WWE में हर एक सुपरस्टार लड़ना चाहता है और कंपनी की टॉप टाइटल्स पर कब्जा करना चाहता है। सारे रेसलर्स का सपना होता है कि वो किसी बड़ी कंपनी में जाकर चैंपियन बने और लंबे समय तक टाइटल को अपने पास रखें। इस कार्य में कुछ सुपरस्टार्स सफल हो जाते हैं।
इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें किसी बड़े कारण की वजह से WWE की मुख्य चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा। सुपरस्टार्स कभी नहीं चाहेंगे कि वो मैच लड़े बिना टाइटल गंवाए लेकिन कभी-कभी ऐसे मौके आ जाते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें किसी बड़े कारण की वजह से टाइटल को छोड़ना पड़ा।
#5 WWE स्टार बैकी लिंच
बैकी लिंच ने हाल ही में अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप को छोड़ा। उन्होंने रेसलमेनिया 35 में टाइटल को जीता था और लगभग एक साल से भी ज्यादा समय तक बेल्ट उनके पास रही। खैर, रॉ के अंतिम एपिसोड में उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंट है और इस वजह से उन्हें WWE से कुछ समय के लिए दूरी बनानी होगी।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए
#4 सैमी जेन
सैमी जेन ने एक्सट्रीम रूल्स में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पर कब्जा किया था और रेसलमेनिया में भी उन्होंने टाइटल को डिफेंड किया था। खैर, कोरोना वायरस के चलते उन्हें रिंग में लड़ने में दिक्कत हो रही थी। इस वजह से वो टेलीविजन से दूर थे। IC टाइटल का स्मैकडाउन में न होना काफी निराशाजनक चीज़ थी, WWE ने इस बड़े कारण से सैमी से बेल्ट ले ली। अब चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया