WWE की क्रिएटिव टीम पिछले कुछ समय से बहुत अच्छी स्टोरीलाइन का निर्माण कर रही है क्योंकि वर्तमान समय में विंस की कंपनी के अलावा भी अन्य बड़ी रेसलिंग कंपनी भी मौजूद है। मेन रोस्टर और NXT ब्रांड में होने वाले हर मैच के पीछे एक स्टोरीलाइन होती है ताकि फैंस की शो में दिलचस्पी बनी रहे।
विंस मैकमैहन की क्रिएटिव टीम ने कई बार मेन रोस्टर में इस प्रकार की स्टोरीलाइन का निर्माण किया है जिनमें रेसलर्स एक-दूसरे से टीवी पर शादी कर लेते हैं और यह जोड़ी तब तक टीवी पर दिखाई देती है जब तक फैंस इनकी स्टोरीलाइन में दिलचस्पी लेते हैं। कुछ बार यह शादी वाली स्टोरीलाइन फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो जाती है और इन रेसलर्स के अलग में बहुत ज्यादा समय लगता है।
यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी
इस आर्टिकल में हम WWE के इतिहास में हुई उन 5 सबसे बड़ी शादियों के बारें में बात करेंगे जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।
#5 रुसेव और लाना
रुसेव और लाना ने 2014 में हील के रूप में मेन रोस्टर के अंदर डेब्यू किया था। डेब्यू के कुछ समय बाद ही कंपनी ने इन दोनों रेसलर्स को बहुत ज्यादा पुश दिया था और जल्द ही यह दोनों रेसलर्स रोस्टर के सबसे बड़े हील रेसलर्स में से एक बन गए थे। रेसलमेनिया 31 में US चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और रुसेव के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में रुसेव को हार का सामना करना पड़ा था।
2016 में रुसेव और लाना ने शादी कर ली थी। 2019 में फैंस तब चौंक गए जब लाना ने बॉबी लैश्ले को एरिना में मौजूद सभी फैंस और अपने पति रुसेव के सामने किस किया। इसके बाद लाना ने खुलासा किया कि वह बॉबी लैश्ले से प्यार करती है और इस स्टोरीलाइन के अंदर आगे रुसेव लाना से अलग हो जाते है।
#4 गोल्डस्ट और एक्साना
NXT सीजन 2 के फाइनल में WWE ने यह घोषणा की थी कि दिग्गज सुपरस्टार गोल्डस्ट NXT के तीसरे सीजन का हिस्सा होंगे और इस सीजन में वह विमेंस सुपरस्टार एक्साना के साथ नजर आयेंगे। कुछ समय बाद इस दिग्गज सुपरस्टार ने एक्साना को शादी के लिए प्रपोज किया और वह मान गई।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में 10 सबसे छोटे WWE चैंपियनशिप रन
इसके बाद इन दोनों रेसलर्स एरिना में मौजूद सभी फैंस के सामने शादी की लेकिन शादी के बाद एक्साना ने गोल्डस्ट को थप्पड़ मार दिया और रिंग से चली गई। इसके बाद पता चला कि एक्साना ने गोल्डस्ट से शादी इसलिए कि ताकि उन्हें अमेरिका का ग्रीन कार्ड मिल सके और वह इस देश में आराम से रहे सके। इस प्रकार कंपनी की और बड़ी शादी वाली स्टोरीलाइन का जल्द ही अंत हो गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं