2 NXT बुरी तरह हारेगी

NXT रोस्टर के साथ ट्रिपल एच
NXT रोस्टर के साथ ट्रिपल एच

पिछले साल फैंस को लगा था कि सर्वाइवर सीरीज में रॉ और स्मैकडाउन के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि इस पीपीवी में एक-तरफ़ा मुकाबला देखने को मिला और स्मैकडाउन को मात्र एक मैच में जीत नसीब हुई। देखा जाए तो WWE द्वारा लिया गया यह काफी ख़राब निर्णय था।

हालांकि इस साल FOX का हिस्सा बनने के कारण स्मैकडाउन पर पिछली साल की तरह हार का खतरा नहीं मंडरा रहा है। इसका मतलब यह है कि NXT खतरे में हैं। अगर तर्क के हिसाब से देखा जाए तो NXT को इस पीपीवी में काफी मजबूत दिखना चाहिए क्योंकि उनकी सीधी टक्कर AEW से हो रही है और, इस बड़े प्लेटफार्म पर NXT को जीत दिलाकर WWE येलो ब्रांड को दुनिया के सामने ला सकता है ताकि अधिक-से-अधिक दर्शक इससे जुड़े।

हम लोगों को याद रखना चाहिए कि कौन मैचों को बुक करता है और देखा जाए तो इस पीपीवी में शायद ही NXT एक से ज्यादा मैच जीत पाएगी।

#1 एक-न-एक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जरुर निराश करेगी

ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो
ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो

सर्वाइवर सीरीज के मेन कार्ड में 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होने हैं। हम लोग इस आर्टिकल में पहले ही NXT चैंपियन एडम कोल के बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन डर यह भी है कि WWE चैंपियनशिप या यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी फैंस को निराश कर सकती है।

पिछले दो सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर ने अपने से कद में काफी छोटे एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन का सामना किया है। इन दोनों मैचों के जरिए लैसनर ने साबित किया है कि वह जब चाहेंगे तब एक अच्छा मैच दे सकते हैं, साथ ही वह छोटे कद के रेसलर्स के साथ ज्यादा अच्छा परफॉर्म करते हैं।

इस साल ब्रॉक लैसनर vs रे मिस्टीरियो के मैच को लेकर काफी लोगों को यह डर है कि यह मैच काफी जल्दी खत्म हो सकता है। इस मैच के बिल्ड-अप के समय मिस्टर 619 काफी अच्छे दिखे थे और हमें उम्मीद है कि इस मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now