शादी एक इंसान के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और WWE सुपरस्टार्स भी इसे अलग नहीं है। एक इंसान को जीवन में लाइफ पार्टनर की जरूरत होती है भले ही वह शादी न करें लेकिन एक पार्टनर के बिना जीवना बीताना काफी मुश्किल होता है। WWE में काम करने वाले सुपरस्टार्स भले ही कितने व्यस्त हो लेकिन वह अपने निजी जीवन के लिए समय निकाल ही लेते हैं।ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुईWWE में एक सुपरस्टार को पूरे साल गो-होम-शो और पीपीवी के लिए ट्रैवल करना पड़ता है लेकिन इतने बिजी शेड्यूल में वह शादी के लिए समय निकाल ही लेते हैं। कंपनी में शामिल कई सुपरस्टार्स खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं।हालांकि WWE में काम कर रहे कुछ सुपरस्टार्स अभी भी या तो सिंगल हैं या फिर किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। आने वाले कुछ महीनों या साल में हमें यह सुपरस्टार्स शादी के बंधन में बंधते हुए देखने को मिल सकते हैं।फिलहाल हम बात करेंगे मौजूदा समय से उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की।5. WWE सुपरस्टार डैना ब्रूक View this post on Instagram 💪🏼Issa vibe #flexfriday - Know you are capable to do anything you put your mind & body to.. Flex on ur goals knowing you can, you will, & you want too! Post up on ig story if you agree and tag me :) 💪🏼 #flexappeal #danabrooke #flexonem #flex #friday #fitness #fitchick #wwe #smackdown A post shared by ashasebera Dana Brooke WWE (@ashasebera_danabrooke) on May 22, 2020 at 5:57am PDTWWE में विमेंस डिवीजन में डैना ब्रूक का नाम काफी पॉपुलर है। डैना भले ही रिंग में धमाकेदार मुकाबले न दे पाती हो लेकिन वह बाकी सुपरस्टार्स की तरह सुर्खियां बटोरने में जरूर कामयाब रहती हैं। 31 साल की डैना ब्रूक ने अभी तक शादी नहीं की है। डैना ब्रूक के साथ 2017 में एक बुरा हादसा तब हुआ जब उनके बॉयफ्रेंड का निधन हो गया। उस समय उनके बॉयफ्रेंड की उम्र केवल 26 साल थी। इस हादसे से डैना को काफी सदमा लगा था।डैना ने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि उनके बॉयफ्रेंड की मौत की बाद वह बिल्कुल अकेली और परेशान हो गई था लेकिन WWE ने उनके करियर को और उन्हें बचा लिया। WWE अगर डैना को लंबे समय तक कंपनी का हिस्सा बनाना चाहती है तो उसके लिए कंपनी को डैना की जबरदस्त बुकिंग करनी होगी। View this post on Instagram 😏 The look you give CDC ... when.....1. They are closing gyms 2. There is no @ubereats 3. Malls are shut down ...!!! Always find a way around it! 😏 #nothingwillkeepmedown #thatlook #looklike #nothappening #keepitmoving #wwe #flexappeal A post shared by ashasebera Dana Brooke WWE (@ashasebera_danabrooke) on Mar 16, 2020 at 7:29am PDTये भी पढ़ें: 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई