WWE के पास वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग बिजनेस के सबसे बेहतरीन रेसलर्स है। इन रेसलर्स में से कुछ रेसलर्स को ही बड़ा पुश देना मुमकिन है और इस वजह से बहुत से रेसलर्स को अपने रेसलिंग करियर में बड़े मौके नहीं मिल पाते हैं। विंस मैकमैहन की कंपनी किसी सुपरस्टार को रिलीज तब करती है जब उनके पास उस सुपरस्टार के लिए कोई स्टोरीलाइन नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जो वर्तमान समय में भी WWE का हिस्सा है।
5- WWE सुपरस्टार बो डैलास
बो डैलास ने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। इस ब्रांड में काम करते हुए उन्होंने 2013 में NXT चैंपियनशिप नाम की थी। NXT में बेहतरीन प्रदर्शन करने की वजह से इन्हें मेन रोस्टर में बुला लिया गया लेकिन इन्हें मेन रोस्टर में बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। बो डैलास और कर्टिस एक्सल की टैग टीम ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से ली गईं 10 दुर्लभ तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिए
कोरोना वायरस महामारी की वजह से WWE पिछले कुछ महीनों से अपने टीवी शो और पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है। इस महामारी की वजह से कंपनी को बहुत नुकसान हो रहा है और इस वजह से विंस की कंपनी ने इस साल अप्रैल महीने में बहुत से रेसलर्स को रिलीज किया है। इन रेसलर्स की लिस्ट में बो डैलास के टैग टीम पार्टनर कर्टिस एक्सल का नाम भी शामिल है। बो डैलास को अभी तक कंपनी से रिलीज नहीं किया गया है और यह काफी महीनों से टीवी पर भी दिखाई नही दे रहे हैं।
4- ईव टोरेस
ईव टोरेस ने 2013 में WWE छोड़ दी थी और इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में डीवाज़ चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। इस समय भी यह विंस मैकमैहन की कंपनी का हिस्सा हैं। वर्तमान समय में टोरेस परफॉर्मेंस सेंटर में नियमित रूप से विमेंस को सेल्फ डिफेंस सिखाती हैं। ईव टोरेस की अब उम्र 35 वर्ष है और उनकी रिंग में वापसी की कोई योजना नहीं है।
ये भी पढ़ें:: WWE में हुए 5 ड्रीम मैच जो उम्मीद से बेहतर साबित हुए