5 बड़ी चीजें जो हमें इस हफ्ते Smackdown के जरिए पता चली हैं

Smackdown में द न्यू डे को अलग कर दिया गया है
Smackdown में द न्यू डे को अलग कर दिया गया है

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन(Smackdown) के एपिसोड में ड्राफ्ट 2020 का पहला चरण देखा गया। जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा गया। Smackdown में केविन ओवेंस और द फीन्ड का पहला मैच देखने को मिला, बिग ई की धमाकेदार जीत भी देखने को मिली।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन ड्राफ्ट 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

बिना कोई संदेह Smackdown का हालिया एपिसोड हर दृष्टि से अच्छा साबित हुआ है और हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी का भी शानदार बिल्ड-अप देखने को मिला। WWE ने सभी को चौंकाते हुए द न्यू डे को भी अलग करने का फैसला लिया है।

इस हफ्ते Smackdown में हुई चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो हमें इस हफ्ते Smackdown के जरिए पता चली हैं।

ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने Smackdown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई

सैथ रॉलिंस Smackdown तो एजे स्टाइल्स Raw में गए

Ad

WWE ड्राफ्ट 2020 के पहले चरण में कई बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेज दिया गया है। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम सैथ रॉलिंस का रहा जिन्हें अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया गया है।

इस बीच रॉलिंस ने कहा था कि उनकी मिस्टीरियो फैमिली के साथ दुश्मनी अब समाप्त हो गई है। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही मिस्टीरियो परिवार को भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया गया। वहीं हाल ही में सैमी जेन के खिलाफ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में हार झेलने वाले एजे स्टाइल्स को वापस रॉ में भेज दिया गया है।

Ad

संभव है कि पॉल हेमन के साथ असल जिंदगी में संबंध अच्छे ना होने के कारण उन्हें रेड ब्रांड में भेजा गया है। खैर स्थिति कैसी भी हो लेकिन संभावनाएं हैं कि उन्हें Smackdown से ज्यादा रॉ में सफलता मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: इन 5 बड़े कारणों से Smackdown में द न्यू डे को अलग किया गया है

लार्स सुलिवन की WWE में वापसी हुई

Ad

लार्स सुलिवन WWE में अपने पहले सफर के दौरान विवादों में घिरे रहे थे, इसलिए उनकी वापसी भी काफी लोगों के लिए चौंकाने वाली रही। हालांकि सुलिवन अपने पुराने व्यवहार के लिए माफी मांग चुके हैं।

मैट रिडल और जैफ हार्डी की टीम का सामना द मिज़ और जॉन मॉरिसन से हो रहा था। इसी टैग टीम मैच में सुलिवन ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी।

रोमन रेंस ने हैल इन ए सैल पीपीवी के मैच में नई शर्त को जोड़ा

Ad

रोमन रेंस और जे उसो की दुश्मनी अब हैल इन ए सैल पीपीवी तक जा पहुंची है। Smackdown में रोमन रेंस ने अपने प्रोमो में जे उसो के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में 'आइ क्विट' की शर्त को जोड़ा है।

रोमन ने ये भी कहा कि जे उसो को अगले मैच में अपने किए की भारी कीमत चुकानी होगी। हो सकता है कि इस 'आइ क्विट' मैच में उसो हार के बाद रोमन को ट्राइबल चीफ मानकर इस स्टोरीलाइन को समाप्त कर सकते हैं।

WWE ड्राफ्ट के कारण द न्यू डे को अलग किया गया

Ad

WWE ड्राफ्ट 2020 के पहले चरण के चौथे राउंड में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को रॉ ने चुना था, वहीं बिग ई को Smackdown ने रिटेन कर लिया है। इस खबर को सुनकर द न्यू डे के मेंबर्स के चेहरे पर निराशा के भाव स्पष्ट तौर पर देखे जा सकते थे।

एक तरफ Smackdown में बिग ई को शेमस के खिलाफ, वहीं कोफी और वुड्स नए Smackdown टैग टीम चैंपियंस बने हैं। लेकिन टीम के अलग होने के कारण वो अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए।

द फीन्ड ने केविन ओवेंस को हराया

Ad

इस हफ्ते Smackdown में केविन ओवेंस और द फीन्ड के बीच धमाकेदार मुकाबला लड़ा गया। यहां तक कि ओवेंस कई बार फीन्ड को हराने के बेहद करीब आ पहुंचे थे लेकिन अंत में वो मैंडिबल क्लॉ के प्रभाव को नहीं झेल पाए और मैच को हार बैठे।

मैच के बाद फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस को एकसाथ देखा गया। इससे ये स्पष्ट हो चला है कि ड्राफ्ट में फीन्ड जिस भी ब्रांड में जाएंगे, ब्लिस भी वहीं जाने वाली हैं। इसके अलावा ओवेंस पर भी कहीं ना कहीं ये बात लागू होती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications