5 धमाकेदार मुकाबले जो TLC पीपीवी में हो सकते हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

TLC नाम सुनकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह इवेंट बना ही उन फैंस के लिए है जो हार्डकोर रेसलिंग देखना पसंद करते हैं। TLC, डब्लू डब्लू ई (WWE) का साल 2019 का आखिरी पीपीवी है और यही चीज इस इवेंट को खास बनाती है।

Ad

अब सवाल यह है कि मैच कार्ड में किन सुपरस्टार्स को जगह मिलेगी और मुकाबलों में शर्त क्या रखी जाने वाली हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं है कि WWE इस आगामी पे-पर-व्यू में कई चौंकाने वाली चीजें करने वाली है क्योंकि अभी किन्हीं ज्यादा मुकाबलों की पुष्टि नहीं की गई है।

हालांकि रॉयल रंबल 2020 के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 धमाकेदार मुकाबलों के बारे में बताने वाले हैं जो TLC पीपीवी 2019 में हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों जॉन मॉरिसन को स्मैकडाउन का हिस्सा बनना चाहिए

# द फीन्ड vs डेनियल ब्रायन vs द मिज़

द फीन्ड
द फीन्ड

यह मानने वाली बात है कि WWE रोस्टर में मौजूद लगभग सभी सुपरस्टार्स फिलहाल द फीन्ड के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना चाहते हैं क्योंकि वो फिलहाल अपने करियर के चरम पर हैं। अब डेनियल ब्रायन के साथ द मिज़ भी ब्रे वायट के दुश्मनों में से एक बन गए हैं।

Ad

संभावनाएं हैं कि इन तीनों के बीच यूनिवर्सल टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ा जा सकता है। वहीँ वायट इससे बचने के लिए माइंड गेम्स खेल सकते हैं जिससे वो डेनियल ब्रायन और द मिज़ को एक दूसरे के खिलाफ कर दे और अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।

कुछ समय पहले कयास लगाए जा रहे थे कि द फीन्ड और डेनियल के बीच दुश्मनी लंबी चलने वाली है इसलिए WWE लगातार इनके बीच सिंगल्स मैच आयोजित नहीं करवा सकती क्योंकि इससे फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा होने लगेगी।

# बैरन कॉर्बिन vs रोमन रेंस

बैरन कॉर्बिन vs रोमन रेंस
बैरन कॉर्बिन vs रोमन रेंस

यह बात अब जगजाहिर हो चुकी है कि WWE जितना हो सके उतने लंबे समय तक रोमन रेंस को किसी वर्ल्ड/यूनिवर्सल टाइटल से दूर रखना चाहती है। फिलहाल बैरन कॉर्बिन ही एकमात्र विकल्प हैं जिनके साथ TLC पीपीवी में रोमन का मैच हो सकता है।

Ad

सोचिए अगर इस मैच में कॉर्बिन का किंग ऑफ द रिंग का ताज दांव पर लगा हो तो ज़रूर ही यह शर्त इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना देगी। वैसे भी अभी तक की चीजों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि कॉर्बिन को किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट से कोई खास फायदा नहीं पहुंचा है।

अंत में द बिग डॉग को कॉर्बिन पर जीत मिले और कॉर्बिन के ताज को उनसे छीन ले। इससे रोमन के लिए रेसलमेनिया 36 की स्टोरीलाइन तैयार करने में भी WWE की काफी मदद हो सकती है।

यह भी पढ़ें: WWE TLC के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान

# ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन

ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन
ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन

यह कोई ऐसा मैच नहीं है जिसे ड्रीम मैच का दर्जा दिया जाए लेकिन बहुत से रेसलिंग फैंस ऐसे हैं जो इन दोनों के बीच ज़रूर एक अच्छी फाइट देखना चाहते हैं। अब इसे ड्रू मैकइंटायर का पुश कहें या फिर कुछ और लेकिन हम सभी जानते हैं कि इस तरह के मैच की स्कॉटिश साइकोपैथ को सख्त जरूरत है।

Ad

हालांकि WWE ने इस स्टोरीलाइन को सभी के सामने उजागर नहीं होने दिया है लेकिन धीरे-धीरे रैंडी और मैकइंटायर के बीच दुश्मनी बढ़ रही है। वैसे भी जबसे द वाइपर ने वापसी की है उनका प्रयोग दूसरे सुपरस्टार्स को पुश देने के लिए किया जाता रहा है और यहाँ भी स्थिति कुछ वैसी ही है।

यह तो तय है कि बेबीफेस रैंडी ऑर्टन और हील ड्रू मैकइंटायर के बीच धमाकेदार फाइट लड़ी जाएगी लेकिन मैच कार्ड में इन्हें स्थान मिलता है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो साल 2020 में रिटायरमेंट ले सकते हैं

# शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच vs द कबुकी वॉरियर्स

काबुकी वॉरियर्स
काबुकी वॉरियर्स

WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने के बाद कबुकी वॉरियर्स के सामने जो भी आया है उसे मुंह की ही खानी पड़ी है। TLC पीपीवी के लिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्लेट, बैकी लिंच के साथ टीम बना सकती हैं और उनका सामना टैग टीम चैंपियंस से होने वाला है।

Ad

वैसे भी लोग शार्लेट और बैकी को एक-दूसरे के समक्ष आते देख दुखी हो चुके हैं लेकिन इस बार रणनीति में थोड़ा बदलाव हो सकता है। बदलाव इसलिए क्योंकि इस बार ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बल्कि एक ही टीम का हिस्सा बन सकती हैं।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह मुकाबला एक TLC मैच हो सकता है। हालांकि विमेंस टैग टीम टाइटल दांव पर लगेगा यह एक विचार करने वाला विषय है क्योंकि असुका और कायरी सेन एक टीम के रूप में काफी अच्छा काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: एडम कोल के बारे में 4 बातें जो आपको ज़रूर जाननी चाहिए

# सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस vs बॉबी लैश्ले vs रुसेव

क्या TLC में WWE चैंपियनशिप के लिए कुछ देखने को मिलेगा?
क्या TLC में WWE चैंपियनशिप के लिए कुछ देखने को मिलेगा?

ब्रॉक लैसनर TLC पीपीवी में नजर आएंगे इस बात की संभावनाएं बेहद कम हैं लेकिन WWE के दूसरे टॉप सुपरस्टार्स को उभर कर सामने आने का मौका मिल सकेगा। क्यों ना लैसनर की गैरमौजूदगी में सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, बॉबी लैश्ले और रुसेव के बीच नंबर-1 कंटेंडर मैच लड़ा जाए।

Ad

इस मैच के होने से फैंस को इवेंट में WWE चैंपियनशिप के ना होने का भी एहसास नहीं होगा। वहीँ इसे TLC मैच करार देकर इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बनाया जा सकता है।

ये चारों रेसलर्स फिलहाल बेहद अच्छी स्टोरीलाइंस का हिस्सा हैं इसलिए इनमें से किसी को भी वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलता है तो फैंस के पास नाराज होने की कोई वजह नहीं बची होगी।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े रिकॉर्ड जो साल 2020 में ज़रूर टूटने चाहिए

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications