इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन(Smackdown) के एपिसोड में ड्राफ्ट 2020 का पहला चरण देखा गया। जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेजा गया। Smackdown में केविन ओवेंस और द फीन्ड का पहला मैच देखने को मिला, बिग ई की धमाकेदार जीत भी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन ड्राफ्ट 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
बिना कोई संदेह Smackdown का हालिया एपिसोड हर दृष्टि से अच्छा साबित हुआ है और हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी का भी शानदार बिल्ड-अप देखने को मिला। WWE ने सभी को चौंकाते हुए द न्यू डे को भी अलग करने का फैसला लिया है।
इस हफ्ते Smackdown में हुई चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो हमें इस हफ्ते Smackdown के जरिए पता चली हैं।
ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने Smackdown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई
सैथ रॉलिंस Smackdown तो एजे स्टाइल्स Raw में गए
WWE ड्राफ्ट 2020 के पहले चरण में कई बड़े सुपरस्टार्स को एक से दूसरी ब्रांड में भेज दिया गया है। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम सैथ रॉलिंस का रहा जिन्हें अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया गया है।
इस बीच रॉलिंस ने कहा था कि उनकी मिस्टीरियो फैमिली के साथ दुश्मनी अब समाप्त हो गई है। लेकिन उसके कुछ समय बाद ही मिस्टीरियो परिवार को भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया गया। वहीं हाल ही में सैमी जेन के खिलाफ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में हार झेलने वाले एजे स्टाइल्स को वापस रॉ में भेज दिया गया है।
संभव है कि पॉल हेमन के साथ असल जिंदगी में संबंध अच्छे ना होने के कारण उन्हें रेड ब्रांड में भेजा गया है। खैर स्थिति कैसी भी हो लेकिन संभावनाएं हैं कि उन्हें Smackdown से ज्यादा रॉ में सफलता मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: इन 5 बड़े कारणों से Smackdown में द न्यू डे को अलग किया गया है