समरस्लैम खत्म हुए थोड़ा ही समय हुआ है और अब WWE का अगला पीपीवी कुछ ही दिनों दूर है। समरस्लैम के एक हफ्ते बाद ही पेबैक (Payback) का आयोजन होने वाला था और अब इवेंट में कुछ ही घंटे बाकी है। WWE ने पेबैक के लिए अबतक कुल 8 मैच तय किये हैं और कुछ बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड भी होने वाली है।रोमन रेंस, द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट "नो होल्ड्स बार्ड" मैच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बेली और साशा बैंक्स अपनी विमेंस चैंपियनशिप को नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। कीथ ली को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ सिंगल्स मैच मिला है। डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो का सामना सैथ रॉलिंस और मर्फी से होगा।IT’S OFFICIAL! It’ll be @WWERomanReigns vs. “The Fiend” @WWEBrayWyatt vs. “The Monster” @BraunStrowman for the #UniversalTitle in a No Holds Barred #TripleThreat Match at #WWEPayback! pic.twitter.com/G5gcgBOiP2— WWE (@WWEIndia) August 25, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Payback में रे मिस्टीरियो और डोमिनिक VS सैथ रॉलिंस और मर्फी के टैग टीम मैच के 3 संभावित अंत मैच कार्ड बढ़िया लग रहा है लेकिन कंपनी को इसे खास बनाने के लिए कुछ बड़ी चीज़ें बुक करनी होगी। सिर्फ अच्छे मैचों से शो यादगार नहीं बन पाएगा। अगर कुछ सरप्राइज और चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलती है तो पेबैक खास बनेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं पेबैक के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणी के बारे में।5- WWE पेबैक में रोमन रेंस मैच जीतने के लिए चीटिंग करेंBELIEVE. THAT. 😮 😮 😮 😮#SmackDown #WWEPayback #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/4IMYLyp27f— WWE (@WWE) August 29, 2020रोमन रेंस WWE के टॉप बेबीफेस रहे हैं और ऐसे में उनका अचानक हील टर्न हो गया है। कोई भी फैन रोमन रेंस को चीटिंग करके मैच जीतते हुए कल्पना नहीं कर सकता।ऐसे में अगर रोमन रेंस हील टर्न के बाद अपने पहले ही मैच में चीटिंग से जीतते हैं तो ये सरप्राइज होगा। रोमन रेंस को मैच में पॉल हेमन की इंटरफेरेंस से जीत मिल सकती है।ये भी पढ़ें:- WWE Payback में रोमन रेंस VS द फीन्ड VS ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत