पिछले कुछ वर्षों से WWE और अन्य रेसलिंग कंपनी का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है। ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) कंपनी के इस बिजनेस में आ जाने से WWE को कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके साथ ही फैंस को बेहतरीन मैच और नई स्टोरीलाइन भी देखने को मिल रही है।रेसलिंग बिजनेस में मौजूद सभी रेसलर्स को बहुत ज्यादा समय तक अपने घर से दूर रहना पड़ता है क्योंकि कंपनी के अधिकांश रेसलिंग शो अलग-अलग शहर में होते है और इस वजह से इन रेसलर्स के बीच दोस्ती होना एक बात है। कुछ मेंस और फिमेल रेसलर्स की दोस्ती अक्सर रिलेशनशिप में बदल में बदल जाती है।ये भी पढ़ें- जब Money In The Bank पीपीवी में ब्रॉक लैसनर ने किया WWE के कैमरामैन को घायलइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने अपने साथी रेसलर्स के साथ शादी की है।WWE सुपरस्टार एम्बर मून और मैथ्यू पामर View this post on Instagram I dunno what I would do without @palmerislost . I love my husband! A post shared by Ember Moon (@wwe_embermoon) on Nov 1, 2019 at 8:13am PDTएम्बर मून ने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था और इस ब्रांड के अंदर उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। इस ब्रांड में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से इन्हें WWE ने मेन रोस्टर में बुला लिया था और अब यह वर्तमान में स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है।2018 के नवंबर महीने में इन्होंने अपने साथी रेसलर मैथ्यू पामर से शादी कर ली थी। मैथ्यू पामर ने इन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट में एक मैच के खत्म होने बाद रिंग में शादी के लिए प्रपोज किया था और इस प्रपोज को एम्बर मून ने स्वीकार कर लिया था।ये भी पढ़ें-WWE के पूर्व चैंपियन ने की 'शील्ड' भाइयों की नकलWWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और एरियल मनरो View this post on Instagram Thank you all for my birthday wishes and love! This was the best birthday I've ever had. Thank you to my wonderful husband @cedricalexander1 for planning and executing a perfect day for me. I love you dearly. . And a big special thanks to my best friends @clara_sinclare & @mrgentlemanjack for my party yesterday. It was quite a surprise and I'll cherish every moment of it. You're both amazing friends! . #DirtyThirty #PrimeTimeBaby #ILoveMyFamily A post shared by Big Swole (@dabigswole) on Jul 12, 2019 at 6:33am PDTसेड्रिक एलेक्ज़ेंडर (Cedric Alexander) वर्तमान समय में रॉ ब्रांड के अंदर रिकोशे के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ रहे है और इन दोनों रेसलर्स की टीम को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इस वजह से शायद आने वाले समय में यह टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं। इन्होंने एरियल मनरो के साथ 2018 के अंत में शादी कर ली थी और इनकी पत्नी वर्तमान में AEW में काम कर रही हैं।यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में 10 सबसे छोटे WWE चैंपियनशिप रन